BIG NEWS : 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म

 Episode : 07/257

BIG BREAKING NEWS

👉 देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

*1* कोरोना का कोहराम: लगातार दूसरे दिन 4 लाख से अधिक मामले, 3915 लोगों ने तोड़ा दम

*2* भयावह: 10 दिन में कोरोना ने छीन लीं 30 हजार से ज्यादा जिंदगी, हर घंटे जा रही 150 लोगों की जान

*3* 'कोरोना से निपटने में सिस्टम नहीं, सरकार फेल', सोनिया गांधी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

*4* सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से केंद्र सरकार को लताड़ा, कहा : हमें कड़े फैसले लेने पर मजबूर ना करें

*5* कोरोनाः “दिल्ली को रोज दें 700 MT ऑक्सीजन”, मोदी सरकार को निर्देश दे बोला SC- सख्त आदेश देने को न करें मजबूर

*6* चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए बंगाल पहुंची केंद्रीय टीम ने राज्यपाल से की मुलाकात

*7* पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट को लेकर बीजेपी के सीएम-मंत्रियों का पलटवार, बोले-'ओछी हरकत कर दी आपने'

*8* वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

*9* बंगाल: ममता का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- जनता का फैसला मानें और हमें काम करने दें

*10* मध्यप्रदेश: आयुष्मान योजना में मुफ्त होगा कोरोना का इलाज, रेमडेसिविर-ऑक्सीजन के लिए नहीं देने होंगे पैसे

*11* -केरल समेत कई राज्यों में लगा पूर्ण लॉकडाउन, बाकी राज्य बढ़ा रहे सख्त पाबंदियां

*12* सीएम नीतीश ने की थी शादियों को टालने की अपील, मैरेज हॉल में धड़ाधड़ कैंसिल होने लगी बुकिंग

*13* CM पद संभालते ही स्टालिन ने की कई अहम घोषणाएं, कोरोना राहत के तहत हर परिवार को मिलेगा 4000 रुपये

*14* डेनमार्क से 53 वेंटिलेटर भारत पहुंचे, मेडिकल उपकरण की किल्लत पर विदेशों से मदद जारी

*15* कोरोना कहर के बीच लगातार तिसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में उछाल,सेंसेक्स करीब 260 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 14800 के उपर बंद हुआ

जयपुर में कोरोना विस्फोट

जयपुर_बड़ा कोरोना विस्फ़ोट,4 हजार 902 नए कोरोना संक्रमित हुए आज दर्ज

बाप से खबर

कल Chc बाप पर Covaxin सेशन है....45 वर्ष से अधिकआयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है

7 मई 2021....राजस्थान

आज 18231 नए संक्रमित.. 164 मौत...16930 रिकवर....1.99 लाख एक्टिव केस

जयपुर से खबर

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने संभाला हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन का पदभार

 हाउसिंग बोर्ड के मुख्यालय में किया पदभार ग्रहण,

सचिव यूडीएच कुंजी लाल मीणा, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा रहे मौजूद

जोधपुर से खबर

अवैध शराब बेचने से रोकने पर की मारपीट

युवक के साथ चार-पांच युवकों ने की गंभीर मारपीट, लोहे की रॉड,बेस बॉल बेट से की मारपीट, घायल को गंभीर अवस्था में एमडीएम अस्पताल में कराया गया भर्ती, नागोरी गेट थाना क्षेत्र का मामला।

पोकरण से खबर

नाचना थाना क्षेत्र के गांव आसकंद्रा में पत्नी ने की पति की हत्या

अपने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, मृतक के भाई ने नाचना थाने में नामजद मुकदमा कराया दर्ज़, नाचना पुलिस ने मामले जांच की प्रारंभ।

जोधपुर से खबर

ओसियां में कोरोना का एक बार फिर विस्फोट 

259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने, प्रशासन नहीं दिख रहा पूरी तरह से सतर्क, ओसियां ब्लॉक में कोरोना से लगातार मौतों का भी बढ़ रहा आंकड़ा।

दिल्ली से खबर

Update-:बेकाबू कोरोना-देश मे कोरोना महामारी दिन प्रति दिन विकराल रूप लेती जा रही है।

 पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 14 हजार 188 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने,  3,915 मरीजों की हुई मौत,जबकि 3 लाख 31 हजार 507 लोगों कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं।

मुम्बई से खबर

संगीतकार वनराज भाटिया का निधन, वनराज भाटिया का 93 साल की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता थे संगीतकार वनराज भाटिया।

सिरोही से खबर

जिला अस्पताल में भर्ती 5 लोगों की आज दोपहर 12 बजे तक हुई मौत

मृतक रेवदर, केसरगंज, सादड़ी, बागरा व सिरोही के ब्रह्मपुरी के थे निवासी, जिला अस्पताल में एक महिला समेत कुल 5 मरीजों की हुई मौत, मृतकों में कोरोना संक्रमित व कोरोना संदिग्ध सामिल।

उदयपुर से खबर

जिला परिषद सदस्य गौरव श्रीमाली का निधन

कोरोना से संक्रमित थे श्रीमाली,गुजरात के सूरत में चल रहा था उपचार,वार्ड 1 से जिला परिषद के सदस्य थे गौरव श्रीमाली

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में छाई शोक की लहर।

पत्रकारिता जगत से एक और बुरी खबर

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह नहीं रहे, बेहद सक्रिय पत्रकार रहे थे शेष नारायण सिंह, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, कहा-'पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सदैव जाने जाएंगे '।

राजस्थान से खबर

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए नई पहल

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विदेशो से ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स मंगवाने के दिए थे निर्देश 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन निर्देशों की पालना में रूस से मंगवाये जा रहे हैं ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स

पहली खेप के रूप में आज शाम आ रहे है 100  ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स

रूस से अगले सप्ताह तक आएंगे कुल 1250 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स

चीन से भी मंगवाये जा रहे है 

ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स

महिला के नाम रिकॉर्ड

25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म

माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है

हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया. माली की सरकार ने उन्हें ख़ास देखभाल के लिए मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था

बीबीसी से हलीमा के पति ने कहा, ‘’मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं

साल 2009 में एक साथ आठ बच्चे पैदा करने वाली अमेरिका में रहने वाली एक महिला के पास सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है

इससे पहले भी ऐसे दो मामले सामने आए थे. साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था और 1999 में इंडोनेशिया में एक महिला ने भी नौ बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन ये बच्चे कुछ दिनों तक ही ज़िंदा रह पाए थे

वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली नादया सुलेमान ने एक साथ आठ बच्चों को जन्म दिया था जो अब 12 साल के हो चुके हैं, ये प्रेग्नेंसी विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ़) के ज़रिए हुई थी

माली की स्वास्थ्य मंत्री फेंटा सिबि ने माली और मोरक्को की मेडिकल टीम को इसके लिए बधाई दी है

मोरक्को के एन बोर्जा क्लिनिक में हलीमा ने बच्चों को जन्म दिया है. इसके डायरेक्टर प्रोफ़ेसर यूसूफ़ अलौई ने समाचार एजेसी एएफ़पी से कहा है, ‘’ये मामला बेहद दुर्लभ और असाधारण था. 10 डॉक्टर और 25 नर्सों और मेडिकल स्टाफ़ ने इन बच्चों की डिलिवरी कराई है

‘’बच्चों के वज़न 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम तक हैं, इन बच्चों को दो से तीन महीनों तक इन्क्यूबेटर में रखा जाएगा"

हलिमा की प्रेग्नेंसी पूरे माली में चर्चा में थी. पश्चिमी अफ्रीका के डॉक्टर इस डिलिवरी को लेकर ख़ासा चिंतिंत थे. उन्हें डर था कि ज़रूरी देखभाल नहीं मिली तो बच्चे ज़िंदा नहीं रह पाएंगे- इस सभी चिंताओं के बीच माली सरकार ने हलीमा को मोरक्को भेजा था

30 मार्च को वह मोरक्को आईं और पाँच हफ़्ते बाद मंगलवार को सी-सेक्शन ऑपरेशन के ज़रिए बच्चों को जन्म दिया

हलिमा के पति अदजुदांत कदेर अर्बी इस वक़्त माल में ही हैं और अपनी बड़ी बेटी का ख्याल रख रहे हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से लगातार संपर्क में हैं

 भगवान ने हमें बच्चे दिए हैं और वही तय करेंगे कि आगे क्या होगा, मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूँ.’’

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से खबर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज शाम 5 बजे करेंगे ईएसआई अस्पताल का दौरा

एएसआई को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से दिए जाएंगे 20 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स 

इसके बाद दोनो मंत्री करेंगे टीबी अस्पताल का दौरा

टी बी अस्पताल सामुदायिक केंद्र स्थित कोविड सेंटर को भी दिए जाएंगे 20 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर्स

राजस्थान_सतर्क_है

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में सरकार के प्रयास लाए रंग, रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप पहुंच रही जयपुर

 सप्ताह भर में  रूस से 1250 कंसंट्रेटर पहुंच जाएंगे  

जयपुर, 7 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए करीब 50 हजार ऑक्सीजन कंसंटेªटर  मंगवाने की योजना बनाई है। रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंटेªटर की पहली खेप आज जयपुर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि रूस से कुल 1250 ऑक्सीजन कंसंटेªटर भी सप्ताह भर में पहुंच जाएंगे।

डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंटेªटर की उपलब्धता और खरीद के लिए चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल के नेतृत्व में  प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी की टीम ऑक्सीजन कंसंटेªटर का निर्माण करने वाले देश जैसे रूस, चीन, दुबई आदि से संपर्क कर मंगवाने की व्यवस्था कर रही है।  

संक्रमितों को राहत के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश के तीन मंत्रियों की टीम ने दिल्ली जाकर गृह मंत्री श्री अमित शाह, नितिन गड़करी, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल, फार्मा मंत्री व केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात कर राज्य में कोरोना की वजह से हो रही हालात से अवगत कराया। 

615 में से 270 मेट्रिक टन ऑक्सीजन ही केंद्र करा रहा उपलब्ध

 प्रदेश में 615 मेट्रिक टन ऑक्सीजन के मुकाबले भारत सरकार ने 270 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है। इसमें से 100 मेट्रिक टन भिवाड़ी, 70 जामनगर, 60 कलिंगनगर और 40 मेट्रिक टन ऑक्सीजन  बुरहानपुर  से मिल रही है। इन जगहों से ऑक्सीजन लाने में कई दिन लग जाते लेकिन बेहतर योजना  बनाकर रेल और एयरफोर्स के जरिए लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

सरकार का पूरा ध्यान ऑक्सीजन उपलब्ध कराने पर

डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की उपलब्धता और प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन के 59 प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया। इन प्लांटों के स्थापित होने के बाद करीब 120 मेट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकेगी ।  उन्होंने कहा कि सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगाने सहित ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने के हर संभव प्रयास पर काम कर रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार पत्रों से खबरे






मौसम समाचार

दिनांक : 08 मई से 12 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।

भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें

नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बीकानेर, बाङमेर में 8 मई से 12 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं


إرسال تعليق

0 تعليقات