BIG NEWS : 15 हजार 200 नशीली गोलियां की गई बरामद

 EPISODE : 19/276               DATE : 19/05/2021

      BIG BREAKING NEWS

बंगाल से खबर

पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर, CBI के खिलाफ FIR दर्ज, TMC की शिकायत पर कई धाराओं में FIR दर्ज।

___________________________________________________

मुम्बई से खबर

बार्ज P305 में फंसे 34 लोगों की मौत 

मुंबई बार्ज P305 में फंसे 185 लोगों को बचा लिया गया, समंदर में फंसे लोगों की तलाश जारी।

___________________________________________________

मैं मंत्री पद का भूखा नही हूँ - हेमाराम चौधरी

इस्तीफे के बाद हेमाराम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

कांग्रेस के असन्तुष्ट नेता हेमाराम चौधरी ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी मुख्यमंत्री या राजस्व मंत्री से कोई नाराजगी है । मुख्यमंत्रीजी हमारे नेता है । इस लिहाज से उनका सम्मान करना प्रत्येक कांग्रेसी विधायक का बुनियादी दायित्व है । जहां तक हरीश चौधरी से अदावत की बात है, मेरे किसी से भी खराब सम्बन्ध नही है । यह कहना है हेमाराम चौधरी का । उन्होंने कहाकि हरीश जी मेरे छोटे भाई के समान है तथा वे मेरा पूरा सम्मान देते है । ऐसे में अदावत की बात करना बेमानी और कल्पित है ।

इस्तीफा देने के बाद खुद हरीशजी तथा पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का फोन आया था । दोनों यही जानना चाहते थे कि आखिर मैंने अचानक इस्तीफा क्यो दिया । मुझे न तो मंत्री पद का लालच है और न ही मैंने व्यक्तिगत कार्य को लेकर इस्तीफा दिया । मैं केवल इतना चाहता हूँ कि मेरे विधानसभा क्षेत्र गुढ़ामलानी में समुचित विकास हो । इस क्षेत्र की जनता ने मुझे 6 बार चुनकर विधानसभा भेजा है । अगर मैं उनकी कसौटी पर खरा नही उतरता हूँ तो व्यर्थ है विधायक बने रहना । इसी को दृष्टिगत रखते हुए मुझे इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा ।

इस्तीफा देने के बाद हेमाराम चौधरी ने विस्तार से हर मुद्दे पर खुलकर चर्चा की और अपना पक्ष रखा । उन्होंने इस बात को भी बेहूदा बताया कि इस्तीफा सचिन पायलट के इशारे पर दिया गया । हकीकत यह है कि उन्हें इस्तीफा भेजने के बाद इस बात का पता लगा । मेरे घर वालो तक को इस्तीफे की भनक नही थी । मैं भावुक और सवेदनशील व्यक्ति हूँ । जब मुझे लगा कि मैं क्षेत्र की जनता के प्रति न्याय नही कर पा रहा हूँ, मैंने बिना सोचे समझे विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भिजवा दिया । निर्णय अब अध्यक्ष को करना है । मैं पहले भी क्षेत्रीय जनता के प्रति समर्पित और आस्थावान था और विधायक नही रहते हुए भी वही समर्पण भाव रहेगा । 

इस्तीफे के बाद हेमाराम से डोटासरा, हरीश चौधरी तथा सचिन पायलट ने ही बात की  है । अजय माकन या मुख्यमंत्री ने उनसे अभी तक कोई बात नही की है । पायलट ने हेमाराम से अचानक इस्तीफे का कारण पूछा । उन्होंने कहाकि इस्तीफा देने से पूर्व एक बार मुझसे बात तो कर लेते । हेमाराम का यही जवाब था कि वे जो ठान लेते है, उसे पूरा करके ही मानते है । हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ को स्पस्ट तौर बता दिया कि क्षेत्रीय जनता विकास कार्यो से महरूम है । जनता के बुनियादी कार्य मसलन बिजली, पानी, चिकित्सा, नरेगा आदि के कार्य उचित मात्रा में नही हो रहे है । लिहाजा मैंने इस्तीफा देना मुनासिब समझा ।

यदि मुख्यमंत्री फोन कर आपके कार्य करने का भरोसा दे तब ? यह पूछने पर हेमाराम ने कहाकि यह काल्पनिक सवाल है । जब फोन आएगा, तब विचार किया जाएगा । अगर मुख्यमंत्री आपको मंत्री बनाने का भरोसा दे तो क्या इस्तीफा वापिस ले लेंगे ? जवाब देते उन्होंने कहाकि मैं मंत्री पद का लालची नही हूँ और न ही मैंने ब्लैकमेल करने की गरज से इस्तीफा दिया है । मै भावुक हूँ अवश्य हूँ । तत्कालीन ऊर्जा मंत्री चन्द्रभान ने मेरे क्षेत्र में टांसफार्मर लगाने से इनकार कर दिया तो मैं विधानसभा में रोने लग गया । भूखा अवश्य हूँ, लेकिन काम कराने का । मरते दम तक यही लालसा रहेगी कि क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास हो । 

इस्तीफे पर पेंच

विधानसभा नियमों के अनुसार ईमेल या व्हाट्सएप्प से भेजे इस्तीफे के सम्बंध में एक्सपर्ट की अलग अलग राय है । कुछ लोगो का मानना है कि ईमेल से भेजे इस्तीफे पर अध्यक्ष निर्णय लेने के लिए बाध्य है । जबकि पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी का कथन है कि जब तक सम्बन्धित विधायक खुद अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर स्वलिखित इस्तीफा प्रस्तुत नही करता, तब तक अध्यक्ष को निर्णय लेने का कोई अधिकार नही है । पश्चिम बंगाल में अध्यक्ष  ने सुधेन्दु  को व्यक्तिशः बुलाया । इसके बाद ही इस्तीफा स्वीकार किया गया । जब इस बारे में हेमाराम का ध्यान आकर्षित किया तो उन्होंने कहाकि अध्यक्ष उन्हें तलब करेंगे तो वे उपस्थित होने के लिए तैयार है ।

___________________________________________________

जोधपुर से खबर

लोन दिलाने के नाम पर घर बुलाकर दुष्कर्म

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस कर रही जांच, महामंदिर थाने में आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल।

___________________________________________________

पायलट के खेमे से खबर

पायलट कैंप के दूसरे विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान

कहा-'अगर मेरे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाएगी, तो मैं भी दे दूंगा इस्तीफा', हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

___________________________________________________

बाड़मेर से खबर

गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी का ट्वीट,गुड़ामालानी विधानसभा की जनता के लिए जीवनभर अपना कर्तव्य निभाया

चाहे मै विधायक पद पर रहा या पद पर नही रहा, 9वी,10वी व 14वी विधानसभा में गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नही था,फिर भी मैंने मेरी कोशिश से जितना हो सका जनता के लिए कार्य करने का प्रयास किया,आगे भी अंतिम सांस तक गुड़ामालानी की जनता के काम लिए प्रयास करूंगा

___________________________________________________

बाप से खबर

20 मई कोविड vaccination सेशन, विभागीय कर्मचारी 

 18 to 45 वर्ष 

1. ई मित्र कियोस्क संचालक

2.'पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी कार्मिक

3. फार्मासिस्ट

4. रेलवे कर्मचारी

5. रजिस्टर्ड डेयरी कार्मिक

सभी योग्य व्यक्ति अपने विभाग से प्रमाणित सूची जिसमे लाभार्थी का नाम लिखा हो, पहचान पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आये.... आरोग्य सेतु पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेवे

For Community above 45 yrs

1. Phc jamba

2. Phc kanasar

(45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 85 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)



___________________________________________________

जयपुर से खबर

राजस्थान में धारा-144 की अवधि की बढ़ाई

21 मई को समाप्त हो रही अवधि,1 महीने के लिए बढ़ाई गई धारा-144 की अवधि,कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाई गई अवधि,अब 22 मई से 21 जून तक बढ़ाई गई धारा 144,गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना।

___________________________________________________

जैसलमेर से खबर

नाचना थाना क्षेत्र में भेड़ बकरी खरीदने वाले व्यापारी के साथ मारपीट

व्यापारी से मारपीट करके  ₹200000 मोबाइल फोन सोने की अंगूठी छीनने का आरोप 

नाचना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

नाचना के पास साकड़िया गांव  की घटना,

मारपीट में घायल हुए सिकंदर खान, को फलौदी रेफर किया गया।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

महिला कांस्टेबल की गिरफ्तारी प्रकरण

कल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने की थी कार्रवाई, जोधपुर से महिला कॉन्स्टेबल को किया था गिरफ्तार, आज किया गया कोर्ट में पेश, कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर सौंपा पुलिस को।

___________________________________________________

जोधपुर से खबर

मेडिकल की दुकान चलाने वाला बेच रहा था नशीली दवाइयां

15 हजार 200 नशीली गोलियां की गई बरामद, फलौदी पुलिस द्वारा की कार्रवाई, फार्मासिस्ट को पुलिस किया गिरफ्तार, ज्यादातर गोलियां घर से भी की गई जब्त, औषधि नियंत्रण विभाग को दी गई इसकी सूचना।

___________________________________________________

राजस्थान खाद्य विभाग से खबर

दालों के विक्रेताओं, मिल मालिकों, व्यापारियों एवं आयातको को करनी होगी स्टॉक की घोषणा

शासन सचिव

जयपुर 19 मई।  दालों की  कीमतों में वृद्धि होने की आशंका  को मध्य नजर रखते हुए खाद्य विभाग ने संभावित जमाखोरी को रोकने के लिए व्यापारियों को दाल के स्टॉक की घोषणा करने का आदेश जारी कर दिया है।

खाद्य सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जारी राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 के अनुसूची २ में संशोधन करते हुए अनुसूची में साबुत या दली हुई दालें यथा उड़द, मूंग, अरहर, मसूर, मौठ, लोबिया राजमा, चना, मटर एवं अन्य दालों को जोड़ा गया है।

अंतिम स्टॉक की घोषणा 21 मई तक देनी होंगी

शासन सचिव ने बताया कि दालों के विक्रेताओं मिल मालिकों व्यापारियों एवं आयातकों को 20 मई की सांय तक उपलब्ध दाल के वास्तविक अंतिम स्टॉक की घोषणा 21 मई तक देनी होगी। उन्होंने बताया कि दालों के सभी डीलरों को निर्धारित प्रपत्र में स्टॉक रजिस्टर का संधारण करना होगा। स्टॉक की साप्ताहिक सूचना सप्ताह समाप्ति के तीन दिवस में  निर्धारित प्रारूप में तैयार कर संबंधित उपखंड अधिकारी या जिला रसद अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।

स्टॉक रजिस्टर को सत्यापन करवाया जाना होगा जरूरी

शासन सचिव ने बताया कि  स्टॉक रजिस्टर को संबंधित उपखंड अधिकारी या जिला रसद अधिकारी से सत्यापन करवाया जाना जरूरी होगा। व्यापारियों को  दालों के वास्तविक गोदाम भंडारण स्थल का पता एवं विवरण अपने स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करनी होंगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की दालों का स्टॉक सम्मिलित करते हुए 5 क्विंटल की मात्रा तक स्टॉक रखने वाले खुदरा व्यापारियों पर यह लागू नहीं होगा। साप्ताहिक सूचना रिटर्न को ईमेल के माध्यम से संबंधित जिला रसद अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

जमाखोरी रोकने के लिए करें औचक जांच

शासन सचिव ने बताया कि जिला रसद अधिकारी दालों के स्टॉक का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए कीमतों की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। जमाखोरी को रोकने के लिए दाल के डीलरों के स्टॉक की आकस्मिक जांच की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से आव्हान किया है कि कोविड संक्रमण के इस दौर में आमजन को खाद्य वस्तुओं उचित कीमत पर विक्रय करें। जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

___________________________________________________

राजस्थान से खबर

2 RAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज

ममता तिवारी-CEO व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा कोटा, राकेश गुप्ता-उप निदेशक,नागरिक सुरक्षा विभाग पद का अतिरिक्त चार्ज, DOP ने जारी किया आदेश

___________________________________________________

आवश्यक सूचना 



___________________________________________________
वरिष्छ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से न्यूज ---




___________________________________________________

तौकटे चक्रवाती तुफान की लाईव अपडेट


वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ