Episode : 20/277 Date : 20/05/2021
Kisan Mitra India
News Portal Website Media
नमस्कार , वेबसाईट न्यूज पोर्टल का किसान मित्र इण्डिया एवम् YOUTUBE पर किसान मित्र इण्डिया का रजिस्ट्रेशन नम्बर निचे दर्शाया गया हैं इस वेबसाईट पर राज्यों, देश व दुनिया की खबरों को दर्शाया जायेगा तथा यूट्यूब पर किसान मित्र इण्डिया पर देश के हरेक कोने से समाचारों को दर्शाया व दिखाया जावेगा ।
गुगल पर वेबसाईट न्यूज पोर्टल मीडिया के किसान मित्र इण्डिया हेतु कार्य करने के इच्छुक व अनुभव के अनुसार काम पर रखा जायेगा तथा काम करने का मौका मिलेगा । इस वेबसाईट पर कार्य करने वाले देश विरोधी कार्य सक्त मना हैं । देश हित के लिये व भ्रष्टाचार खत्म करने व सच खबरे दिखाई जायेगी । इस वेबसाईट से जन हानि, मान हानि, देश को नुकसान कद्दापी सहन नही किया जायेगा । आईडी कार्ड का उपयोग निजी हित में लेने पर, इस तरह के कृत्य करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा ।
MSME से रजिस्ट्रेड UDYAM-RJ-22-0001790
सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजिकृत
___________________________________________________
नाम पद रजिस्ट्रेशन आईडी
1. सियाराम विश्नोई मीडिया रिपोर्टर RJ-22/0001790/2021/011
1. सियाराम विश्नोई मीडिया रिपोर्टर 0001790/2021/011
वैधता : 12/2022
Identity Card front Side :
Identity Card Back Side :
New identity card update. Valid till : 2022
identity card serial : 0001790/2021/xxxx
2.
3.
4.
5.
________________________________________________
Note : पहचान पत्र को केवल समाचार हेतु मान्य रहेगा ।
: पत्रकार या रिपोर्टर की पहचान हेतु जारी किया गया
पहचान पत्र समाचार कवरेज में सुविधा रहेगी ।
: पहचान पत्र की वैधता तक ही मान्य रहेगा ।
: पहचान पत्र - जारी किया गया जिस रिपोर्टर या
पत्रकार के अलावा मान्य नही रहेगा
( Only Card Holder )
: पत्रकार या रिपोर्टर की पहचान हेतु समाचार कवरेज
के समय उपयोगी रहेगा तथा सरकार या प्रसासन
के लिये पहचान करने व समाचार कवरेज करने
मदद मिलेगी ।
: वेबसाईट व चैनल की पंज्कृत संख्या को पहचान
पत्र पर दर्शाया रहेगा जिसे सुक्ष्म, लघु व मध्यम
उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजिकृत हैं ।
: पहचान पत्र का गलत तरिकों से उपयोग किया पाया
जाने पर पहचान पत्र की वैधता निरस्त कर दी
जायेगी । पत्रकार या रिपोर्टर अपने नीजि स्वार्थ हेतु
काम में लेकर नियम विरुध कार्य करने पर "अब
तक राजस्थान " पहचान पत्र धारक पर कानूनी
कार्रवाही कर सकता हैं तथा किसी प्रकार की मदद
नही करेगा ।
_________________________________________________
0 تعليقات