जयपुर#
एसजीएसटी ने पकड़ा 345 करोड़ का फर्जीवाड़ा
बोगस फर्म के माध्यम से की जा रही थी जीएसटी चोरी, 41 करोड़ की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का किया खुलासा, जौहरी बाजार के पीतलियों का चौक में हुई कार्रवाई,उधर एक अन्य कार्यवाही में पकड़ा 44.60 करोड़ का फर्जीवाड़ा,इस फर्जीवाड़े से 7.73 करोड़ की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का किया खुलासा,फर्जी बिलों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ।
बाड़मेर#
पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेम विवाह करने पर सुनाया तुगलकी फरमान, समाज से बहिष्कार कर बंद किया हुक्का-पानी, परिवार पर ठोंका 20 लाख रुपये का जुर्माना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्रवाई के निर्देश ।
पिंडवाडा, सिरोही
पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के निवास पर एसीबी का छापा।
करीब 1 घंटे से तहसीलदार के निवास के बाहर स्थानीय पुलिस व एसीबी टीम तैनात।
- अंदर से दरवाजा बंद कर घर में छुपा तहसीलदार कल्पेश जैन।
पुलिस ने कटर की मदद से तोड़ा दरवाजा।
- तहसीलदर के निवास में तहसीलदार ने लगाई आग।
सूत्रों के हवाले से खबर तहसीलदार ने जलाई नकदी।
तहसीलदार को लिया हिरासत में एसीडी टीम कर रही है कार्रवाई।
केरल में रैली करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के अल्पसंख्यकों को तबाह और बर्बाद करना चाहता है।
संघ की सौच अल्पसंख्यक विरोधी - राहुल गांधी


0 تعليقات