EPISODE : 29/240
HOT NEWS & BREAKING NEWS
29 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार
🔸CM अशोक गहलोत की पत्नी को हुआ Corona संक्रमण, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
🔸दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए केस, 368 मरीजों की मौत
🔸कांग्रेस ने दिल्ली में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
🔸कोविड-19 रोधी टीकाकरणः देशभर में टीका लेने वालों की संख्या 15 करोड़ के करीब पहुंची
🔸सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा, लगातार मिल रही थी धमकियां
🔸महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 63,309 नए केस, 985 मरीजों की मौत
🔸WHO ने कहा- दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस का 'भारतीय प्रकार', अब तक 17 देशों में मिला
🔸 *सीरम इंस्टीट्यूट ने 100 रुपए घटाई कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला ने किया एलान
🔸 *DRDO ने तेजस को पाइथन-5 मिसाइल से किया लैस, हवा में ही दुश्मन को करेगा ढेर
🔸UP में कोरोना से कोहराम, BJP के एक और विधायक का नोएडा के अस्पताल में निधन
🔸भारत में कोरोना का कहर देख UN का दिल पसीजा, बोला- इस देश ने सबकी मदद की, अब दुनिया की बारी
🔸बंगाल: आखिरी चरण में आज 35 सीटों पर मतदान, 283 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद
🔸18+ के लिए 3 घंटे में 80 लाख रजिस्ट्रेशन, पर कैसे पूरी होगी वैक्सीन की डिमांड?
🔸महाराष्ट्र में 1 मई से शुरू नहीं होगा टीकाकरण अभियान, सरकार ने कहा- पर्याप्त वैक्सीन की कमी
🔸मतगणना केन्द्र में घुसने से पहले उम्मीदवारों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट: Election Commission
🔸मीडिया से डाक्टरों की अपील : सच भी दिखाएं और खौफ पैदा करने से भी बचें
🔸जिस कोवैक्सीन पर भारत में उठ रहे थे सवाल, उसे अमेरिका ने बताया असरदार
🔸बार काउंसिल के फैसले से लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
🔸लक्षद्वीप से 11 मछुआरों के साथ लापता 'मर्सिडीज' नौका मिली
🔸पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, प्रधानमंत्री मोदी ने लिया फैसला
🔸कांग्रेस ने की डॉ हर्षवर्धन को बर्खास्त करने की मांग, चिदंबरम बोले- मूर्ख समझ रही सरकार, लोगों को कर देना चाहिए विद्रोह
🔸झारखंड: छह मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, रात 8 के बदले दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
🔸कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, भारत की मदद के लिए कहा शुक्रिया
🔸चीनी सैनिक को 10 महीने की जेल:बिना वीजा के पर्यटक बन नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था, सजा पूरी होने के बाद चाइनीज दूतावास को सौंपा जाएगा
🔹CSKvsSRH : डु प्लेसिस और गायकवाड़ की आंधी में उड़े सनराइजर्स, चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा |
चोरी का खुलासा
जोधपुर से खबर
राजीव गांधी नगर पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही,नकबजनी प्रकरण का किया खुलासा,3 मुल्जिम किये गिरफ्तार,22 मार्च को जसनाथनगर से हुई घर में चोरी का किया खुलासा,आरोपियों से चोरी का सामान किया गया बरामद,चोरी हुए सोने,चांदी व रोकडी रुपये किये पुलिस ने बरामद,एसएचओ मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में एसआई मनोज चौधरी सहित गठित पुलिस टीम ने किया आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार,तीनो आरोपियों से पुलिस कर रही है गहनता से कड़ी पूछताछ ।
सीएम कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुई कोरोना पॉजिटिव ।
जोधपुर से खबर
जेल में मोबाईल मिलने से प्रसासन में हङकम्प
जेल से 6 मोबाइल मिलने का मामला, लॉरेन्स के भाई अनमोल सहित अन्य को लिया प्रोडक्शन वारंट पर, डांगियावास थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार ।
राजस्थान में कोरोना विस्फोट
खतरे की ओर बढ़ता राजस्थान
चिकित्सा मंत्री @RaghusharmaINC ने जताई चिंता, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जताई चिंता,चिकित्सा मंत्री ने कहा-"राजस्थान उन पांच राज्यों में शुमार,जँहा कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा हालात खराब है ।
BreakingNews :
राजस्थान से बङी खबर
कार्मिक विभाग ने 3 IAS की सेवाएं चिकित्सा सचिव को सौंपी
टीना डाबी, प्रदीप के गावंडे, डॉ भारती दीक्षित की सेवाएं सौंपी
अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक देंगे सेवाएं
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सौंपी गई सेवाएं
बीकानेर से खबर
पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल कृष्ण जोशी (88) का हुआ निधन।
पश्चिम बंगाल में चुनाव का 8 वॉ चरण
पंं. बंगाल 5 जिलो की 35 सीटो पर आज आखिरी चरण पर वोटिंग जारी ।2 मई को आऐगा 5 राज्यो के परिणाम
जोधपुर से खबर
जेल में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण
अब तक 25 बंदी आ चुके हैं संक्रमित,पिछले 4 दिनों में 2 बंदियों की हुई मौत,कोरोना पॉजिटिव बंदियों को रखा जाएगा ईएसआई अस्पताल में,ईएसआई अस्पताल में किए गए अतिरिक्त इंतजाम।
जैसलमेर से खबर
जैसलमेर _एक ओर कोरोंना पीड़ित महिला की जवाहिर अस्पताल में आज सुबह हुई मौत।
सीकर से खबर
गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
तीन दिनों पूर्व एससी-एसटी एक्ट में किया था गिरफ्तार,उद्योग नगर थाना के पुलिसकर्मी भी आए चपेट में,पुलिसकर्मियों को किया होम क्वॉरंटीन।
राजस्थान से खबर
CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-लोगों की जीवन रक्षा के लिए जहां से और जिस तरह से संसाधन जुटा सकते हैं, जुटाएं ।
राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का कोरोना से निधन,गहलोत,वसुंधरा और डोटासरा ने जताया शोक
जयपुर से खबर
Updated: 29 Apr 2021
राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। लोटवाड़ा के निधन से राजपूत समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों में शोक की लहर है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं ने लोटवाड़ा के निधन पर शोक जताया है।
राजपूत नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा कोरोना संक्रमित थे और प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार को सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने भी शोक जताया है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोटवाड़ा के के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि 'राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र लोटवाड़ा का आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार जनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोटवाड़ा ने सर्व समाज के लिए जीवनभर योगदान दिया है। उनका ऐसे चले जाना सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
मौसम खबर
राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु, झुन्झुनु व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।
नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा, कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत के उत्तरी भागों में जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।
भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा, कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।
निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।
वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त खत्री






0 تعليقات