Breaking News : 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, आस पास के लोगो घायल महिला को पहुंचाया बाड़मेर के राजकीय अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित* तहसील परिसर में एसीबी ने बाबू को रिश्वत लेते हुए दबोचा,बाबू दिनेश प्रसाद को 1 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा।

Breaking News

श्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्यवाही

तहसील परिसर में एसीबी ने बाबू को रिश्वत लेते हुए दबोचा,बाबू दिनेश प्रसाद को 1 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा।

जैसलमेर से खबर

मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन 

नरसिंह नंनद नाम के व्यक्ति के खिलाफ हुआ विरोध,पैगम्बर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जैसलमेर मे इसका विरोध और प्रदर्शन ,जैसलमेर शहर में गड़ीसर चौराहे पर जलाया पुतला ।

जैसलमेर से खबर

केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद रहे जैसलमेर क्षेत्र के दौरे पर

फतेहगढ व रिवड़ी गांवों का किया दौरा

ग्रामीणों से हुए रुबरू

ग्रामीणों ने मंत्री को बताई समस्याए

पानी, बिजली सहित विभिन समस्याओं से कराया रुबरू

मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

मंत्री ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से कराया अवगत

ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की 

मुख्यमंत्री की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाने की अपील की

कोरोना मामलों को लेकर US के बाद भारत दूसरा देश 

देश में हर 100 लोगों में से 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, देश में कोरोना पॉजिटिव केस 9 लाख 79 हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.31 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस,802 लोगों की मौत, पिछले 11 दिन में 10 लाख नए केस हुए दर्ज ।

Breaking News

बाड़मेर से खबर

जिले के चौहटन क्षेत्र में एक महिला LDC की कोरेना वैक्सिंग लगने के बाद  संदिग्ध मौत

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी घर

पति का कहना वैक्सिनशन के कारण मेरी पत्नी अचानक हुई बेहोश और बाइक से गिरी नीचे*

आस पास के लोगो घायल महिला को पहुंचाया बाड़मेर के राजकीय अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित*

दौसा निवासी पति पत्नी दोनों बावड़ी कला गांव में करते है नोकरी*

जून 2020 में हुई थी दोनों की शादी*

गुमाने का तला साइट पर लगाया था कोरोना का टीका*

मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम से पता चल सकेगा*

Breaking news

गांवों में खत्म होंगे जमीनी विवाद, 24 अप्रैल से देश भर में शुरू होगी स्वामित्व योजना

नई दिल्ली| गावों में रिहायशी जायदाद का ड्रोन से सर्वेक्षण कर लोगों को उसके मालिकाना हक का दस्तावेज मुहैया करवाने वाली योजना अब 24 अप्रैल से पूरे देश में चालू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को दी। केंद्रीय मंत्री तोमर ने इससे पहले यहां एक बैठक में स्वामित्व योजना के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता और आगे देशभर में इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक के बाद एक बयान में उन्होंने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री देश के सभी गांवों में स्वामित्व योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे।

योजना के तहत गांवों की ड्रोन की मदद से मैपिंग की जाएगी। नक्शा तैयार होने के बाद ग्रामीण इलाकों में रिहायशी घरों के मालिकों को उनके घर के मालिकाना हक का आधिकारिक दस्तावेज दिया जाएगा. जिससे जमीन विवाद खत्म होंगे और लोग अपने घरों के बदले कर्ज आदि उठा सकेंगे। केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "स्वामित्व योजना हमारे गांवों की दशा-दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली योजना है। देश ने इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के क्षेत्र में एक सशक्त कदम उठाया है।" उन्होंने पंचायती राज मंत्रालय सहित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं संस्थानों के अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की।

कब तक पूरी होगी योजना

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2025 तक इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित मंत्रालय एवं राज्यों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक रोडमैप बनाकर चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित कर इसे योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। तोमर ने कहा कि आज तक गांववासियों के पास उनके आवास के मालिकाना हक का कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए पिछले साल 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया।

गांव वालों का क्या मिलेगा फायदा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को प्रोपर्टी कार्ड मिलने से वे अब बिना किसी विवाद के संपत्ति खरीद और बेच पाएंगे और गांवों में लोगों के अपने घर पर होने वाले कब्जे की आशंका समाप्त हो जाएगी। गांवों के घरों की संपत्ति के आधार पर नौजवान बैंक से कर्ज लेकर अपना भविष्य बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रोन जैसी नवीनतम टेक्नोलाजी से जिस प्रकार मैपिंग और सर्वे किया जा रहा है, उससे हर गांव का सटीक लैंड रिकार्ड भी बन पाएगा।

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय:

मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा दोगुना मानदेय

जयपुर 09 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अनुवादक व्याख्याकार (इन्टरप्रेटर) के पदों पर नियोजित कार्मिकों का मानदेय दोगुना करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होंने इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। 

प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे तीन अनुवादक व्याख्याकारों को मानदेय राशि 250 रुपये प्रति कालांश से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कालांश की जाएगी। इस निर्णय से इन 3 इन्टरप्रेटर को देय अनुदान पर लगभग 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि व्यय होगी। 

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में प्रदेश में अनुदानित स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, दृष्टि-बाधित विद्यालयों, विशेष विद्यालयों एवं छात्रावासों में कार्यरत मानदेय कार्मिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि दोगुना करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा में राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में कार्यरत अनुवादक व्याख्याकार शामिल नहीं थे। उन्होंने अब इन कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बजट राशि स्वीकृत करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। 

मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ