अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ का गठन दिनांक 5 मार्च 2018 को जन्तर मन्तर स्थित नई दिल्ली पर किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शशि कुमार भगत ( झारखण्ड ) , राष्ट्रीय मिडियां प्रभारी श्री सियाराम विश्नोई ( वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष- राजस्थान प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ) को सर्व सम्मति से अनुमोदन कर निर्विरोध निर्वाचित कर प्रस्ताव को पारित किया ।
सियाराम विश्नोई जाम्बा ने वर्ष 2012 से लगातार संगठन को बनाने में लगा हुआ था जिसे मार्च 2018 में सफल बनाया ।
कुछ समय बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के हित में रुचि कम कर दी । इसलिये पुन: संगठन ने फैसला लिया तथा 22 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया ( मध्यप्रदेश ) को सर्व सम्मति से पारित कर निर्विरोध निर्वाचित किया । 22 अक्टूबर 2018 को प्रस्ताव रखा कि आगामी 28 दिसम्बर 2018 को संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा ।
28 दिसम्बर 2018 को सामुदायिक भवन केन्द्र , नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया की मौजुदगी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - ओमवीर सिह नरुका राजस्थान, लोकनाथ महातो झारखण्ड तथा राष्ट्रीय संरक्षक श्री सियाराम विश्नोई जाम्बा ( राजस्थान ) तथा अन्य समस्त पदो का चयन कर सर्व सम्मति से पारित कर निर्विरोध निर्वाचित किया । इसके तत्पश्चात केन्द्रिय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिह को राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया, राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई ( प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान ), सरजू मेहता ( प्रदेशाध्यक्ष , झारखण्ड ), राष्ट्रीय सहसंरक्षक ब्रजराज डांडोतिया ( प्रदेशाध्यक्ष, मध्यप्रदेश ), राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यवाही अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मौर्य ( प्रदेशाध्यक्ष, उतरप्रदेश ), गोपेन्द्र साहु ( प्रदेशाध्यक्ष, छतिसगढ ) ने किसान मित्र की विशेष मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपा । जिसमें केन्द्रिय मंत्री जी ने किसान मित्र की विशेष मांगो को पुर्ण करने का आश्वासन दिया था ।


0 टिप्पणियाँ