जैसलमेर में सक्रिय कुख्यात अपराधी गैंग007 के गुर्गे पुलिस हिरासत में
गड़ीसर पर जन्मदिन मना रहे कुख्यात बदमाश गैंग 007 के सदस्यो को पुलिस ने लिया हिरासत में
गैंग 007 के सदस्यों को पूछताछ के लिए लाया गया गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह
के साथ गांधी कॉलोनी में जुटे
जैसलमेर के अधिकतर पुलिस अधिकारी
पुलिस के आला अधिकारीयो को गांधी कॉलोनी चौकी में देखकर
छाई रही क्षेत्र में सनसनी
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह के निर्देश पर जैसलमेर में सक्रिय कुख्यात अपराधियों की गैंग 007 के गुर्गो को आज शाम को पुलिस ने गड़ीसर पर जन्मदिन मनाते हुए उठा लिया है औऱ पूछताछ की जा रही हैं
पुलिस को उम्मीद है कि इनसे हथियारों की सप्लाई अफीम डोडा की तस्करी जैसलमेर में आये दिन की जा वाहनों की चोरीयो के साथ विभिन्न मामलों का खुलासा होने की सम्भावना हैं
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौड़ ने दैनिक युगपक्ष जैसलमेर को जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर में घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी की जा रही हैं इस दौरान उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि जैसलमेर में अपराधियों का एक दल फिल्मी तर्ज पर अपराध करते हुए अपनी गैंग का नाम 007 रखकर कार्य कर रहा है और गैंग 007 के गुर्गे अपने किसी सदस्य का जन्मदिन मनाने के लिए गड़ीसर पर एकत्रित हो रहे है
पुलिस ने छापेमारी करते हुए 007 गैंग के छह सात गुर्गों का धर दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली हैं और उनसे पूछताछ की जा रही हैं पूछताछ में वाहन चोरियों हथियार डोडा अफीम तस्करी जैसे विभिन्न मामलो का खुलासा होने की सम्भावना हैं
पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही की गम्भीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गैंग के सदस्यों की धरपकड़ की खबर लगते ही शहर पुलिस के लगभग सभी आलाधिकारीयो की गाड़ियां पुलिस चौकी के बाहर देखी गई जोकि राहगीरों के लिए कोतुहल का केंद्र बनी रही
राज्य स्तर और जिलास्तर से निर्देशानुसार
कल दिनांक 4 अप्रैल 2021 को
कोरोना का टीका,
45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगाया जा रहा है।
आधार कार्ड के साथ हास्पीटल पहुंचें।
यह मेसेज जान पहचान वालों को भी भेजें।
vaccination site..
1. CHC बाप
2. Chc kelansar
3. Phc कानासार
कोरोना के खिलाफ इस सामाजिक जंग में आप सबका साथ चाहिए। थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं।
कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित हैं। कृपया अफवाहों पे ना ध्यान दे।
आप सब से भी निवेदन हैं कि टीका लगाने हॉस्पिटल पहुचे।
और कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रशासन का साथ दे।





1 टिप्पणियाँ