BIG NEWS @बाप से नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार । नाबालिग के मोबाइल में मिले कई कुख्यात के फोटोग्राफ्स ।

 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

➠           वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

NEWS PORTAL  : 26/289            NIC CODE : 63910

          BIG BREAKING NEWS 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

                  👉 देश राज्यों से बड़ी खबरें 👈             ===================================

*1* बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,95,685 नए केस,14 अप्रैल के बाद यानी 40 दिनों बाद राहत की सांस,मृत्यु दर भी हुई कम. 4 हजार से नीचे पहुंचा आंकड़ा

*2* देश में कोविड-19 के नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.54 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

*3* PNB Scam: एंटीगुआ से लापता होकर मेहुल चोकसी के क्यूबा जाने की संभावना, जांच में जुटी पुलिस

*4* किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर प्रदर्शन के लिए तैयारियां जोरों पर, नवजोत सिंह सिद्धू ने आंदोलन के समर्थन में घर पर लगाया काला झंडा

*5* टूलकिट मामला: कांग्रेस के दो नेताओं को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, राहुल बोले- सत्य डरता नहीं

*6* बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- देश के हालात गंभीर, मोदी सरकार को दी एक सलाह और भाजपा सरकारों को चुनौती भी

*7* देश में इंटरनेट मीडिया कंपनियों के बंद होने की खबरों के बीच फेसबुक का बड़ा बयान, कहा- मानेंगे नियम

*8* हत्यारोपित ओलंपियन सुशील कुमार को रेलवे ने भी किया निलंबित, सीपीआरओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

*9* महामारी के दौरान गरीबों को राशन उपलब्ध कराने पर नीति को जल्द अंतिम रूप दें : अदालत

*10* डॉक्टर लेले ने साधा बाबा रामदेव पर निशाना, बोले- 25 सवालों का दस्तावेजों के साथ भेजूंगा जवाब, FIR की तैयारी,डॉक्टर लेले का कहना है कि डॉक्टर दो वर्ष से काम कर रहे हैं और बाबा रामदेव उनके ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं।

*11* महाराष्ट्र के 18 जिलों में नहीं हो सकेंगे होम आइसोलेट, जाना होगा क्वार्ंटीन सेंटर,अब नए कोविड मरीजों कोविड केयर सेंटर में रहना होगा। होम आइसोलेशन की सुविधा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है

*12* जान भी जहान भी, महाराष्ट्र में 1 जून से लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील, कल मंत्रीमंडल की मिटिंग लिया जा सकता है फैसला

*13* पीएम केयर्स फंड की ओर से मराठवाड़ा को मिले 150 में से 113 वेंटिलेटर खराब, हाई कोर्ट ने कहा- गंभीर मामला, केंद्र से मांगा जवाब

*14* कांग्रेस की मांग- मौजूदा चुनौती का सामना करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की पहल करें प्रधानमंत्री

*15* चुनाव हिंसा : पश्चिम बंगाल से पलायन रोकने की याचिका पर SC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब.

*16* छत्तीसगढ़ में राहत, आठ फीसदी से कम संक्रमण दर वाले जिलों में लॉकडाउन में छूट

*17* चक्रवाती तूफान यास का असर शुरू,ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश,180 की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना

*18* मामुली घट-बढ़ के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स लाल रंग तो निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ


========================================

18 से 44 का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेसन आर्डर 


_________________________________________________

बाड़मेर कोरोना अपडेट

बाड़मेर के किये सुखद खबर कोरोना का आंकड़ा 2 अंकों में पहुचा

बाड़मेर में आज 99 कोरोना पॉजिटिव

284 मरीज को डिस्चार्ज किया गया

2 मरीजों की हुई मौत                           

टोटल प्राप्त रिपोर्ट -937                          

नेगेटिव रिपार्ट-838                   

एक्टिव केस- 992

पॉजिटिव रेट प्रतिशत-10.56 %

_________________________________________________

जयपुर से खबर

पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर को किराए पर देने का मामला , हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, दवाइयों की कमी को लेकर भी आज हाईकोर्ट में सुनवाई , सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले पर सुनवाई।

_________________________________________________

ब्रेकिंग न्यूज

पाली से खबर

अपहरण मामला

सोजत उपप्रधान कन्हैयालाल ओझा का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में मांगे 50 लाख रुपए।

_________________________________________________

📺  BBC दुनिया  📺

बीबीसी दुनिया में आज देखिए कोरोनावायरस ने कुछ बच्चों की जिंदगी पुरी तरह कैसे बदल दी है। भारत में घट रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले।कोरोना की दुसरी लहर ने कुछ बच्चों को कर दिया बेसहारा। आखिर ऐसे बच्चों की मदद के लिए क्या कुछ किया जा रहा है? मिलवायगें एक रग्बी कोच से जो कह रहे हैं कोरोना मरीजों की सहायता। खबरें ओर भी देखिए बीबीसी दुनिया ।

________________________________________________

बंगाल से नारदा केस से जुङी खबर

नारदा केस:CBI ने सुप्रीम कोर्ट से अर्ज़ी वापस ली,कलकत्ता HC के आदेश के ख़िलाफ़ दी थी याचिका,हाईकोर्ट ने TMC नेताओं को लेकर दिया है आदेश,4 नेताओं के हाउस अरेस्ट के ख़िलाफ़ थी याचिका,HC में 5 जजों की बेंच कर रही है सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ।

________________________________________________

जोधपुर से खबर

डॉन बनने के लिए नाबालिग ने जताई इच्छा

सोशल मीडिया फ्रैंड से पिस्टल खरीदने की जताई इच्छा, सोशल मीडिया पर हुई ठगी, 36 हजार रूपए गंवा बैठा नाबालिग, जोधपुर के बनाड थाने में मुकदमा कराया दर्ज,बाड़मेर जिले का रहने वाला है नाबालिग,नाबालिग के मोबाइल में मिले कई कुख्यात के फोटोग्राफ्स ।

_________________________________________________

जालोर से खबर

जालोर में तीसरी कोरोना लहर

कोरोना के तीसरी लहर की जालोर में दस्तक, ज़िले में 4 मई से 24 मई तक कुछ 93 बच्चे आये कोरोना पॉज़िटिव, सबसे अधिक 6 मई को 25 बच्चे आये कोरोना पॉज़िटिव, इन सभी की उम्र 18 साल से कम है।


_________________________________________________

राजस्थान से खबर

सूत्रों के हवाले से खबर,राजस्थान की गहलोत सरकार लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल से राजस्व में आई कमी को पूरा करने के लिए अब पान मसाला, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटका के आवागमन पर शुल्क लगाने जा रही है,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य के वित्त विभाग में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है,प्रस्ताव को जल्द ही मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

_________________________________________________

उङिसा से मौसम खबर

चक्रवात तूफान यास को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कल दोपहर तक उड़ीसा पहुंच सकता है तूफान, सेना और एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है।

_________________________________________________

जोधपुर से खबर

नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले 

शातिर ठग ने 13 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की, पीड़ित जगदीश कुमार के साथ हुई ठगी, बैंक अधिकारी बताकर अकाउंट के संबंध में ली सारी जानकारी, देव नगर थाने में साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज।

_________________________________________________

चित्तौड़गढ़ से खबर

ACB की कार्रवाई 

बड़ीसादड़ी नगर पालिका में #ACB कार्रवाई,नगरपालिका चेयरमैन के साले को किया ट्रैप,चेयरमैन निर्मल हुआ फरार,2 लाख की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप,ACB ने पीयूष को किया ट्रैप,बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस।

_________________________________________________

बाप से खबर

26 मई Covid वैक्सीन सेशन

Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए... Covishield

1. PHC Chakhu 

2. PHC kanasar

3. Chc Kelansar

4. Chc Tepu

5. Phc Champasar

6. Chc Baru

7.. Phc लूणा

8. Chc Bap (Girls school, बस स्टैंड के पास, बाप)

45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है ।

Covaxin

 1. Phc Jamba

2. Phc kk sid

45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम  जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन पुरे हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है ।

_________________________________________________

खाजुवाला से खबर

प्रियजनों व घर का पता करवाने का कष्ट करें।

खाजूवाला में 18 केजेडी के पास खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर था जिसका एक्सीडेंट हो गया हैं। सियासर चौगान के व्यवस्थापक यूसुफ जी पड़िहार द्वारा निजी वाहन से सीएचसी खाजूवाला ईलाज के लिए पहुँचाया गया हैं।

अब यह मैसेज Forward कर परिजनों व घर वालों का पता करवाने का कष्ट करें।


_________________________________________________

AIIMS के निदेशक डॉ गुलेरिया ने कहा- तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का कोई सबूत नहीं, परेशान न हों ।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की बातें कही जा रही हैं. हालांकि अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया गया है कि अभी तक इन बातों को लेकर कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं और परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बहुत दिनों से कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित होंगे, लेकिन पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने कहा कि ये तथ्यों पर आधारित नहीं है और बच्चों को इससे खतरा नहीं होना चाहिए. इसलिए पैनिक न करें ।

डॉ गुलेरिया ने कहा, "अगर हम पहली और दूसरी लहर का डेटा देखें, तो डेटा बहुत मिलता जुलता है और दर्शाता है कि जो बच्चे हैं, वो सुरक्षित रहते हैं और अगर इन्फेक्शन होता भी है तो वो हल्का रहता है. वायरस वही है, ये बदला नहीं है, इसलिए ऐसी कोई इंडिकेशन नहीं की जो थर्ड वेव है, उसमें बच्चों में ज्यादा होगा. इसका हाइपोथिसिस है कि जो वायरस है रेसपेस्टोर के साथ शरीर में आता है और बच्चों में ये बड़ों के मुकाबले कम है. ये हाइपोथिसिस है की क्यों कम देखा जाता है." 

डॉ गुलेरिया ने बताया, "अभी तक जो दोनों लहर का डेटा है, उसमें बच्चों में कम पाया गया है, इसलिए ऐसा नहीं लगता कि बच्चों में आगे जाकर पाया जाएगा या गंभीर या ज्यादा इन्फेक्शन होगा. जिन लोगों ने इस थ्योरी को आगे बढ़ाया है, उनका ये कहना है क्योंकि बच्चों में हुआ नहीं है इन्फेक्शन वो प्रोटेक्टेड हैं, इसलिए अगली लहर में उनको ज्यादा इन्फेक्शन हो सकता है. इसका कोई सबूत नहीं है कि बच्चों में गंभीर इन्फेक्शन होगा या आगे उनके ज्यादा केस आएंगे."

किस उम्र के लोगों की ज्यादा हो रही मौत?

इस लहर में किस उम्र के लोगों की मौतें ज्यादा हो रही हैं इस पर डॉ गुलेरिया ने कहा कि हम अपने अस्पताल में रेगुलरली मौतों का ऑडिट (हिसाब किताब की जांच) करते हैं, हमने पिछले एक डेढ़ महीने में जो मौतें हुईं उसकी ऑडिट की और तुलना किया कि पहली वेव और दूसरी वेव में जो मौतें हुई, उसमें और इसमें क्या अंतर था. एज ग्रुप के लिहाज से और कोमोरबीडीटी के लिहाज से एक जैसा था. यानी जो मौत हुई है वो ज्यादा एज ग्रुप में हुई है इस लहर में भी. ये हमारे अस्पताल का डेटा है, ये बताता है कि पहली वेव और दूसरी वेव में कोई ज्यादा फर्क नहीं है.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है आगे वेव ही न आये इसकी तैयारी करनी चाहिए और जो पिछली दो वेव से सीखा है उसको आगे लेकर जाएंगे तो हम वेव को आने नहीं देंगे और आएगी तो ज्यादा बड़ा नहीं होने देंगे ।



_________________________________________________

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय लातेहार

प्रेस रिलीज: 26 मई 2021

उपायुक्त लातेहार ने झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष हेतु प्राप्त 128500/- रूपये  आवंटन को प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लातेहार तथा नजारत उप समाहर्ता को उपावंटित किया ।

उपायुक्त ने आकस्मिक परिस्थिति में योग्य लाभुकों को झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष की राशि से 10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।

लातेहार

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष हेतु प्राप्त 128500/- रूपये  आवंटन को प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लातेहार तथा नजारत उप समाहर्ता को उपावंटित किया l झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष हेतु उपावंटित की गयी राशि की विवरणी इस प्रकार है l

1. बीडीओ लातेहार -180000 रूपये

2. बीडीओ चंदवा-170000 रूपये

3. बीडीओ बालूमाथ -130000 रूपये

4. बीडीओ बारियातू-90000 रूपये

5. बीडीओ हेरहंज -50000 रूपये

6. बीडीओ मनिका-150000 रूपये

7. बीडीओ बरवाडीह-160000 रु0

8. बीडीओ गारू- 80000 रूपये

9. बीडीओ महुआडांड- 140000 रू0

10. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लातेहार- 75000 रूपये

11. जिला नजारत उप समाहर्ता -60000 रूपये

कुल -1285000/- रूपये

उपायुक्त लातेहार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आकस्मिक परिस्थिति में योग्य लाभुकों को झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष की राशि से स्थानीय बाजार से अनुसूचित दर या उससे कम दर पर क्रय कर 10 किलो चावल उपलब्ध करायें l  साथ ही उपायुक्त ने पदाधिकारियों को झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष  से निकासी एवं व्यय करने में झारखण्ड कोषागार संहिता के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है l

_________________________________________________

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रांची

ईमेल:- ranchidpro.iprd@gmail.com

दूरभाष संख्याः-0651-2213250

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक- 26 मई 2021

तूफान "यास" के मद्देनजर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ।

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक ।

तूफान के मद्देनजर व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश ।

प्रखंडों में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम ।

ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर को बैकअप रखने का निर्देश ।

विद्युत, खाद्य, आपूर्ति और नगर निगम के अधिकारियों को भी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश ।

कंट्रोल रूम भी एक्टिव, विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी देने के लिए 0651-2207784 पर करें कॉल ।

चक्रवातीय तूफान *यास* के मद्देनजर जिला में व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आपदा प्रबंधन समिति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तूफान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन में बैकअप रखने का निर्देश ।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन से बातचीत की गई है, उन्हें यास के मद्देनजर आवश्यक बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि कहा कि इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास है, आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन बैकअप तैयार रखें।

सदर और रेसलरदार सीएचसी के लिए पर्याप्त बैकअप ।

बैठक के दौरान श्री छवि रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप तैयार कर लिया गया है। इन दोनों स्थानों के लिए 48 घंटे का बैकअप तैयार किया गया है।

विद्युत विभाग के अधिकारी सतर्क रहें - डीसी

बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया। विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया बताया गया कि तूफान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम बनाई गई है, सभी टीमें अलर्ट हैं और इनके साथ पदाधिकारियों को भी टैग कर दिया गया है। कहीं भी पोल या तार टूट जाने की स्थिति पर टीम तुरंत एक्टिव होगी। उपायुक्त ने कहा कि तूफान के दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटना से किसी की मौत ना हो, यह सुनिश्चित करें।

नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने तूफान से होने वाली क्षति की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में रांची नगर निगम के अधिकारियों को भी सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कहीं भी पेड़ गिर जाने या फिर मवेशी की मौत पर अधिकारी फौरन एक्टिव हो।

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम ।

तूफान यास के देखते हुए जिला के सभी प्रखंडों में अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं। संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में लोगों के रहने, खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था की गई है। साथ ही उपायुक्त के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी रांची एवं बुंडू द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। शेल्टर होम की मॉनिटरिंग भी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक कोष से की जाने वाली खाद्यान्न आपूर्ति  व्यवस्था दुरुस्त रखें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आकस्मिक खाद्यान्न कोष से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निदेश उन्होंने दिया।

कंट्रोल रूम भी एक्टिव, 0651-2207784 पर करें कॉल ।

तूफान के दौरान विधि- व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से एक्टिव है। कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो। विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांची वासी 0651-2207784 पर कॉल कर सकते हैं।

कोरोना से बचाव के उपाय ।

👉 आपकी सुरक्षा आपके हाथ ।

👉 कोरोना संक्रमण का खतरा घटायें ।

👉 फेस मास्क का इस्तेमाल करें ।

👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखें ।

👉 सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ।

👉 खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें ।

👉 ध्यान रखें, लापरवाही न करें ।


_________________________________________________

दक्षिण- पश्चिम मॉनसून 


__________________________________________________

दिल्ली से खबर

IMA ने रामदेव को 1 हजार करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा,रामदेव को 15 दिन में लिखित माफी मांगने के लिए कहा ।

_________________________________________________

प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का सपना

प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण क्षेत्रो में वर्ष 2022 तक बिहार राज्य को आवास का तोहफा दिया ।


_________________________________________________

_________________________________________________

उङिसा में यास चक्रवाती तुफान

उङिसा राज्य के तटीय क्षेत्रो में समुन्द्र की तुफानी लहरे व उङिसा में तहस नहस करने पहूंच चुका हैं याश तुफान । इस चक्रवाती तुफान ने उङिसा में तबाही मचाई । विडियों में देखें ।

_________________________________________________

_______________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

________________________________________________

                                मायाजाल

        भगवान की शरणागति के अलावा किसी अन्य मार्ग से माया को नहीं जीता जा सकता है। यह माया बड़ी प्रवल है और दूसरे हमारे साधन में निरंतरता नहीं है। लेकिन अगर गोविन्द की कृपा हो जाये तो काम-क्रोध और विषय-वासना से मुक्त हुआ जा सकता है।

      तुम भले हो, बुरे हो, सज्जन हो, दुर्जन हो, पापी हो, पुण्यात्मा हो, कुछ मत सोचो। अपनी दुर्वलता का ज्यादा विचार करोगे तो आपके भीतर हीन भाव आ जायेगा। अपने सत्कर्मों और गुणों को ज्यादा सोचोगे तो अहम भाव आ जायेगा।

      बस इतना सोचो कि ठाकुर जी के चरण कैसे मिलें, शरण कैसे मिले, नाम जप कैसे बढे, संतों में प्रीति कैसे हो और कथा में अनुराग कैसे बढे ? यह सब हो गया तो प्रभु को आते देर ना लगेगी..!!
__________________________________________________

किसान रहे सतर्क ।उर्वरक खरीदते समय पहचानें कौनसा असली व कौनसा नकली । कृषि विभाग ने किसानो को ठगी से बचाने के लिये जारी की सामान्य जानकारी - एडवाईजरी 
___________________________________________________

                             पगली माई


आगरा में एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार रहता था। 

परिवार में एक बड़ी सुंदर कन्या थी जिसका नाम था जमीरन, उसके पिता इकबाल अहमद आगरा के प्रसिद्ध डॉक्टर थे। 

प्रचलित प्रथा के अनुसार आठ- नोँ वर्ष की अवस्था में ही जमीरन का विवाह बेरिस्टर याकूब साहब के सुपुत्र से हो गया। 

भगवान् की इच्छा से जमीरन ससुराल जा पाई ही नहीं, इसके पति पढ़ने के लिए आगरा से लखनऊ गए और इन्फ्लूएंजा के शिकार हो गये। 

ठीक 14 वर्ष की अवस्था में जमीरन विधवा हो गई।

मुसलमानों में विधवा होने की क्या चिंता ? पिता और भाई पुनर्विवाह कर देना चाहते थे। 

पता नहीं जमीरन को क्या धुन सवार हुई, उसने विवाह करने से स्पष्ट अस्वीकार कर दिया। 

पिता ने बहुत समझाया, कि हम हिंदू थोड़ी ही हैं, हमारे कुरान शरीफ में तो यह जायज है। लोग पता नहीं क्या कहेंगे। 

लड़का बहुत सुंदर और पढ़ा लिखा है। पास पड़ोस वालों ने भी आग्रह किया। 

भाई ने डराने-धमकाने में कोई बात उठा ना रखी पर उस लड़की पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह अपनी बात पर अड़ी रही।

जब कोई बात कहता तो वह चुपचाप सिर नीचा कर रोने लगती। वैसे ही आज कल दिन भर इसी चिंता में रहती थी। 

नमाज पढ़ने में मन नहीं लगता था। वह बहुत आग्रह करने पर तो मस्जिद में जाती और वहां भी बैठी बैठी आंसू बहाया करती।

शरीर दिन दिन सूखता जाता था। मुख पीला पड़ गया था।

डॉक्टर साहब के यह एक ही लड़की थी। वह इसे बहुत प्यार करते थे। लड़की की दशा से उन्हें बड़ी चिंता रहती थी। पर करते भी क्या, कोई उपाय चलता ना था।

वैद्य आए डॉक्टर आए हकीम आए। सब ने देखा और दवा भी दी परंतु रोग के मूल तक कोई पहुंच न सका। किसी की दवाई से कोई लाभ नहीं हुआ।

विवाह की चर्चा बंद हो गई। घरवालों ने देखा कि इस चर्चा से इस लड़की को बहुत कष्ट होता है, अतः उन्होंने आग्रह छोड़ दिया। 

डॉक्टर साहब चाहते थे कि यदि वह शादी ना करने में ही खुश है तो वैसा ही सही, पर वह प्रसन्न रहें। 

पता नहीं जमीरन क्या सोचा करती थी। वह एकांतप्रिय हो गई थी। किसी का भी समीप बैठना उसे पसंद ना था। 

कोई कहता तो स्नान कर लेती और कोई कहता तो भोजन। स्वयं उसे अपने शरीर का रक्षण का भी ध्यान नहीं रहता था।

एकांत में बैठ कर सूने नेत्रों से कभी कभार कमरे की छत को कभी दीवारों को और कभी पृथ्वी को देखती रहती। 

उसके आंसू सूखना जानते ही न थे। उसे कुछ अभाव था क्या ? यह तो भगवान् ही जाने।

आगरा में प्रसिद्ध रामायणी महात्मा जनक सुताशरण जी की कथा की धूम थी। 

नित्य सहस्त्रों स्त्री पुरुषों की भीड़ कथा में होती थी। कथा के अतिरिक्त समय में भी महात्मा जी को दर्शनार्थी भक्तों का समूह घेरे ही रहता था। 

नगर की गली गली में महात्मा जी की कथा की चर्चा थी। आज कल सभी लोग कथा की ही बातचीत करते रहते थे।

बच्चों ने तो कथा की चौपाइयां तक स्मरण कर ली थी और उन्हीं को दोहराया करते थे। जमीरन को भी कथा का समाचार मिल चुका था। 

मुसलमान होने पर भी उसमें संप्रदायिक संकीर्णता ना थी।

जब सब लोग कथा की इतनी प्रशंसा करते हैं तो मैं भी एक दिन जाऊं। उसने किसी से भी बतलाया नहीं बुरखा डालकर अकेली ही घर से निकल पड़ी। 

पड़ोसी के घर जाकर, जो जाति के वैश्य थे उसकी स्त्री के साथ कथा में चली गई और पीछे स्त्रियों के साथ बैठ गई।

कथा में किसे पता कि कौन आया कौन गया। सब लोग कथा सुधा के पान में तल्लीन थे। पूर्ण निस्तब्धता छाई हुई थी।

प्रसंग कथा श्री रघुनाथ जी के वनवास के समय केवट का वार्तालाप। महात्मा जी की वाणी ने प्रसंग में और भी आकर्षण भर दिया था। 

श्रोताओं में ऐसा एक भी व्यक्ति ना था जिस के नेत्र सूखे हो। करुण रस की धारा चल रही थी। 

महात्मा जी ने प्रसंगवश भक्त रसखान और सदना कसाई की भी कथा सुनाई और केवट की भक्ति तथा श्री रघुनाथ जी की उदारता एवं दया का स्पष्ट चित्र श्रोताओं के सम्मुख रख दिया।

वक्ता स्वयं कथामय हो रहे थे उनके नेत्रों से दो अविरल धाराएं निकलकर मानस के पृष्ठों को स्नान करा रही थी। 

वह बार-बार गला भर जाने से बीच में रुक जाते और नेत्र पोछकर कर फिर बोलने लगते।

समय हो गया था और प्रसंग की गंभीरता से वक्ता का कंठ अवरुद्ध हो गया था। कोई नहीं चाहता था कि कथा बंद हो, 

प्रवक्ता ने श्रोताओं के आग्रह पर भी शेष प्रसंग कल के लिए छोड़कर कथा का विश्राम किया। आरती हुई, प्रसाद वितरण हुआ। लोग अपने-अपने घरों को लौट गए।

वह वैश्य स्त्री उठी और जमीरन से चलने को कहने लगी। जमीरन ने उसे रोका। तनिक  अवसर मिला, 

वे दोनों महात्मा जी के चरणों में प्रणाम करके एक और खड़ी हो गई। महात्मा जी ने पूछा, क्या पूछना है ?

आप जिस पुस्तक से कथा कहते थे। उसे क्या मैं पढ़ सकती हूँ ? जमीरन वैसे हिंदी अच्छी प्रकार से पढ़ लेती थी।

क्यों इसमें क्या आपत्ति है ? महात्मा जी ने साश्चर्य से कहा।  दूसरी स्त्री ने बताया कि यह मुसलमान है।

महात्मा जी बोले 'राम- नाम' के जप और रामायण जी के पाठ में सबका अधिकार है। रघुनाथ जी केवल हिंदुओं के ही थोड़ी हैं, वह तो सबके हैं। 

महात्मा जी ने एक छोटी सी मानस की प्रति लाकर उसे दे दी। इसे नित्य प्रति पढ़ो, और राम-राम कहती रहो।

जमीरन ने सिर झुकाकर महात्मा जी के चरणों में मस्तक रखा। उसने मन ही मन महात्मा जी को अपना गुरु चुन लिया।

उसी दिन से जितने दिनों तक महात्मा जी आगरा में रहे, वह नित्य कथा में आती रही। कथा के आरंभ में आती और कथा समाप्त होने पर उठ कर चली जाती।

घर और मोहल्ले के मुसलमानों ने बड़ा हल्ला गुल्ला मचाया की जमीरन तो काफिर हो गई है। 

बात कुछ नहीं थी, वह नमाज पढ़ने अब नहीं जाती थी और हिंदुओं की रामायण दिनभर पढ़ा करती थी। उसने माँस भक्षण भी छोड़ दिया था।

डॉक्टर साहब क्या करते ? लड़की का मोह छोड़ा नहीं जाता था। डर था कि अधिक कड़ाई करने पर वह रो-रोकर बीमार ना हो जावे और समाज के मुसलमान उसके पीछे पड़े हुए थे। 

अंततः उन्होंने लोगों से स्पष्ट कह दिया कि लड़की की इच्छा में बाधा नहीं डालूंगा।

समाज तो ऐसा ही चलता है। लोगो ने तो कुछ दिन बहुत व्यंग कसे और फिर जैसे जैसे बात पुरानी पड़ती गई, उसे भूल गए। 

उनके लिए विशेष से वह साधारण बात हो गई और सब तो शांत हो गए, पर जमीरन की भाभी और भाई शांत नहीं हुए। 

वे बराबर उसके पीछे पड़े थे। भाई का कहना था कि वह शादी कर ले और काफिरों की इस पुस्तक को फेंक दें। 

भाभी उसके माँस न खाने पर चिढ़ाती और उसे व्यंग में 'भगतनी' कह कर पुकारती थी।

पिता की उदारता और प्रेम ने जमीरन को सुविधा दे रखी थी। पिता के भय से भाई अधिक उद्दंडता नहीं कर पाता था। किसी प्रकार दिन कटते जाते थे।

जमीरन का मन इस परिवार से उबता ही गया, उसे ना तो परिवार वालों के साथ बोलना अच्छा लगता था और ना उसे उसमें उनके साथ रहना। 

उसे यहां रह कर अपने जप और पाठ में भी कम अड़चन नहीं पड़ती थी ।

उसके लिए माँस को पकते और दूसरों को भक्षण करते देखना भी असहाय हो गया। वह घर में माँस आने पर कोठी बंद करके बैठी रहती। 

वह दिन दूध और फलाहार कर काट देती। महीने के बीस दिन तो ऐसे ही बीतते।

धीरे-धीरे उसका अयोध्या की और आकर्षण हुआ। कई बार उसने अयोध्या जाने का विचार किया,  पर पिता के प्रेम को तोड़ कर जाना भी उसके लिए शक्य न था।

आकर्षण बढ़ता गया और वह अयोध्या जाने के लिए व्याकुल रहने लगी। जिसे भगवान् स्वयं बुलाना चाहे, उसे कौन रोक सकता है ! 

आगरे में हैजा फैला और डॉक्टर साहब को ले लिया।

घर के सब लोग रो रहे थे, सब पिछाड़े खा रहे थे और जमीरन के नेत्रों में अश्रु भी ना थे। उन्मत्त दृष्टि से वह आकाश की ओर एक टक देख रही थी।

डॉक्टर साहब के इष्ट मित्र सभी आ गए थे। फूलों से सजा हुआ शव कब्रगाह के लिए उठाया गया। 

जमीरन उठी और उस शव के साथ हो ली। लोगों ने बहुत लौटाने की चेष्टा की पर वह लौटी नहीं।

शव को कब्र दे दी गई। लोग ऊपर पुष्प चढ़ाकर लौटे। पता नहीं कब जमीरन वहाँ से चली गई थी।  

सब ने समझा कि घर लौट गई होगी। पर वह घर नहीं आई थी।

संध्या को एक बार फिर एक मुसलमान ने कब्र के पास अकेली जमीरन को देखा... 

और फिर किसी ने उसे आगरा में कभी नहीं देखा। भाई ने बहुत चेष्टा की, पर जमीरन का उन्हें पता ना लगा।  

पाँच सौ रुपये की पुरुस्कारी घोषणा भी कोई फल नहीं दिखा सकी।

अयोध्या में एक वृद्ध मुसलमान स्त्री पगली माई करके प्रसिद्ध हो गई थी। वह कभी अयोध्या रहती और कभी लखनऊ आ जाती।  

लोगों की उस पर बड़ी श्रद्धा थी। लोग उसे घेरे ही रहते थे। किसी ने बताया कि पगली माई आगरा की रहने वाली है।

वह किसी से कुछ बोलती नहीं थी। प्रातः नगर के बाहर से आती और आकर किसी पेड़ के नीचे बैठ जाती। 

लोग आकर उसे घेर लेते, दर्शन करते, फल उसके सामने रख देते।

पगली माई सभी फलों को लोगों की और फेंक देती और कभी उन्हें वहीं छोड़कर किसी दूसरे पेड़ के नीचे जा बैठती। 

किसी ने नहीं देखा कि वह भोजन क्या करती है।

जिस पर वह बहुत प्रसन्न हो जाती, उसकी ओर देखकर केवल हंस देती, 

कोई सांसारिक वस्तुओं की कामना करता तो वह पृथ्वी पर थूंक देती। कोई बहुत तंग करता तो वह वहां से उठ कर चल देती।

पता नहीं लगा कि पगली माई रात्रि में कहां पर रहती है। संध्या होते ही वह नगर से बाहर की ओर चल देती। 

कई बार लोगों ने पीछा किया पर उन्हें जब कई मील चलना पड़ा तो हार का लौट आए। अनुमान यह था कि वह कहीं सरयू किनारे रहती होगी।

माई दिन भर अस्पष्ट ध्वनि में सर्वदा कुछ कहा करती थी। उसके पास एक रामायण का गुटका भी रहा करता था। 

पर उसे पाठ करते या पुस्तक खोलते किसी ने देखा नहीं। दिन में केवल एक बार वह कनक भवन जाती और भवन के सबसे बाहरी द्वार पर मस्तक टेक कर चुपचाप लौट आती। यही उसका नित्यक्रम था..

ठीक रामनवमी के उत्सव की भीड़ में जब पगली माई के मंदिर की देहरी पर मस्तक रखा तो वह फिर नहीं उठ सकी... 

बहुत देर बाद लोगों का ध्यान उधर गया.. 'जय सीताराम सीताराम सीताराम' की ध्वनि के मध्य में बड़ी श्रद्धा से पागल माई की सजी हुई अर्थी वैष्णव ने कंधे पर रखी। 

अब भी वह रामायण जी के गुटके के साथ थी। भक्तों ने उस साकेत की पगली के शरीर को सरयू जी की परम पावन गोद में समर्पित कर दिया।

आज तक वैष्णवों में पगली माई का बड़े आदर के साथ स्मरण किया जाता है। महात्मा लोग पगली माई का दृष्टांत श्रेष्ठ भक्तों की चर्चा चलने पर दिया करते हैं।

सदैव प्रसन्न रहिए ! जो प्राप्त है वो पर्याप्त है !
जिसका मन मस्त है,उसके पास समस्त है!!
पूर्णता कहीं मौजूद नहीं है, आप हमेशा बेहतर कर सकते हैं और आप हमेशा आगे बढ सकते हैं ! सब अपनी परिस्थितियों को सुधारने के लिए उत्सुक हैं लेकिन खुद को सुधारने के लिए कोई तैयार नहीं है,इसीलिए वो बाँधे रहते हैं..!!
                          जय जय श्री राधे

  !!..अच्छे सभी होते हैं,बस पहचान बुरे वक्त में होती है..!!
                           जय जय श्री राधे
_________________________________________________

_________________________________________________

दिल्ली ( केन्द्र ) से खबर

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,08,921 नए मामले, 4,157 की हुई मौत,हालांकि पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 95 हजार 955 लोग इस महामारी को मात देकर हुए ठीक
__________________________________________________

बाप से नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार

बाप पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1 लाख 80 हजार अवैध नशे की गोलियों के साथ एक अभियुक्त  गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त
बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई कार्रवाई 



पत्रकार - कविकान्त खत्री बाप
__________________________________________________

बाप से खबर

ग्राम पंचायत बाप द्वारा बुधवार से सरपंच श्रीमती लीलादेवी जगदीश पालीवाल की उपस्तिथि में हाइपॉक्लोराइड का छिड़काव कस्बे में शुरू किया गया।


पत्रकार - कविकान्त खत्री बाप
_________________________________________________
_________________________________________________

वन्य प्राणी हिरण की प्रजातियां विलुप्त की कगार पर

बीकानेर जिले के हापासर की रोही में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें तारबंदी में फस-फस कर चिंकारा हिरणों की मौत हो रही है प्रतिदिन चिंकारा हिरण मर रहे हैं वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आज दिनांक 26 मई 2021 को फिर दो चिंकारा हिरण तारबंदी में फंस कर मर गए प्रतिदिन चिंकारा हिरण मर रहे हैं वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई  जिसकी फोटो वीडियो सहित भेज रहे हैं आज से 3 दिन पहले मारे गए चिंकारा हिरणों की फोटो भेजी थी लेकिन विभाग द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई 


आये दिन कभी हिरणो का शिकार तो कभी आवारा कुत्तो के चंगुल में फस जाते हैं वन्य प्राणी हिरण तो कभी सोलर प्लांट के चारो तरफ बनी तार व लोहे की जाली में फस कर हिरणो की जाने जा रही हैं लेकिन निक्कमी कांग्रेस सरकार का वन्य प्राणियों पर ध्यान ही आकृषित नही हो रहा हैं ।
__________________________________________________
___________________________________________________
🙏                         सियाराम विश्नोई जाम्बा
                                   राष्ट्रीय संरक्षक 
                          भारतीय किसान मित्र संघ  
                                        एवम्
  सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया ) 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ