BIG NEWS : पानी के इंजेक्शन से हुई महिला की मौत से जुड़ी खबर,

Episode : 20/278            20 मई 2021 के मुख्य समाचार

          BIG BREAKING NEWS

                 देश, दुनियां से मुख्य समाचार

🔸झारखंड में ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर नदी में लुढ़का, 84 यात्री बाल-बाल बचे

🔸तेजी से टीकाकरण नहीं किया गया, तो आशंका है कोरोना की तीसरी लहर की : वैज्ञानिक

🔸चक्रवात ताउते का कहर, पी 305 से अब तक कुल 186 लोगों को बचाया, 26 की मौत

🔸ताउते के बाद अब बंगाल, ओडिशा में चक्रवात 'यास' के पहुंचने का अनुमान

🔸ONGC के पोतों के समुद्र में फंसने की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति, 1 महीने के अंदर सौपेंगी रिपोर्ट

🔸पूर्व NSG प्रमुख JK दत्त का निधन, मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का किया था नेतृत्व

🔸ब्लैक फंगस बना नई मुसीबत, महाराष्ट्र में अब तक 90 मरीजों ने तोड़ा दम

🔸किसानों को DAP खाद के लिए नहीं चुकानी होगी ज्यादा कीमत, सरकार ने सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ाई

🔸थमा करोना का कहर: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1350 मामले, 57 लोगों की मौत

🔸Delhi Corona Cases: सुधर रहे हालात, 46 द‍िन बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले 4000 से कम

🔸चक्रवाती तू्फान ताउते: PM मोदी के हवाई सर्वेक्षण पर राकांपा-शिवसेना ने उठाये सवाल, पूछा- महाराष्ट्र कब आ रहे हो

🔸गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते ने मचाई तबाही, तत्काल राहत के PM मोदी ने दिया 1000 करोड़ का राहत पैकेज

🔸भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट

🔸‘टूलकिट' पर विवाद बढ़ा, कांग्रेस बोली- नड्डा, पात्रा और स्मृति ईरानी को जाना पड़ सकता है जेल

🔸 राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी, आदेश जारी

🔸 WhatsApp पर केंद्र सख्त, कहा- 7 दिन में वापिस लो प्राइवेसी पॉलिसी, वर्ना होगी कार्रवाई

🔸आज भी जेल में ही कटेगी ममता बनर्जी के मंत्रियों की रात, नहीं मिली बेल

🔸अब लोग घर बैठे खुद ही कर सकेंगे कोरोना की जांच, होम टेस्टिंग किट को ICMR की मंजूरी

🔸इसराइल-फ़लस्तीनी संकट के बीच लेबनान के विदेश मंत्री का इस्तीफ़ा

🔸भूकंप से नेपाल में तबाही, दर्जनों घर हुए जमींदोज, असम के साथ जम्मू में महसूस किए गए झटके

🔸कोरोना से रिकवरी के तीन महीने बाद ही लगेगी वैक्सीन, नई गाइडलाइंस

🔸सिंघु बॉर्डर के पास प्रदर्शन में शामिल दो किसानों की मौत, एक मिला कोरोना से संक्रमित

🔸अमेरिकी सेना भी नहीं ले सकती एलियंस से टक्कर! UFO पर ओबामा का बड़ा दावा

🔸'दिसंबर तक देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का होगा टीकाकरण'

🔸गाजा युद्ध : और बदतर हुए हालात, गाजा में एकमात्र कोरोना परीक्षण लैब तबाह, हजारों का पलायन

🔸जम्मू-कश्मीर : देविका नदी में आई बाढ़, बह गईं चिताएं, लोगों ने भाग कर बचाई जान

🔸मई में पहली बार दिल्ली में 'सर्दी'! श्रीनगर और धर्मशाला से भी कम रहा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

🔹नहीं दिखेगी भारत-पाक की भिड़ंत, श्रीलंका में होने वाला एशिया कप रद्द

🔹19 महिलाओं को अनुबंध, टॉप ग्रेड के खिलाड़ियों को पुरुषों से 6.5 करोड़ कम मिलेंगे

🔹IPL फिर शुरू कराने की तैयारी में BCCI, इंग्लैंड में हो सकते हैं बचे हुए 31 मैच

___________________________________________________

बीकानेर से खबर

SOG की बड़ी कार्रवाई

 एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई

 Remdesivir की कालाबाजारी मामले में

3 दवा विक्रेता गिरफ्तार 

विनय अग्रवाल, अनुज और प्रदीप अग्रवाल को किया गिरफ्तार

SOG एएसपी दिव्या मित्तल ने दिया कार्रवाई को अंजाम |

___________________________________________________

जयपुर से खबर

राजस्थान के पहले दलित सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कई दिनों से कोविड का उपचार चल रहा था, सीएम अशोक गहलोत ने निधन पर जताया शोक,देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है- गहलोत, 

प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक,आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज,

1980 से जुलाई 1981 तक 11 महीने राजस्थान के सीएम रहे थे,

1957 में सबसे कम उम्र में सांसद बनने का अवसर मिला था,सीएम बनने से पहले 1965 में जगन्नाथ पहाड़िया राज्यसभा से सांसद चुने गए थे, 2009 से 2014 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे थे।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

पूर्व सीएम JagannathPahadia का निधन

दिल्ली के पार्क अस्पताल में ली अंतिम सांस,लोदी रोड स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार होगा,कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार,उनकी पत्नी शांति पहाड़िया भी गंभीर बीमार,वो भी दिल्ली के पार्क अस्पताल में भर्ती।

मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा व बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर संवेदना

___________________________________________________

श्री पहाड़िया का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है- मुख्यमंत्री 

जयपुर से खबर

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा व बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है। श्री पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक देश की सेवा की। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे। उनका सदैव मेरे प्रति स्नेह बना रहा। उनका सरल व्यक्तित्व एवं सहज व्यवहार मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्पद रहा है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है। 

श्री गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

___________________________________________________

📺 रेडियो दुनिया से खबरें  📺

रेडियो से खबर । दुनिया में आज देखिए भारत की स्वास्थ्य  प्रणाली में कहां है गड़बड़ी, कहां पर है सुधार की जरूरत। भारत में कोरोना टीकाकरण के लिए नये दिशा निर्देश। देखेंगे फलस्तीन और इसराइल के बीच संघर्ष की ताज़ा स्थिति। खबरें ओर भी देखिए बीबीसी दुनिया

___________________________________________________

कोटा से खबर

पानी के इंजेक्शन से हुई महिला की मौत से जुड़ी खबर

मामले में कोटा हार्ट अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू, CMHO और ADM सिटी ने शुरू की जांच, रेमडेसिवीर इंजेक्शन के खाली वायल खोलेंगे राज, कोविड प्रोटोकॉल में CMHO ने मानी कोटा हार्ट अस्पताल की गलती,पुलिस ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ मनोज की मंगवाई कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग से उजागर हो सकते हैं कुछ और मौत के सौदागरों के नाम, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था अस्पताल स्टाफ, ऐसे में बढ़ सकती है कोटा हार्ट अस्पताल की मुसीबतें।

___________________________________________________

बारां से खबर

बारां-बारां में DST हुई बन्द, बारां जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल ने किया बन्द, DST मे शामिल 1 एएसआई व 2 हैड कांस्टेबल की भूमिका थी संदिग्ध, पूर्व जिला पुलिस अधिक्षक के समय करते थे अवैध वसूली, मामले की गम्भीरता को लेते हुये बारां जिला पुलिस अधीक्षक ने किया बन्द

___________________________________________________

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से खबरें 




___________________________________________________

तौकटे चक्रवाती तुफान की लाईव अपडेट


वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

____________________________________________________

إرسال تعليق

0 تعليقات