Episode : 10/101
Breaking news
जोधपुर से खबर
जोधपुर से उड़ान भर कर जैसलमेर के पोकरण रेंज में फायरिंग एक्सरसाइज के लिए आने के दौरान ALH लड़ाकू हेलीकॉप्टर से रॉकेट गिरने का मामला
जोधपुर जिले के बालेसर उपखंड के चांचलवा गांव में भैरो सिंह के खेत मे मिला हैलीकॉप्टर से गिरा हुआ रॉकेट
वायुसेना की टीमें कल से कर रहे थे तलाश,
बालेसर और आगोलाई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लिया कब्जे में
पुलिस और प्रशासन ने ली राहत की सांस
बूंदी से खबर
ACB की कार्रवाई!
संविदाकर्मी इंद्राज बैरवा को 25 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप,पेंशनर होलसेल दवाई में कार्यरत है संविदाकर्मी,दवा खरीद फरोख्त में कमीशन खोरी पर की गई है कार्रवाई,ACB इंचार्ज ज्ञानचंद मीणा ने दी जानकारी ।
राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना कहा- केन्द्र की विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर, सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी ।
चूरू से खबर
रतनगढ़ : फूड प्वाइजनिंग मामला
मरने वालों की संख्या हुई तीन,तीसरे युवक ने आज इलाज के दौरान तोड़ा दम,दो दिन पूर्व फूड्स पॉइजन से एक ही परिवार के 9 जने हुए थे बीमार,गांव मालपुर निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश जाट की आज हुई मौत।
बीकानेर से खबर
चैत्र नवरात्रा में करणी माता मंदिर रहेगा बंद
- 13 से 21 अप्रेल तक करणी माता मंदिर रहेगा बंद,
- बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हुआ निर्णय,
- जिला प्रशासन व मंदिर प्रन्यास की बैठक में हुआ निर्णय,
- श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन,
- मंदिर के बाहर भी रहेगी एलईडी की व्यवस्था,
- मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने दी जानकारी !
चौहटन (बाडमेर) ब्रेकिंग न्यूज
बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहे पिकअप ट्रोले ने खाई पलटी
- ट्रोला पलटने से एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल,
- कई बच्चों को लगी गंभीर चोटे पहुंचाया अस्पताल
- सेड़वा के सारला गांव की सरहद में एक ट्रोले में सवार हुए थे स्कूली बच्चे
- कुछ ही दूर पहुंचने पर ट्रोले ने खाई पलटी
- आसपास के लोगो ने बच्चों को तत्काल पहुंचाया सेड़वा अस्पताल
- प्राथमिक उपचार के बाद कई बच्चों को किया बाड़मेर रेफर
- सूचना मिलने पर एसडीएम एवं पुलिस पहुंची मौके पर
- घायल बच्चों के उपचार को लेकर दिए निर्देश
- सेड़वा थाना के सारला क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरा पिकअप ट्रोला पलटा !
जयपुर से खबर
पूर्व मंत्री यूनुस खान कोरोना पॉजिटिव, कुछ देर में RUHS अस्पताल में आने की सूचना।
Breaking News
पोकरण - नोख थाना क्षेत्र में संयुक्त पुलिस ने दी दबिश, फलौदी जेल से 16 बंदी फरार मामला,
पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी,
जालुवाला व मदासर गांव में संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश, फलौदी सीओ पारस सोनी के नेतृत्व में दी दबिश,
5 अप्रैल को फरार हुए थे फलौदी जेल से 16 बंदी |
जोधपुर से खबर
बढ़ रहा कोरोना का कहर,प्रशासन कर रहा लोगों को जागरुक, पुलिस ने भीतरी इलाकों में निकाला रूट मार्च ।
Update-:बंगाल-कुचबेहार में चुनाव के दौरान हिंसा ,झड़प में 4 लोगो की मौत
बंगाल में टीएमसी के सबसे बड़े रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ऑडियो टेप हुआ लीक
ऑडियो में प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में है।
मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।
प्रसांत किशोर कहते है कि ममता की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के कारण बंगाल में हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा की तरफ हो रहा है।
प्रशांत किशोर एक पत्रकार से बातचीत करते हुए यह कह रहे हैं कि बंगाल की जनता बीजेपी रूपी लड्डू का स्वाद इस बार चखना जाती है। मतलब इस बार जनता बीजेपी की सरकार बनाना चाहती है।
आपको बता दे कि यह वही प्रशांत किशोर है जिन्होंने कुछ दिन पूर्व कहा था कि यदि बंगाल में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार कर लेगी तो वे अपना प्रोफेशन छोड़ देंगे
Update News
जयपुर के वैशाली नगर में ACB का धमाका !
दो RAS अधिकारियों के घर ACB की सर्च कार्रवाई
RAS बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के घर सर्च
दोनों अधिकारी अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर
फैसले बदलने की एवज में दलाल के जरिए पैसे लेने का आरोप
सर्च में अब तक एसीबी को मिले 40 लाख रुपए
एसीबी ने दलाल को भी लिया हिरासत में
पत्रकार कविकान्त खत्री के अनुसार अखबारों से खबरें
मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
नोट :-
हमें खैद हैं कि इस बार श्री जाम्भोलाव स्थित चैत्री अमावश्यां का मेला नही लगेगा तथा मेला स्थल पर दूकानें नही लगेगी । श्रद्धालुओं से निवेदन हैं कि दो गज दूरी, मास्क हैं जरुरी ... का पालन करते हुऐ जान हैं तो जहान हैं श्री जाम्भोलाव में धोक लगाने छुट पुट श्रद्धालु आने वालों से विनम्र अपील रहेगी कि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे, मास्क अवश्य लगावे ।
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )







0 टिप्पणियाँ