EPISODE : 29/241
BIG BREAKING NEWS
धौलपुर से खबर
भरतपुर ACB की बड़ी कार्रवाई!
25 हजार की रिश्वत लेते निजी बीएड कॉलेज संचालक गिरफ्तार,जगदीश महाविद्यालय के संचालक प्रमोद कुमार को किया गिरफ्तार,सरमथुरा के आगई गांव स्थित निजी बीएड कॉलेज में हुई कार्रवाई,हाजिरी भरने की एवज में मांगी थी घूस,एसीबी एएसपी महेश मीणा के निर्देशन में हुई कार्यवाही।
बंगाल चुनाव का एग्जिट पोल
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 173 से 192 शीट मिल सकती है।
टीएमसी को 64 से 88 शीट मिल सकती है।
कांग्रेस लेफ्ट को 7 से 12 शीट मिल सकती है।
अन्य को कुछ नही।
बंगाल में प्रथम बार लहरा सकता है भगवा
दो तिहाई से ज्यादा शीट भाजपा को मिल सकती है।
बाप से कोरोना विस्फोट खबर
बाप ब्लॉक में आज 38 कोरोना पॉजिटिव
जयपुर से खबर
चुनाव आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंस
उप चुनाव के नतीजों को लेकर VC, CEO प्रवीण गुप्ता, ACEO कृष्ण कुणाल VC से जुड़े, मतगणना में कोरोना गाइड लाइन की पालना के निर्देश, 2 मई को आएंगे 3 सीटों के नतीजे।
जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई!
सफाई कर्मचारी सुरेंद्र को दबोचा ACB ने, 6 हजार की रिश्वत लेते दबोचा ACB ने, मंडप मैरिज गार्डन के मालिक से मांगी थी घूस, कोरोना गाइड लाइन का भय दिखाकर मांगे थे 10 हजार रुपए,एसीबी एएसपी भोपालसिंह लखावत ने दिया कार्यवाही को अंजाम।
राजस्थान से खबर
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने किया ट्वीट, राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के लक्षण-विहीन COVID संक्रमित होने की सूचना मिली है, उनके शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उत्तरप्रदेश से खबर
यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ा, यूपी में अब तीन दिन का लॉकडाउन, यूपी में शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन।
जोधपुर से खबर
बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ की कार्रवाई, बालेसर में झोलाछाप चिकित्सक रोगियों का कर रहा था उपचार, बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी ने की कार्रवाई ।
NEWS UPDATES (1210)
Thu, 29th April 2021@12.05
LEAD NEWS
1. *WB : अब तक कुल 38 प्रतिशत मतदानः कोलकाता-28%, वीरभूम 38%, मालदह 42% और मुर्शिदाबाद में 41 प्रतिशत वोट गिरे : a) जोड़ासांको भाजपा प्रार्थी मीना पुरोहित की गाड़ी पर बम फेंकने के मामले में एक युवक को पकड़कर थाने ले गयी पुलिस, b) बेलेघाटा बना रणक्षेत्रः भाजपा समर्थकों की हॉकी स्टीक औऱ लाठियों से पिटाई, महिलाओं को भी लगी चोट-बहा रक्त, फेंकी गई बोतलें, c) मयुरेश्वर में भाजपा प्रार्थी के भाई को पीटा- नाक फटा, आरोप तृणमूल पर, d) मानिकतल्ला बना रणक्षेत्र- पुलिस के सामने हंगामा,, भाजपा प्रार्थी कल्याण चौबे का घेराव, प्रतिद्वन्दी साधन पांडे बोले- भाजपा का कोई कार्यकर्ता इतना खराब नहीं, लेकिन खिलाड़ी रहे भाजपा प्रार्थी कल्याण चौबे कर रहे बदमाशी, e) इंटाली की भाजपा प्रार्थी प्रियंका टिबड़ेवाल ने राज्य पुलिस पर लगाया उनका पीछा करने का आरोप
2. दवाइयां, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन concentrator लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे रूस के दो विमान
WEST BENGAL
3. राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने चौरंगी केंद्र के एक बूथ पर किया मतदान, आयोग द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्था पर जताया पूर्ण संतोष
4. मुर्शिदाबाद में कार की टक्कर में CPI कार्यकर्ता की मौत, 2 घायल, पार्टी ने TMC को घेरा
5. नानूर में भाजपा प्रार्थी तारकेश्वर साहा की गाड़ी पर हमला, आरोप तृणमूल पर
6. बांगला कवि शंख घोष के प्रयाण के 8 दिन बाद चल बसीं उनकी पत्नी भी
7. अधीर चौधरी ने आयोग और सुरक्षा वाहिनी की व्यवस्था को सराहा, कहा-तृणमूल और राज्य प्रशासन की साठगांठ नहीं होगी कामयाब
NATIONAL
8. सख्ती: बीमा कंपनियां एक घंटे में मंजूर करें कोरोना मरीजों के बिल, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश
9. राजस्थान के मुख्यमंत्री संक्रमित हुए, एक दिन पहले ही उनकी पत्नी पॉजिटिव आई
10. अगरतल्लाः शादी समारोह में बदतमीजी करने वाले डीम शैलेश यादव सस्पेण्ड किए गए, दूल्हा, बाराती और पुरोहित को भी गर्दन पकड़कर दिया था धक्का
11. बीकानेर के PBM से वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन सख्त, अब अंदर नहीं जा सकेंगे परिजन, सिर्फ गंभीर रोगी को ये सुविधा मिलेगी
12. राजस्थान में बिसलेरी का विरोध: मटके की जगह पानी की बोतल की ब्रांडिंग पर भड़के शिक्षक, कहा- ऊंट हमसे ज्यादा समझदार कैसे
13. Tata Steel ने फिर बढ़ाई मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति, 600 टन से बढ़ाकर की 800 टन
14. उत्तराखण्ड सरकार ने चार-धान यात्रा रद्द की, सिर्फ पुजारी करेंगे पूजन
15. ResignModi को फेसबुक ने किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो रिस्टोर कर बोला- गलती से हो गया, सरकार ने नहीं कहा था
16. महाराष्ट्र में एक दिन में पहली बार 1 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत
MAHANAGAR MEDIA NEWS
Kolkata's Most Trusted News Service
दुःखद खबर
दिल्ली में गैस सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत।
राजस्थान से खबर
बढ़ाई जा सकती है जन अनुशासन पखवाड़े की अवधि, कोरोना कर्फ्यू को 15 दिन तक बढ़ाने का हो सकता है निर्णय, मुख्यमंत्री को एक्सपर्ट ने 15 दिन के सख्त कर्फ्यू का सुझाव दिया है, राजस्थान में 3 मई तक लगाया गया है कर्फ्यू, 3 मई के बाद पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की है तैयारी ।
राजस्थान से खबर
राजस्थान में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
राजस्थान में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना मामलों में नहीं आई कमी, कोरोना के मामले 12 दिन में ही ढाई गुना हो चुके हैं
कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार ले सकती है बड़ा फैसला ।
केन्द्र सरकार ( दिल्ली ) से खबर
केंद्र सरकार ने भी ज्यादा मामलों वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन या कर्फ्यू का सुझाव दिया है, राजस्थान में 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था, इसके बाद 18 अप्रैल को 19 अप्रैल से 3 मई तक पूरे प्रदेश में लिया गया कर्फ्यू लगाने का निर्णय।
जालौर से खबर
एसओजी जयपुर की बड़ी कार्रवाई, बैंकिंग की लेनदेन को हैकिंग करने के मामले में मुकेश विश्नोई को किया गिरफ्तार, आहोर कस्बे से किया गिरफ्तार, लम सम 80 लाख रुपए के गबन का है मामला, जयपुर एसओजी में है मामला दर्ज, पूरे मामले में तीन आरोपी।
BreakingNews
इस साल नहीं होंगी चार धाम की यात्रा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आदेश, चारों मंदिरों में पुजारी ही करेंगे पूजा पाठ।
जयपुर से खबर
आबकारी CI कीर्ति सिंह मीणा की दबंगई
शराब की दुकान के सैल्समैन की जमकर की पिटायी
सैल्समैन को बकी गालियां और जान से मारने की दी धमकी
मालवीय नगर इलाके की घटना
14 अगस्त 20 को भी इसी दुकान पर CI कीर्ति मीणा ने की थी मारपीट
आबकारी अधिकारियों की समझाइश और माफी मांगने पर निपटा था मामला
मालवीय नगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
जोधपुर से खबर
भोपालगढ़: SDM जवाहर चौधरी ने 3 नाबालिग बालिकाओं की शादी रुकवाई
सुरपुरा खुर्द गांव में नाबालिग की शादी की मिली थी सूचना, ASI महेश मीणा ने परिजनों को जानकरी देकर किया पाबंद।
बड़ी खबर
दिल्ली से खबर
कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे कोरोना को लेकर बैठक,कल सुबह 11 बजे लेंगे कोरोना के हालातों को देखते हुए बैठक।
बाङमेर से खबर
बाड़मेर में कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 11 मौतें
बाड़मेर से कोरोना से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, कोरोना से अब तक 113 लोगों की हो चुकी है मौत, आज 237 लोग कोरोना पॉजिटिव आए सामने, बाड़मेर CMHO डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने दी जानकारी।
जयपुर से खबर
मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस महेश चंद शर्मा का आकस्मिक निधन
न्यायिक जगत में शोक की लहर, मुख्य सचेतक @DrMaheshJoshimp ने व्यक्त की संवेदना,दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की,परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
मौसम विभाग से खबर
मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा
April 29, 2021, 12:02:31 PM IST
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
नई दिल्ली
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से समूचे उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में तापमान बढ़ रहे हैं। अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है और यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी ही रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को एक बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचा है।
जिससे कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है लेकिन वह इतनी पर्याप्त नहीं कि तापमान में गिरावट आ सके। दूसरी ओर, मानसून-पूर्व आंधी और बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 मई से बढ़ने की उम्मीद है।
अभी तक अप्रैल दिल्ली के लिए बीते पांच सालों में सबसे ठंडा बीता है, जबकि इससे ठीक पहले मार्च का महीना 75 वर्षों में सबसे गर्म बीता था। अप्रैल में ठंडा रहने के पीछे कारण लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आना है।
मौसम खबर
मौसम खबर में मॉनसून सम्बन्धित किन-किन क्षेत्रो में बरसात तथा किन क्षेत्रो में आंधी चलेगी । सियाराम विश्नोई के अनुसार मौसम जानकारी ।
राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु, झुन्झुनु व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।
नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा, कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत के उत्तरी भागों में जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।
भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा, कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।
निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।
वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त खत्री


0 تعليقات