हेलमेच पहना होता तो बच जाती जान:गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराया मोटर साइकिल चालक, घटनास्थल पर ही टूटा दम

अब तक राजस्थान
[10/26, 11:27] 

बच्चो की शादी नहीं होती इसलिए चुनाव का बहिष्कार:70 साल में न सड़क बनी और न पीने को पानी, ग्रामीण बोले- सड़क नहीं तो वोट नहीं



उदयपुर
राजस्थान में होने वाले उपचुनाव जहां एक तरफ सरकार के नेता बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, वहीं एक गांव ने सभी वादों की पोल खोलकर रख दी है। लोग इतने परेशान हैं कि मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय कर चुके हैं। परेशानी भी ऐसी कि बच्चों की शादी का संकट खड़ा हो गया है।
ये हालात हैं धमानिया ग्राम पंचायत से 3 किलोमीटर दुर बणजारी गांव का है यहां आज भी पक्की सड़क नहीं है। लोगों को करीब 2 किलोमीटर कच्ची और गड्‌ढों वाली सड़क से आना जाना पड़ता है। पीने की पानी की भी कमी है। यहां शादी करने आने वाले लोग मुकर जाते हैं, क्योंकि सड़क खराब है। ऐसी स्थिति में बेटी का रहना भी मुश्किल हो जाएगी
दरअसल, धामनिया और तारावट होते हुए आगे जाने के लिए सड़क पक्की है। मगर इस रोड से 2 किमी अंदर बसे 700 लोगों की आबादी वाले गांव में सड़क कच्ची है। ग्रामीण बताते हैं पिछले 3 दशकों से हर चुनाव हमारे यहां वोट मांगने आने वाले नेताओं से सड़क बनवाने की मांग करते हैं। चुनावी माहौल में नेता उचित आश्वासन दे देते हैं, मगर बाद में गांव की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
गांव के ही रहने वाले पन्नालाल जटिया बताते हैं कि गांव में सड़क नहीं होने से आम दिनों में तो परेशानी कम होती है। बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ ज्यादा होने से वाहनों का आवागमन बंद हो जाता और पैदल चलना भी बेहद मुश्किल होता है। हालत और ज्यादा खराब हो जाती है, जब मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है।
स्थानीय युवा हितेश प्रजापत बताते हैं कि वल्लभनगर में कई प्राइवेट स्कूलों की बस गांव में नहीं आती है, क्योंकि सड़क खस्ताहाल है। सर्दी हो या बारिश बच्चों को दो किलोमीटर का सफर तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचना ही पड़ता है। धूल-मिट्टी उड़ने से बुजुर्गों में पैदल चलते वक्त दमा-सांस का खतरा रहता है।
गांव के ही रहने वाले निर्भय सिंह राजपूत बताते हैं कि हर चुनाव के बाद हम अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। 70 साल बाद भी हमारे गांव को पक्की सड़क तक नहीं मिली है। हमारे यहां कई बार बच्चों की सगाई करने में भी लोग हिचकिचाते हैं। सगाई के लिए गांव में पहुंचने वाले लोग सड़क के हालात को देखते हुए बेटी देने से मुकर जाते हैं। कहते हैं जिस गांव में सड़क नहीं है तो लोगों का जीवन स्तर कितना अजीब होगा।

'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का पोस्टर लेकर खड़े ग्रामीणों के साथ मौजूद जगदीश प्रजापत कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि यहां के ग्रामीण किसी नेता से नहीं मिले। भाजपा हो, कांग्रेस हो या जनता सेना जीते हुए विधायक के पास भी गए। मगर वहां से मिला तो सिर्फ और सिर्फ जल्द इस पर कुछ काम करवाने का आश्वासन। 2013 के बाद रणधीर सिंह भींडर ने जरूर हमारे लिए कई बार लड़ाई लड़ी। सरकार तक बात पहुंचाई।
मुख्य तौर पर इस गांव में 3 जाति निवास करती है। प्रमुख तौर पर जटिया (SC) और राजपूत समुदाय के लोग हैं। इसके अलावा प्रजापत (कुम्हार) और डांगी जाति के लोग भी रहते हैं। गांव के 65% किसान हैं, जो खेती कर अपना गुजारा करते हैं। वहीं 35 % सरकारी कर्मचारी और अन्य व्यापार कर अपना जीवनयापन करते हैं।
गांव में प्राथमिक विद्यालय है, जहां करीब 85 बच्चों का नामांकन है। इसके अलावा बड़ी कक्षाओं के लिए उन्हें पास के तारावट और धमनिया का रुख करना पड़ता है। गांव की महिलाओं का मानना है कि गांव में हर घर के बाहर सड़क नहीं हो, मगर चौराहे तक तो सड़क बनाई जा सकती है। हमारे गांव के स्कूल या बिजली विभाग के ऑफिस में कोई कर्मचारी यहां काम करना पसंद नहीं करता।

जिले के प्रभारी बोले- पक्की सड़क नहीं होना बेहद आश्चर्य का विषय
इस मामले पर ध्यान दिलाए जाने पर उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह कहते हैं कि किसी गांव में मुख्य सड़क का पक्का नहीं होना बेहद आश्चर्य का विषय है। चुनाव के निपटने के बाद प्राथमिकता से इस सड़क को बनवाने की कोशिश रहेगी। जनता को वोट का बहिष्कार नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में एक-एक की भागीदारी है।

अधिकारी बोले- समझाने की कोशिश की थी
उपनिर्वाचन अधिकारी (SDM) श्रवण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया। वैसे हमारे क्षेत्र में लगभग हर गांव में मुख्य सड़क को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं है। बणजारी के मसले पर PWD के संबंधित अधिकारियों को भी कहा है। चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही पक्की सड़क को बनवाने की पूरी कोशिश रहेगी। एक-दो दिनों में खुद अपने स्तर पर गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत करूंगा। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की है।

विधायक बोले- जमीन को लेकर कंफ्यूजन
वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर का कहना है कि असल में बनजारी में गांव की आबंटन जमीन को लेकर दशकों से कंफ्यूजन चला आ रहा था। पिछली बार भी विधानसभा में मुद्दा उठाकर चरनोट भूमि को आबादी में बदलवाया। अब आबादी में आने के बाद जल्द सड़क बन सकती है। कहीं प्रशासनिक दिक्कत नहीं आएगी।
इस मामले पर स्थानीय सरपंच समेत कई जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की, मगर वे बोलने से बचते रहे।

[10/26, 11:27] 

हेलमेच पहना होता तो बच जाती जान:गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराया मोटर साइकिल चालक, घटनास्थल पर ही टूटा दम


जोधपुर
जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र के कुई इंदा गांव के समीप सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। डेरिया गांव से बालेसर आ रहे युवक की मोटर साइकिल सामने से गलत दिशा से आ रहे पत्थरों से लदे एक ट्रक से जा टकराई। युवक ने सिर पर हेलमेट नहीं पहन रखा था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
डेरिया गांव निवासी 32 वर्षीय मुन्नाराम मेघवाल आज सुबह गांव से बालेसर आ रहा था। कुई इंदा के समीप एक पेट्रोल पंप के निकट से गुजरते समय गलत दिशा से आए एक ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक से सीधा उसका सिर टकराया और वह वहीं गिर पड़ा। हेलमेट पहना हुआ होता तो संभवतया सिर में गंभीर चोट नहीं लगती। इसके बाद उठ नहीं पाया। उसका वहीं घटना स्थल पर दम टूट गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
[10/26, 11:27] 
बाड़मेर
दादर एक्सप्रेस से सूरत से बालोतरा लौट रही दो बहनों के साथ लूट,
समदड़ी स्टेशन पर बदमाशों ने बंधक बना कर सोने के गहने व सामान लुटा,
सोमवार सुबह 6 बजे समदड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने से 5 मिनट पहले दिया वारदात को अंजाम,
इसी ट्रेन में 15 मिनट पहले भाजपा नेता से भी की थी लूट की कोशिश,
बदमाशो ने 10 तोला सोना,3 घड़ी,3 हैंडल पर्स व 1 डायमंड का मंगलसूत्र लुटा,
बालोतरा निवासी प्रिंयका ने समदड़ी रेलवे स्टेशन में करवाया मामला दर्ज
[10/26, 11:27]  

उदयपुर में ट्रक की टक्कर से दो की मौत:नई बाइक पर दोस्त के साथ नंबर प्लेट लगवाने गया था युवक, लौटते वक्त हुआ हादसा


उदयपुर
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड इलाके में सोमवार शाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक ने मौके पर, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पहाड़ क्षेत्र के रहने वाले मनोज मीणा ने कुछ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। वह अपने दोस्त के साथ नंबर प्लेट लगवाने गया था। वापस अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान गोदावरी मार्ग पर सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी।
मनोज के सिर में चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। दोस्त जयेश गंभीर रूप से घायल हो गया। खेरवाडा पुलिस ने जयेश को खेरवाड़ा सीएचसी भेजा। स्थिति गंभीर होने पर उसे को डूंगरपुर रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान जयेश ने भी दम तोड़ दिया।
इधर, मनोज के परिजन देर शाम तक घटना स्थल पर डटे रहे और ट्रक को घटनास्थल से ले जाने नहीं दे रहे थे। वहीं पुलिस के समझाने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल से हटे और खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट सौंपी। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। शवों को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है।

मंगलवार- 26- ऑक्टुबर

👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

*1* कश्मीर के डल झील पर अमित शाह ने देखा मनमोहक नज़ारा, CRPF जवानों के साथ किया डिनर
*2* सीआरपीएफ कैंप पहुंचे अमित शाह: जवानों से कहा- आपका और आपके परिवार का ध्यान रखना सरकार का दायित्व 

*3* नितिन गडकरी ने कहा- सरकार में बड़े स्तर पर होता है ईगो, उन्हें लगता है कि,सरकारी प्रोजेक्ट में देरी होने के पीछे वजह यह है कि समय पर फैसले नहीं लिए जाते.
*4* देश के किसानों को नहीं मिल रही MSP! कांग्रेस ने केंद्र को घेरते हुए कहा- सरकारी एजेंसी ‘एगमार्कनेट’ ने किया स्वीकार.
*5* बिजली मंत्री बोले: देश में बिजली का कोई संकट नहीं, कुछ राज्यों ने बनाया बड़ा मुद्दा आरके सिंह ने कहा, राज्यों ने नहीं किया भुगतान तो दोबारा हो सकता है कोयला संकट
*6* एलोपैथी विवाद में रामदेव को दिल्ली HC से झटका, कहा- आरोप सही या गलत, ये बाद की बात, पर केस को यूं नहीं फेंक सकते
*7* खाद्य तेलों की महंगाई से चिंतित केंद्र सरकार, राज्यों को उठाए गए कदमों का सख्ती से पालन का निर्देश
*8* मोदी सरकार खो रही लद्दाख-अरुणाचल की जमीन; चीन का नाम लेकर बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- ये मास्टरस्ट्रोक नहीं
*9* क्या महाराष्ट्र ने जीत ली कोरोना से जंग? मार्च 2020 के बाद पहली बार सबसे कम नए मामले; 14 जिलों से कोई केस नहीं
*10* बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के सिर्फ 889 मामले दर्ज किये गए जो मार्च 2020 के बाद पहली बार सबसे कम है. 

*11* महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने सोमवार की मध्यरात्रि से सभी प्रकार की बस सेवाओं के लिए किराए में वृद्धि करने का फैसला किया
*12* यूपी चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा का विरोध करेगा: राकेश टिकैत
*13* NCB जांच के बीच दिल्ली पहुंचे समीर वानखेड़े, बोले- किसी काम से आया हूं
*14* पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मलेरिया से संक्रमित, एम्स में कराया गया भर्ती
*15* राजस्थान में अब ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’, सचिन, डोटासरा के बाद BJP प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के जन्मदिन पर जुटे 50 हजार लोग
*16* IPL 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद नई टीमें, आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल होंगे मालिक
*17* IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में कई जगह जले पटाखे, वीरू और गंभीर ने लगाई लताड़, कहा- ये भारतीय नहीं हो सकते
*18* मौसम का हाल: पूरे देश से हुई दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई, 1975 के बाद सातवीं बार सबसे देरी से वापसी
*19* अफगानिस्तान संकट: मजदूरी में पैसा नहीं सिर्फ अनाज देगा तालिबान, अकाल और भुखमरी के बेहद खतरनाक दौर में पहुंचा देश 

*Gold + ४२३= ४८,२२०*
*Silver + ४७९= ६६,१३५*

إرسال تعليق

0 تعليقات