BUG NEWS : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी इको कार ।

     ➠           वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

NEWS PORTAL  : 23/284           NIC CODE : 63910

       BIG BREAKING NEWS 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

             रविवार, 23 मई 2021 के मुख्य समाचार


🔸दुबई में इमरजेंसी की स्थिति में उतरा भारतीय विमान, मैरीकॉम समेत 31 सदस्य थे सवार

🔸कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली के युवा डॉक्टर के परिवार को CM अरविंद केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक

🔸कोरोना काल में भी भारत 'सबसे तेजी से उभरती हुई ताकत', अमेरिकी एक्सपर्ट ने गिनाए कारण

🔸कमलनाथ के 'इंडियन वेरिएंट' बयान पर भाजपा का पलटवार, देश का अपमान कर रही कांग्रेस

🔸पेट तक पहुंचा 'ब्लैक फंगस', गंगाराम अस्पताल के दो मरीजों में मिला

🔸भारत में मिले वैरिएंट पर ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की एक डोज नाकाफी: रिसर्च

🔸ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार मर्डर केस में अरेस्‍ट: रिपोर्ट

🔸बिहार में महामारी घोषित हुई ब्लैक फंगस, राज्य में अब तक मिले 167 मरीज

🔸महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 682 और लोगों की मौत, 26,133 नए मामले

🔸यूपी में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, अब 31 मई तक रहेंगी पाबंदियां

🔸'ताउते' के बाद अब 'यास' से खतरा, नौसेना ने तैनात किए चार युद्ध पोत

🔸वर्कप्लेस पर परिजनों का भी करवा सकेंगे टीकाकरण, केंद्र ने दी अनुमति

🔸कोरोना से जंग: संक्रमण दर 12.5 फीसदी से नीचे, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मौत में कमी नहीं

🔸सोनिया गांधी का पीएम मोदी को पत्र, कहा- ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाए

🔸केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को कहा, तुरंत हटाएं कोरोना के भारतीय वैरिएंट वाले पोस्ट

🔸अमरिंदर सिंह के संकेतों से भन्नाए नवजोत सिंह सिद्धू, AAP में शामिल होने की अटकल पर कहा- साबित करो

🔸एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने पर जश्न नहीं मनाएगी BJP, सिर्फ सेवा कार्य मनाएंगे कार्यकर्ता

🔸फिर फरिश्ता बने सोनू सूद:फ्लाइट से जोधपुर भेजे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, जरा सी देरी पर हो सकती थी अनहोनी

🔸12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर हो सकता है फैसला, सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग करेंगे निशंक

🔸कोरोना को हराने वालों के लिए अच्छी खबर:रिपोर्ट में दावा- संक्रमण से ठीक होने वाले 96% मरीजों में एक साल बाद भी मौजूद रही एंटीबॉडी

🔸ब्लैक फंगस पर डॉक्टर की सलाह:इन्फेक्शन मुंह या नाक में हो तो इंजेक्शन की जरूरत नहीं, उसका इलाज एंटी फंगल दवा से ही हो सकता है

🔸पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए गिरफ्तार

🔸आप नेताओं ने पीएम मोदी से की अपील, किसान नेताओं के साथ शुरू करें बातचीत

🔸यूपी के नवनिर्वाचित प्रधानों व पंचायत सदस्यों का 25 व 26 मई को होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण

🔸दो अलग-अलग वैक्सीन का टीका लगाना संभव, पर गहन शोध की जरूरत: नीति आयोग

🔸उदयपुर में आरएनटी-गीतांजलि में होगा ब्लैक फंगस का ईलाज

🔸व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस जितना खतरनाक नहीं, एलएनजेपी हॉस्पिटल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने कहा

🔹इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना से ठीक हुए कृष्णा, जल्द टीम से जुड़ेंगे
___________________________________________________

जयपुर से खबर

ब्लैक फ़ंगस के नाम पर ऑनलाइन ठगी
उपचार के लिए मरीज़ को थी इंजेक्शन की ज़रूरत,ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालने पर परिवादी के पास आया फ़ोन,95 हज़ार रुपये भेजने पर दवा भेजने का दिया झाँसा, लेकिन परिवादी से रुपये लेकर फ़ोन को कर लिया बंद,अजमेर निवासी सरीश बेरी ने दर्ज करवाया मुक़दमा,मानसरोवर पुलिस कर रही है मामले में जांच
___________________________________________________

बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा

बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ राजस्थान के चिकित्सकों ने खोला मोर्चा
राजस्थान फ़ार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ ईश मुन्जाल का बयान, "न तो बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सक है, न ही फार्मासिस्ट, उनके पास तो आयुर्वेद की भी कोई सर्टिफ़ाइड डिग्री नहीं है,वह आम जनता मे भ्रम पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
___________________________________________________

टोंक से खबर

अलीगढ़ थाने में ACB का ट्रैप मामला
आरोपी रीडर मीठालाल को किया सस्पेंड, थानाधिकारी गोविन्द सिंह को भी किया सस्पेंड, SP ओमप्रकाश ने किए आदेश जारी।
___________________________________________________

ब्लैक फंगस पीङित से खबर

"ब्लैक फंगस" पीड़ित मरीजों के लिए खबर
केंद्र ने बीमारी में उपयोगी इंजेक्शन का राज्यों को किया आवंटन, राजस्थान को 1780 लाइपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का आवंटन, पूरे देश भर में 8848 मरीजों के लिए जारी किए गए 23680 इंजेक्शन।
___________________________________________________

गुरुग्राम( हरियाणा) से खबर

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी का हुआ निधन 

पूर्व राज्य सभा सांसद शान्ति पहाड़िया का भी हुआ निधन

गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस

20 मई को पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का हुआ था निधन
___________________________________________________

बाड़मेर से खबर

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी इको कार,
हादसे में इको कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत,3 गम्भीर घायल,
गुजरात की तरफ से बाड़मेर आ रही थी इको कार,
इको कार सवार चोहटन निवासी किस्तूराराम,डिसा निवासी मितेश एव एक अन्य की हुई मौत,
गम्भीर घायलो का राजकीय अस्पताल में चल रहा इलाज,
देर रात धोरीमना थाना क्षेत्र के मांगता गांव के पास हुआ हादसा
___________________________________________________

दिल्ली से खबर

पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार
हत्या के केस में सुशील कुमार की गिरफ्तारी,सुशील के साथी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,सुशील कुमार पर था 1 लाख रुपए का इनाम,सुशील के साथी अजय कुमार पर था 50 हजार रुपए का इनाम,स्पेशल सेल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।
___________________________________________________

बाप से खबर

24 मई Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए... *Covishield*
1. PHC Chakhu 
2. PHC kanasar
3. Chc Kelansar
4. Phc kk sid 
(45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)

 *Covaxin*

 1. CHC Bap
(Girls school, बस स्टैंड के पास, बाप )
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम  जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन पुरे हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)
___________________________________________________

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार






___________________________________________________

जयपुर से खबर

आईएएस नवीन जैन कोरोना पॉजिटिव, जैन ने खुद को किया होम आइसोलेट, डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेट हैं जैन।
___________________________________________________

कोटा से खबर

ब्रेन में पहुंच गया ब्लैक फंगस
मरीज को कोटा से कर दिया जयपुर रैफर, लेकिन जयपुर में भी नहीं मिल पाया उपचार, जयपुर से वापस डिस्चार्ज होकर भेज दिया गया घर, हाड़ौती के खानपुर कस्बे का निवासी बताया जा रहा यह मरीज।
___________________________________________________

जयपुर से खबर

12वीं की परीक्षाओं को लेकर बैठक, कोरोना काल में होगी 12वीं की परीक्षा: सूत्र
___________________________________________________

8 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।

___________________________________________________


__________________________________

                    मौसम खबर

निचे दिये गये विडियों में 8 दिनों का मॉनसून पूर्वानुमान दिखाया गया हैं जिन्हे रडार के माध्यम से फुटेज ली गई हैं देश के किन - किन भागो धूलभरी आंधी चलेगी तथा किन - किन भागों में बारीष की सम्भावना हैं ।
बंगाल की खाङी से एक ओर भारत के लिये हानि पहुंचाने चक्रवाती तुफान याश बन गया हैं जो 24 मई को बंगाल के तट से टकरायेगा । आगे बढता हुआ  बंगाल, झारखण्ड, बिहार व उतरप्रदेश के पश्चिमी उतरी भागो तक दिनांक 30 मई तक पहुंच जायेगा ।

नोट : राजस्थान के पश्चिमी के कुछ जिलो में 22 व 23 मई को बारीष होने का अनुमान हैं जोधपुर, बिकानेर, फलोदी, बाप में 22 से 23 मई को बारीष की सम्भावना हैं ।
___________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


___________________________________________________

إرسال تعليق

0 تعليقات