➠ वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
NEWS PORTAL : 23/285 NIC CODE : 63910
BIG BREAKING NEWS
जयपुर से खबर
विश्वकर्मा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
विश्वकर्मा SHO मांगीलाल बिश्नोई को मिली सफलता, करीब 5 करोड़ रुपयों की नशीली दवाई पुलिस ने पकड़ी, नशीली दवाओं के कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने नशीली दवाओं से भरा टेंपो किया बरामद,आरोपी मोहम्मद ताहिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना बिल और बिना लाइसेंस के आरोपी कर रहा था सप्लाई, पकड़ी गई दवाओं की कीमत बताई जा रही करीब 5 करोड़, 25 लाख नशीली गोलियां।
__________________________________________________
दिल्ली से खबर
दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, कहा-'1 जून से लॉकडाउन में छूट संभव', 'केस घटने पर 31 मई को करेंगे अनलॉक', 'वैक्सीन से ही तीसरी लहर से बच सकते है', 'तीसरी लहर से पहले की तैयारी', 'वैक्सीन के लिए हम कुछ भी करेंगे'।
__________________________________________________
जयपुर से खबर
राजस्थान की गांव की सरकार को केंद्र की राहत
15वें वित्त आयोग की बकाया राशि जारी, केंद्र सरकार ने 966 करोड़ रूपए जारी किए, जून महीने का एडवांस 570 करोड़ भी जारी, सरपंच संघ प्रवक्ता जयराम पलसानिया ने जताया आभार,नरेन्द्र मोदी का आभार जताया, राज्य सरकार से सरपंच संघ की मांग, डेढ़ साल का बकाया 4 हजार करोड़ जारी करे।
__________________________________________________
श्रीगंगानगर से खबर
ब्लैक फंगस पीड़ित बुजुर्ग महिला मंजीत कौर की मौत
कोरोना से जंग जीतने के बाद ब्लैक फंगस से हार गई मंजीत कौर, आज इलाज के दौरान मंजीत कौर ने ली आखिरी सांस,अभिनेता सोनू सूद ने भिजवाई थी मंजीत कौर को मदद,मुंबई से भिजवाए थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन।
__________________________________________________
राजस्थान में टिड्डी का खतरा
टिड्डी दल की आहट, खतरे को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट
राजस्थान में टिड्डियों के हमले के खतरे को देखते हुए जैसलमेर जिले को अलर्ट कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने 17 मई को कहा कि मई में दक्षिण-पश्चिम ईरान में कुछ टिड्डियों के बैंड बनने की संभावना है, जहां से वे पूर्व में पाकिस्तान की ओर बढ़ सकते हैं। पाकिस्तान होते हुए ये टिड्डी दल भारत के सीमावर्ती जिले में दाखिल हो सकते है.
एफएओ से मिली सूचना के बाद सीमावर्ती जिले को टिड्डियों के हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिड्डी नियंत्रण विभाग सहित अधिकारियों को इसे खदेड़ने की रणनीति की योजना बनाने, समन्वय करने और इससे निपटने का निर्देश दिया गया है. रेगिस्तानी टिड्डी दुनिया का सबसे विनाशकारी प्रवासी कीट हैं जो फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाते हैं. एडवाइजरी के बाद, जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने टिड्डी नियंत्रण अभियान में लगे सभी अधिकारियों को नियंत्रण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
__________________________________________________
बाड़मेर से खबर
बीती रात मांगता के पास कार व ट्रक भिड़न्त मामला
पुलिस ने तीसरे शव की करवाई शिनाख्त,
मृतक मोती सिंह था बालेरा गांव निवासी,
पुलिस ने तीनों शवो का पोस्टमार्टम करवाकर सौपे परिजनों को,
हादसे में कार सवार 3 व्यक्तियों की हुई थी मौत,
वही 3 अन्य गम्भीर घायलो का इलाज जारी
__________________________________________________
आबुरोङ से गैंग को गिरफ्तार
आबूरोड़ क्षैत्र में दहशत का प्रर्याय बनी गैंग का मुखिया अवैध हथियार के साथ ओर तीन साथी अभियुक्त गिरफ्तार
सिरोही व पड़ौसी राज्य गुजरात में चोरी, नकबजनी, लूट की 26 वारदातों का खुलासा
सिरोही 23 मई। जिले की रीको व सदर थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में लूट व चोरी की घटना में आतंक का पर्याय बने गैंग के सरगना व उसके तीन साथियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। अब तक गैंग के 8 जनों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार सभी आरोपित थाना रीको व सदर क्षेत्र के रहने वाले है।
एसपी हिम्मत अभिलाष ने बताया कि 2 मई को दो बाईक पर आये 8 बदमाशो ने सियावा बस स्टैंड स्थित एक ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया और पैसे नही मिलने पर पत्थरबाजी की। उसके बाद रात को थाना आबूरोड सदर क्षेत्र में फारेस्ट चौकी देलदर पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनकी बाईक लूटकर ले गये। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी आबूपर्वत प्रवीण कुमार के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रीको राण सिंह थानाधिकारी सदर देवी सिंहके नेतृत्व में टीमें गठित की गई।
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने 13 मई को चार अभियुक्त बसंत कुमार गरासिया (21), प्रभूराम गरासिया (21), मानाराम गरासिया (20) तथा नाथू उर्फ नाथिया गरासिया (22) को चोरी की 05 बाईक के साथ हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ के बाद शनिवार को गैंग के मुखिया गोवा राम पुत्र भुता राम गरासिया को देशी रिवाल्वर व तीन अन्य रमेश कुमार पुत्र लसमा राम गरासिया (29), दिनेश कुमार पुत्र सिंगाराम गरासिया (20) तथा धर्माराम पुत्र सोमाराम गरासिया (21) को धर दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर थाना आबूरोड़ रीको, शहर, सदर, अम्बाजी तथा अमीरगढ गुजरात थाना हल्का क्षैत्रों में करीब 26 लूट व चोरी की वारदातें करना स्वीकार की हैं। __________________________________________________
मध्यप्रदेश से खबर
मध्यप्रदेश में भी बच्चों पर बढ़ा कोरोना का ख़तरा,सागर ज़िले में 1 महीने में 302 बच्चे संक्रमित हुए,इलाज के दौरान 4 बच्चों की हो चुकी है मौत।
__________________________________________________
__________________________________________________
किसान आंदोलन से बङी खबर
दिल्ली की सीमाओं पर सख़्त की गई सुरक्षा,किसानों को भीड़ नहीं जुटाने दिया जाएगा: सूत्र,सिंघु, ग़ाज़ीपुर, टिकरी पर और फ़ोर्स तैनात होगी,आस-पास के राज्यों से आ रहे हैं हज़ारों किसान,26 मई को 'ब्लैक डे' मनाने का बनाया है प्लान।
__________________________________________________
जोधपुर से खबर
सेंट्रल जेल में बंदियों को लगाई वैक्सीन,18 से अधिक आयु के बंदियों को वैक्सीन की पहली डोज,करीब 2 सौ से अधिक बंदियों को लगी वैक्सीन,जेल प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद।
__________________________________________________
जोधपुर से खबर
नागालैंड की ब्यूटिशियन ने जोधपुर में की आत्महत्या
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में करती थी काम, कुछ दिन पहले ही नए घर में हुई थी शिफ्ट, युवती बताई जा रही शादीशुदा, युवती का प्रेम संबंध भी हो रहा उजागर,मोबाइल कॉल डिटेल से मिली पुलिस को कुछ अहम जानकारी,एसीपी नूर मोहम्मद ने की पुष्टि,कहा कुछ देर बाद होगा पोस्टमार्टम,कब्रिस्तान में किया जाएगा अंतिम संस्कार,क्रिश्चियन सोसायटी के उपाध्यक्ष अश्विनी दास के देखरेख में होगा अंतिम संस्कार।
__________________________________________________
राजस्थान से बड़ी खबर
राजस्थान सरकार का ऐलान, ब्लैक फंगस का इलाज होगा फ्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि ब्लैक फंगस से पीङित लोगो का इलाज निशुल्क किया जायेगा ।
_________________________________________________
राजस्थान में लॉकडाऊन का ऐलान
24 से 8 जून तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन की गाइडलाइंस से संबंधित मुख्यमंत्री का प्रेस रिलीज़
___________________________________________________
8 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।
___________________________________________________
__________________________________
मौसम खबर
किसान हित में खबर
_________________________________________________













0 تعليقات