दिल्ली । 5 दिसम्बर 2019.
दिल्ली स्थित कृषि एवम् किसान कल्याण बोर्ड के केन्द्रिय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को किसान मित्रो की तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपा ।
रुकमणी सनोङिया ने 5 दिसम्बर 2019 को दिल्ली स्थित कृषि एवम् किसान कल्याण बोर्ड कार्यालय जाकर केन्द्रिय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को किसान मित्र की तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपकर संसद में किसान मित्र की मांगो पर चर्चा करने की बात कही ।
श्री तोमर ने आश्वासन दिया कि किसान मित्र की तीन सूत्रीय मांगो पर चर्चा करेंगे तथा मानदेय को बढायेंगे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोङियां जी के नेतृत्व में किसान मित्र संगठन भी मजबूत हुआ हैं तथा महिला कार्यकर्ता होने पर आसानी से केन्द्रिय मंत्री से भी मिलना सरल हुआ हैं ।
इन सभी बातो को देखते हुऐ सियाराम विश्नोई ( राष्ट्रीय संरक्षक ) ने कहा कि गत वर्ष भी कृषि मंत्री डॉ. राधा मोहन सिंह को 28 दिसम्बर 2018 को किसान मित्र की मांगो का ज्ञापन दिया था तथा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री को भी किसान मित्र की मांगो का ज्ञापन दिया था लेकिन मात्र आशवासन के शिवाय सरकार ने कुछ नही किया हैं । माननीय तोमर जी से अनुरोध हैं कि कम से कम 18000 रुपये मासिक मानदेय देने की स्वीकृति दिलावे । जो कि आज के समय में किसान मित्रों को प्रोत्साहन राशि के बतौर 1000 रुपये मासिक दिया जा रहा हैं जिससे किसान मित्र की घरेलु आजीविका पूरी नही हो सकती हैं । जबकि किसान मित्र को दो गांवो का किसान हित का कार्य इतनी कम मासिक वेतन में अपनी जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं ।
इन सभी कार्यों को करते हुऐ भी सरकार किसान मित्र की आजीविका की ओर ध्यान आकृषित नही कर रही हैं इस पृस्थिति को ध्यान में रखते हुऐ विश्नोई ने कहा कि अगर सरकार इन किसान मित्रों के भविष्य पर ध्यान नही देंगे तो मजबूरन किसान मित्र अपनी आजीविका के लिये असांकेतिक आंदोलन कर सकते हैं ।
ब्रजराज दण्डोतिया ( प्रदेशाध्यक्ष - एमपी ), राकेन्द्र प्रताप सिंह ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), गणपतलाल ( प्रदेश उपाध्यक्ष - राजस्थान ), बाबुलाल शर्मा ( प्रदेश महासचिव - राजस्थान ), ओमवीरसिंह नरुका ( राष्टीय उपाध्यक्ष ), सत्येन्द्र मौर्य ( प्रदेशाध्यक्ष - यूपी ), ओमप्रकाश शर्मा ( प्रदेश उपाध्यक्ष - राजस्थान ), अरुण सिंह ( राष्ट्रीय सचिव ), कुंवर प्रतापसिंह ( राष्ट्रीय सयुक्त सचिव ), राधामोहन दास, महेश शर्मा ( प्रदेश सचिव - राजस्थान ) व अन्य सभी राष्ट्रीय एवम् प्रदेश कार्यकारिणी कार्यकर्ता तथा किसान मित्र व दिदी के सयुक्त तत्वाधान में आगामी समय में असांकेतिक भूख हङताल कर सकते हैं ।
निवेदक :-
सियाराम विश्नोई
राष्ट्रीय संरक्षक
( प्रदेशाध्यक्ष - राजस्थान )
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ





0 टिप्पणियाँ