Breaking News - बाड़मेर में 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदी विवाहिता तीनो की मौत

Breaking news


बाड़मेर में 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदी विवाहिता

तीनो की मौत

बाड़मेर से खबर

संयुक्त आत्महत्याओं से फिर दहला बाड़मेर*,
2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदी विवाहिता*,
पानी मे डूबने से तीनों की हुई मौत,*
घटना से आसपास के इलाके में फैली सनसनी*,
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव की घटना*

जोधपुर से खबर

IIT परिसर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट 
लगभग 70 स्टूडेंट आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, 52 छात्रों को रखा गया हॉस्टल के कंटेनमेंट जोन में, पिछले 5 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित छात्रों की बढ़ रही संख्या।

पाली से खबर

 छात्र ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
छात्र कर रहा था रीट परीक्षा की तैयारी, 
संदीप कुमार पुत्र भीमाराम मेघवाल ने की खुदकुशी
देसूरी थाना क्षेत्र के करणवा गांव की घटना,
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

Update-:100 करोड़ वसूली मामला महाराष्ट्र के गृहमंत्री  अनिल देशमुख ने हाईकोर्ट के CBI जांच के फैसले के बाद ,ग्रहमंत्री पद से दिया इस्तीफा

मरुधरा में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 1729 केस,2 की मौत, जयपुर में 258,जोधपुर से 194,अलवर से 38,कोटा में 225 पॉजिटिव केस मिले ।

अलवर से खबर

अलवर के  बहरोड़ में आपसी परिवारिक विवाद में महिला की हत्या
अलवर रोड पर गांव कारोड़ा में सुबह हुआ था विवाद 
देवर ने भाभी के सिर पर किया था डंडे से वार
निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
मृतका के पीहर पक्ष को दी गई मामले की सूचना
पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में 
थाना अधिकारी विनोद सांखला ने किया मौका मुआयना

जोधपुर से खबर

खांडा फलसा थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का हुआ लोकार्पण
विधायक सूर्यकांता व्यास ने किया लोकार्पण, विधायक कोटे से करीब 11 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है स्वागत कक्ष, उपमहापौर किशन लड्डा सहित पुलिस के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री @AnilDeshmukhNCP ने इस्तीफ़ा दिया, सीएम @OfficeofUT को देशमुख ने दिया इस्तीफा, IPS परमबीर सिंह ने लगाए हैं वसूली के आरोप।

कोरोना वैक्सीनेशन पर सीएम @ashokgehlot51 की अपील, ट्वीट कर लिखा- वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है,वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं लोग ।

जयपुर से खबर

2 RAS को अतिरिक्त चार्ज
पोकरण व जैसलमेर SDO को अतिरिक्त चार्ज, पोकरण SDO को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग,नाचना के पद का अतिरिक्त चार्ज, जैसलमेर SDO को सहायक आयुक्त उपनिवेशन,मोहनगढ़ A के पद का अतिरिक्त चार्ज ।

रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया ग्रुप )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ