पौधरोपण हेतु कृषि विभाग देगी किसानों को अनुदान

कृषि विभाग के तहत् किसानो को अपने खेतो में पौधरोपण के लिये अनुदान दिया जायेगा ।
कृषि विभाग के कृषि वानिकी सब मिशन योजना ने किसानो को कम से कम 50 व 50 से अधिक पौधो पर सरकार अनुदान देगी तथा पौधो को पनपाने तक अनुदान दिया जावेगा ।
किसान के खेत के चारो तरफ मेङबन्दी होना आवश्यक हैं ।
ई - मित्र पर जाकर स्वयं के खेत की जमाबन्दी की प्रति, भामाशाह व आधार कार्ड की प्रति, बैंक खाता नम्बर की पासबुक की प्रति तथा स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो सहित ऑनलाईन करावें ।
ऑनलाईन फार्म की प्रति अपलोड निचे की गई हैं :-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ