73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय परिसर में 25 पौधरोपण कर देश को पर्यावरण का संदेश दिया ।

जोधपुर । 15/08/2019 @ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिङमलनगर विद्यालय परिसर में 25 पौधे व दॉबघास लगाकर पर्यावरण को बचाने व देश को हरा भरा करने का संदेश दिया ।
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई , प्रधानाध्यापक भज्जूराम कङवासरा, मास्टर जगदीश, मास्टर रिङमलराम , SMC अध्यक्ष भंवरलाल मांजु, मास्टर मनोज ने 15 अगस्त के पावन पर्व व रक्षाबंधन को दॉबघास लगाकर व 25 पौधरोपण किया । 
विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के इल्लाकों में पेङ- पौधे कम होने से हरियाली कम हैं इसी कारण वर्षा में भी कमी रहती हैं । अगर हरेक घर के आसपास व सार्वजनिक जगहों पर पौधरोपण करे तो पश्चिमी राजस्थान का कायाकल्प बदल सकता हैं इस मौके पर पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ