BREAKING NEWS : सेंट्रल जेल में तलाशी की सूचना एडीसीपी सहित पुलिस अधिकारी पहुँचे सेंट्रल जेल,फिलहाल तलाशी की पुलिस नहीं कर रही पुष्टि

BREAKING NEWS

 जोधपुर से खबर

सेंट्रल जेल में तलाशी की सूचना

एडीसीपी सहित पुलिस अधिकारी पहुँचे सेंट्रल जेल,फिलहाल तलाशी की पुलिस नहीं कर रही पुष्टि,कई थानों के थानाधिकारी भी है साथ,अचानक पुलिस की दबिश से जेल में हड़कंप।

चित्तौड़गढ़ से खबर

सीआईडी सीबी एवं बेगू पुलिस थाना की संयुक्त कार्रवाई

थानाधिकारी रतन सिंह एवं पुलिस जाब्ता मौके पर, 5 किलो 500 ग्राम अफीम जप्त, मौके से दो व्यक्तियों को किया डिटेल,पुलिस गाड़ी से बरामद की अवैध अफीम।

*एसीबी की कार्यवाही..*


सवाईमाधोपुर से खबर

एसीबी ने कार्यवाही करते हुए जमवाय टीटी कॉलेज के प्रिंसिपल और एलडीसी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

छात्रों की अनुपस्थिति को पूरा दर्शाने की एवज में मांगी थी रिश्वत राशि, एसीबी सीआई हरलाल के नेतृत्व में कार्रवाई जारी

जोधपुर से खबर

मथुरादास माथुर अस्पताल में 100 से ज्यादा वेंटिलेटर खराब, अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी को दी सूचना, पीएम केयर की ओर से भेजे गए थे 100 वेंटिलेटर।

कोटा से खबर

रामगंजमंडी डीएसपी मंजीत सिंह कोरोना पॉज़िटिव

पुलिस महकमे में मची खलबली,कल दिया था डीएसपी ने कोरोना के लिये सेम्पल,ऑफिस के पुलिस कर्मियों की भी होगी अब जांच।

जयपुर से खबर

884 करोड़ के संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला

हाईकेार्ट में केवलचंद डकलिया की याचिका पर सुनवाई आज

जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ में होगी सुनवाई।

दिल्ली से खबर

*कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच PM अलर्ट।*

*प्रधानमंत्री आज फिर राज्यों के साथ बात करेंगे।*

*आज शाम पीएम मोदी कोरोना पर करेंगे मंथन।*

*राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा।*

*केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद।*

*वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर भी मंथन।*

*आज की बैठक से कोई बड़ा संदेश निकल सकता है।*

जयपुर से खबर

प्रशिक्षु 20 IPS का जयपुर कमिश्नरेट का दौरा 

तीन दिन तक रहेंगे राजस्थान दौरे पर, राजस्थान में जैसलमेर उदयपुर और जयपुर का दौरा, आज सुबह 11 बजे मिले थे DGP एमएल लाठर से, जयपुर कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर का विज़िट जारी।

Breaking News

 आज शाम की फटाफट खबरें

जैसलमेर में आज आये 10 कोरेना पोजेटिव

*कोरेना संक्रमण  का खतरा बढ़ा*

*सतर्क रहें , मास्क लगाए*

*कोरेना गाइडलाइंस का पालन करे*

राजस्थान में आज कोरेना महा ब्लास्ट

*आज राजस्थान में कोरेना संक्रमितों के सब रिकार्ड टूटे*

*आज आये कुल 3526 पोजेटिव*

*कोरेना से डेथ हुई 20*

*Today's dated 08.04.21*

*total  3526 have  been* *reported till 6 pm*

*Out of which 658 from Jaipur*

*Cumulative* *positive-350317*

*Active cases in state* *21132*

*Today's total death- 20*

*Total death in state 2886*

मुख्य समाचार 

*_अब दुपहिया वाहन की खरीद पर मिलेगा निःशुल्क हेलमेट-परिवहन मंत्री_*

*_-परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास की पहल_*

*_-प्रदेश के सभी वाहन डीलर्स को दिये निर्देश_*

*_-मंत्री ने कहा, सड़क सुरक्षा के लिए राज्य सरकार है प्रतिबद्ध_*

 जयपुर 08 अप्रेल। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दुपहिया वाहन खरीदने वालों को खुशखबरी दी है। राजस्थान में अब दुपहिया वाहन क्रेताओं को निःशुल्क एक हेलमेट मिलेगा। इसके लिए मंत्री श्री खाचरियावास ने जनहित के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब विभाग द्वारा प्रदेश के सभी वाहन डीलर्स को निर्देश जारी किये जा रहे है। 

श्री खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं, उनमें घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

उन्होंने बताया कि निम्न आय वर्ग, युवाओं, विद्यार्थियों आदि की सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में दुपहिया यान की बिक्री के साथ एक हेलमेट उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी डीलर्स को निर्देशित किया जा रहा है। 

मंत्री ने बताया कि समस्त डीलर्स को एक अप्रेल 2020 से यह निर्देश प्रदान किये जाने थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के आने के कारण डीलर्स को हेलमेट उपलब्ध करवाये जाने के लिए निर्देश प्रदान नहीं किए जा सके थे। 

श्री खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए बजट 2021-22 की घोषणा में समर्पित सड़क सुरक्षा कोष में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले भले मददगारों को 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। वाहन चालकों को भी यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। 

पत्रकार कविकान्त खत्री के अनुसार अखबार से खबर






मौसम खबर

नमस्कार । मौसम विभाग
दिनांक 9 अप्रेल से 12 अप्रेल 2021 तक कई तेज आंधी तो कईं - कईं मध्यम आंधी चलने की सम्भावना बनी हुई ।
राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र व राजस्थान - मध्यप्रदेश की बॉर्डर के आसपास 11अप्रेल से 12 अप्रेल 2021 को  हल्की से मध्यम बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
राजस्थान में अलग - अलग क्षेत्रो में कईं हल्की हवा के साथ आंधी तो कुछ जगह तेज आंधी चल सकती हैं ।



वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ