News - बंगालः कांथी में बोले मोदी, ओ दीदी! भर गया तृणमूल के पाप का घड़ा, कुशासन की सजा देगी जनता

 *👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*


                      👇

*==============================*


*1* बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है, दो ​मई को विदाई तय : पीएम मोदी.

*2* बंगालः कांथी में बोले मोदी, ओ दीदी! भर गया तृणमूल के पाप का घड़ा, कुशासन की सजा देगी जनता

*3* दीदी किसानों की दुशमन है तभी दीदी ने किसानों के खाते में भारत सरकार के पैसे नहीं जाने दिए- नरेन्द्र मोदी

*4* बंगाल में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार केन्द्र से भी बेहतर काम करेगी, बीजेपी का घोषणा पत्र बंगाल का उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है- नरेन्द्र मोदी

*5* चुनावी हलचल: असम में गरजे मोदी, बोले- कांग्रेस के पास न नेता, न नीति, न विचार और न संस्कार है

*6* हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि जब देश आज़ादी के 75 साल मनाएगा तब हिन्दुस्तान का कोई गरीब पक्की छत के बिना नहीं होगा: असम के बिहपुरिया में प्रधानमंत्री

*7* कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज पार्टी है, केरल में कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ लड़ रहे हैं। वो इतने कंफ्यूज हैं, इनका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

*8* केरल में भाजपा का घोषणापत्र जारी हुआ है। यह घोषणापत्र केरल का विकास करने वाला है। हमने इस घोषणापत्र में लव जिहाद के खिलाफ क़ानून और सबरीमाला पर क़ानून बनाने की बात भी बोली है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

*9* आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में कानून और व्यवस्था की घटनाओं में किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई - केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी के रेड्डी

*10* ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में कांग्रेस को धोया, कहा- मुंह मत खुलवाओ; 100 करोड़ की वसूली हो रही थी

*11* ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को सदन में जमकर लताड़ा,पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध कर रहे सांसदों को सिंधिया ने समझाया गणित,इनकम टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं करने के लिए सिंधिया ने सरकार को दिया धन्यवाद,सिंधिया ने कांग्रेस को कहा कि यह जी-23 की पीड़ा नहीं समझ पाई



*12* कोरोना का कहर: इस साल पहली बार एक दिन में 276 मौतें, नए केस 47 हजार के पार

*13* डबल म्युटेंट कोरोना वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की चिंता, केंद्र सरकार ने दिए सख्ती बरतने के आदेश.

*14* संभल जाएं: भारत के 18 राज्यों में मिला कोरोना का नया 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट, प्रतिरक्षा तंत्र को चकमा देने में है सक्षम

*15* लॉकडाउन पर बहस को केंद्र ने क‍िया खत्‍म, पूरे राज्‍य में पूर्णबंदी नहीं कर सकतीं सरकारें

*16* महाराष्ट्र के बीड जिले में लगा लॉकडाउन, 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लागू रहेगा फैसला

*17* 23 मार्च तक कोरोना के कुल 23,64,38,861 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 10,25,628 सैंपल्स का टेस्ट तो कल ही किया गया: ICMR

*18* पाबंदियों के बीच मनेंगे होली और ईद? केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर दी  सलाह

*19* महाराष्ट्र में फिर कोरोना बेकाबू: फडणवीस का उद्धव सरकार पर हमला, यहीं क्यों बढ़ रहा संक्रमण

*20* भड़की शिवसेना : भाजपा और कुछ अधिकारियों में 'सांठगांठ', राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही साजिश

*21* बॉलीवुड में कोरोना: अब आमिर खान को हुआ कोरोना, घर में खुद को किया क्वारंटीन

*22* दिल्ली : बस, ट्रेन व फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम कोरोना जांच

*23* हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी, सीएम तीरथ के फैसले को हाईकोर्ट ने पलटा

*24* बाजार पर कोरोना का साया: 871 अंक टूटकर 49200 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

*=============================*

إرسال تعليق

0 تعليقات