Episode : 08/258
BIG BREAKING NEWS
08 मई 2021 के मुख्य समाचार
सात दिन लॉकडाऊन
🔸कोविड-19: मिजोरम में सात दिन के लॉकडाउन और मणिपुर के सात जिलों में पूर्ण कर्फ्यू की घोषणा
ऑक्सीजन जमाखोर
🔸ऑक्सीजन जमाखोरों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, इमरान हुसैन को भी भेजा नोटिस
दिल्ली पुलिस की छापेमारी
🔸खान मार्केट में रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर किए जब्त
ममता का ढोंग
🔸ममता के पत्र पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का जवाब, राज्य में स्वास्थ्य ढांचा सुधारें दीदी
सीएम शपथ में संक्रमित
🔸मुख्यमंत्री एन रंगासामी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर 183 में से 11 लोग संक्रमित
भारत-अमेरिका दोस्ती
🔸अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का संदेश- सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स, दवाइयां भेज रहे, नहीं होने देंगे कमी
WHO ने चीन को मंजूरी
🔸WHO ने चीन के कोलिंग रोधी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी
कोरोना बेकाबू
🔸कोरोना की बेकाबू रफ्तार, अब कर्नाटक में लगाया गया 10 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
राजस्थान कोरोना विस्फोट
🔸राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,231 नए मामले, 164 मरीजों की मौत
गोवा में कर्फ्यु
🔸गोवा में रविवार से 15 दिन का कर्फ्यू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया ऐलान
बङा खुलासा
🔸चाहें तो मुझे सजा दे दें, चुनाव आयोग को संदेह से करें मुक्तः इलेक्शन कमिश्नर के हलफनामे में बड़ा खुलासा
रेडमेशीविर की कालाबाजारी
🔸राजस्थानः जयपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करता पकड़ा गया डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोरवेल से बच्चे को जिंदा निकाला
🔸बोरवेल से 16 घंटे बाद मासूम को जिंदा निकाला, 90 फीट गहरे बोरवेल में अटकी थी सांसें
छोटा राजन की कोरोना से मौत
🔸अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत की खबर निकली अफवाह, AIIMS में अभी चल रहा इलाज
आपदा में फायदे का अवसर
🔸आपदा में अवसरः कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने का एंबुलेंस चालक ने वसूला 1.20 लाख किराया, गिरफ्तार
भारत के प्रस्ताव पर मांगा समर्थन
🔸PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, WTO में भारत के प्रस्ताव पर मांगा समर्थन
कोरोना का तीसरा संकट
🔸कोरोना संकट के बीच राहत, खुद खत्म हो गया तिहरे म्यूटेशन वाला वेरिएंट
सेंट्रल विस्टा निर्माण पर रोक
🔸सेंट्रल विस्टा निर्माण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
दम घुटने से बच्चो की मौत
🔸UP : कार के अंदर खेल-खेल में लॉक हुए 5 बच्चे, दम घुटने से 4 की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर
कार्गो विमान में ऑक्सीजन की खेप
🔸कोरोना: ब्रिटेन से भारत आ रही मदद, दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान ऑक्सिजन यूनिट्स के साथ निकला
भारत के कोरोना के प्रकोप से दुनिया डरी
🔸भारत में बढ़े कोरोना के प्रकोप से डरा अमेरिका, अपने नागरिकों से की वापस लौटने की अपील
पीएम सहयोगी
🔸हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जगन की नसीहत, कहा- 'ऐसी राजनीति से देश कमजोर होगा, PM का दें साथ'
टीकाकरण में फर्जीवाङा
🔸कोरोना टीकाकरण में भी फर्जीवाड़ा, अब ओटीपी किया अनिवार्य, इससे टीकाकरण कराने वाले की होगी पहचान
सोशल मीडिया पर तारीफ
🔸कोरोना से जंग: विराट-अनुष्का ने दिए 2 करोड़ रुपये, सोशल मीडिया पर तारीफ
हेरोईन जब्त
🔸चेन्नई एयरपोर्ट पर 100 करोड़ रुपए के हेरोइन के साथ तंजानिया के दो नागरिक गिरफ्तार
अजय जङेजा टीम इंडिया में
🔹वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अजय जडेजा की वापसी
हार्दिक को मौका नही
🔹IND vs ENG : हार्दिक पर चयनकर्ताओं ने नहीं किया विचार, सैनी को भी मौका नहीं
महिला पहलवान ने बाजी मारी
🔹 भारतीय महिला पहलवान ने मारी बाजी, तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...
महिला के नाम रिकॉर्ड
25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म
माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है
हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया. माली की सरकार ने उन्हें ख़ास देखभाल के लिए मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था
बीबीसी से हलीमा के पति ने कहा, ‘’मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं
साल 2009 में एक साथ आठ बच्चे पैदा करने वाली अमेरिका में रहने वाली एक महिला के पास सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है
इससे पहले भी ऐसे दो मामले सामने आए थे. साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था और 1999 में इंडोनेशिया में एक महिला ने भी नौ बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन ये बच्चे कुछ दिनों तक ही ज़िंदा रह पाए थे
वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली नादया सुलेमान ने एक साथ आठ बच्चों को जन्म दिया था जो अब 12 साल के हो चुके हैं, ये प्रेग्नेंसी विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ़) के ज़रिए हुई थी
माली की स्वास्थ्य मंत्री फेंटा सिबि ने माली और मोरक्को की मेडिकल टीम को इसके लिए बधाई दी है
मोरक्को के एन बोर्जा क्लिनिक में हलीमा ने बच्चों को जन्म दिया है. इसके डायरेक्टर प्रोफ़ेसर यूसूफ़ अलौई ने समाचार एजेसी एएफ़पी से कहा है, ‘’ये मामला बेहद दुर्लभ और असाधारण था. 10 डॉक्टर और 25 नर्सों और मेडिकल स्टाफ़ ने इन बच्चों की डिलिवरी कराई है
‘’बच्चों के वज़न 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम तक हैं, इन बच्चों को दो से तीन महीनों तक इन्क्यूबेटर में रखा जाएगा"
हलिमा की प्रेग्नेंसी पूरे माली में चर्चा में थी. पश्चिमी अफ्रीका के डॉक्टर इस डिलिवरी को लेकर ख़ासा चिंतिंत थे. उन्हें डर था कि ज़रूरी देखभाल नहीं मिली तो बच्चे ज़िंदा नहीं रह पाएंगे- इस सभी चिंताओं के बीच माली सरकार ने हलीमा को मोरक्को भेजा था
30 मार्च को वह मोरक्को आईं और पाँच हफ़्ते बाद मंगलवार को सी-सेक्शन ऑपरेशन के ज़रिए बच्चों को जन्म दिया
हलिमा के पति अदजुदांत कदेर अर्बी इस वक़्त माल में ही हैं और अपनी बड़ी बेटी का ख्याल रख रहे हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से लगातार संपर्क में हैं
भगवान ने हमें बच्चे दिए हैं और वही तय करेंगे कि आगे क्या होगा, मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूँ.’’
मौसम समाचार
दिनांक : 08 मई से 12 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बीकानेर, बाङमेर में 8 मई से 12 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं








0 تعليقات