Episode :11/265 मंगलवार
BIG BREAKING NEWS
शाम देश राज्यों से खबर
*1* राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर भारतीय वैज्ञानिकों को PM मोदी ने किया सलाम, कहा- संकट में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
*2* राजनाथ सिंह का बयान, कहा-कोरोना से निपटने के लिए काम जारी, अलोचना करने की बजाय कमी लगे तो सुझाव दें
*3* चिट्ठी लिखकर नड्डा ने दिया सोनिया को जवाब, संकट की घड़ी में ओछापन दिखाने के लिए कांग्रेस नेता याद किए जाएंगे
*4* मोदी के मंत्री बोले- कोरोना की दूसरी लहर भारत को इस कदर प्रभावित करेगी, WHO को भी नहीं था इसका अंदाजा
*5* कोरोना: नई वैक्सीन नीति से शहर और गांव के बीच बढ़ी असमानता, CoWin App पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने से और बढ़ रही खाई
*6* कोरोना: 24 घंटे में 3876 मौतों से खौफ, 3.29 लाख नए संक्रमित, लेकिन 3.56 लाख ने ठीक होकर तोड़ा 62 दिन का रिकॉर्ड
*7* नदियों में बहते अनगिनत शव, PM गुलाबी चश्में उतारो, सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ नहीं दिखता: राहुल
*8* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, CBI के FIR को बनाया आधार
*9* कोरोना के खिलाफ डटकर खड़ा है प्रशासन, महाराष्ट्र में मई अंत तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
*10* पप्पू यादव लॉकडाउन नियम तोड़ने पर अरेस्टः बोले- PM-CM साहब दे दें फांसी, पर बेईमानों को करता रहूंगा बेनकाब; रूड़ी की एंबुलेंस पर दागे थे सवाल
*11* आंध्र प्रदेश: समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने पर 11 कोरोना मरीजों की मौत, CM जगनमोहन रेड्डी ने 10 लाख रुपये देने का किया एलान
*12* तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
*13* केजरीवाल का केंद्र को सुझाव- वैक्सीन की कमी दूर करने को कई और कंपनियों को काम में लगाया जाए
*14* एशिया में बढ़ेगा भारत का दबदबा, चीन के अरबपति को पछाड़ने के करीब गौतम अडानी
*15* गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 350 अंको की गिरावट
मुम्बई से खबर
सीकर में तहसीलदार ने निभाई इंसानियत:5 घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा महिला का शव, महिला तहसीलदार ने PPE किट पहनकर दिया कांधा
सीकर से खबर
कोरोनाकाल में लोग अब संक्रमितों से तो दूरी बना ही रहे हैं, बल्कि संदिग्ध मानकर किसी के गम में भी शरीक होने से बच रहे हैं। सीकर के धोद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें पांच घंटे तक घर के बाहर शव पड़ा रहा, लेकिन कोई कांधा देने को तैयार नहीं हुआ। सिर्फ महिला का पति अकेला लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। आखिरकार सरपंच के जरिए मामले की जानकारी महिला तहसीलदार को लगी तो उसने खुद अर्थी को कांधा दिया और श्मशान में महिला का अंतिम संस्कार करवाया।
मामला सीकर के नजदीक धोद गांव का है। वार्ड नंबर एक में रहने वाली महिला सायर कंवर की बीमारी से एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। अस्पताल के वाहन से दोपहर करीब 12 बजे शव को लाए और घर के बाहर उतार कर चले गए। महिला के पति श्योबख्श सिंह और छोटे पोते और पोतियों के साथ आसपास के लोगों से श्मशान ले चलने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।
एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन नहीं मिली
सरपंच अमर सिंह ने तहसीलदार रजनी यादव को दोपहर में एक बजे फोन किया। तहसीलदार रजनी यादव पहुंची तो भी कोई महिला के हाथ लगाने नहीं आया। आखिरकार तहसीलदार ने बीसीएमएचओ जगदीश से बात करके एंबुलेंस की मदद मांगी। करीब दो घंटे तक टालमटोल के बाद भी कोई जवाब नहीं आया, बल्कि एंबुलेंस के प्रभारी से बात करने के लिए कहा।
पिकअप का किया इंतजाम
तहसीलदार ने एंबुलेंस प्रभारी से बात की तो सामने आया कि बीमार लोगों के लिए एंबुलेंस इस्तेमाल हो सकती है। मृतक के लिए एंबुलेंस नहीं जाएगी। इसके बाद तहसीलदार और सरपंच ने मिलकर एक पिकअप का इंतजाम किया। एहतियातन तहसीलदार ने चार पीपीई किट मंगवाए और एक किट खुद पहनकर महिला की अर्थी को कांधा दिया। शव को श्मशान लेकर पहुंचे।
तहसीलदार ने उसकी चिता तैयार करने के बाद महिला के पति श्योबख्श सिंह से मुखाग्नि दिलवाई। महिला के दो बेटे हैं, लेकिन दोनों बेटे विदेश रहते हैं। पोते और पोतियां छोटे-छोटे हैं। बीमार होने के कारण पड़ोसी महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए मदद के लिए आगे नहीं आए।
@balmukundjoshi
जालोर से खबर
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
जिला अस्पताल के वेंटिलेटर चालू नहीं होने को लेकर किया विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ट्वीट, कहा-मेरी ताकत और समझ से काम लेकर थक चुका हूं, अब जालोर कलेक्टर के सामने आत्मदाह करना रहा है बाकी,सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई ।
बिहार, उतरप्रदेश से दुखद खबर
गंगा नदी में बहती मिली लाशें, बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिली लाशें, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिए जांच के आदेश।
जयपुर से खबर
आबकारी विभाग के DEO महेश भीमवाल का निधन
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार के दौरान निधन, फिलहाल निलंबित चल रहे थे महेश भीमवाल, रूपवास शराब दुखांतिका प्रकरण में भरतपुर DEO पद से हुए थे निलंबित, विभाग के दर्जनभर DEO, AEO और निरीक्षक चल रहे कोरोना संक्रमित।
Big Breaking
उत्तराखंड अपडेट
देवप्रयाग में बादल फटा, दर्जनों घर, दुकानें तबाह
SDRF मौके के लिए रवाना, मौतों और घायलों की अब तक कोई जानकारी नहीं !!
देवप्रयाग में बादल फटने से शांता नदी में अत्यन्त वेग से पानी का प्रवाह बढ़ गया,जिससे आई टी आई का भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया
अरब सागर में बना चक्रवाती तुफान
मौसम समाचार
दिनांक : 10 मई से 14 मई तक प्री मॉनसून कैसा रहेगा ।
भारत वर्ष के इस माह 1 मई से प्री मॉनसून ने सुरुआत की थी अब आप तक सप्ताह की मॉनसून रिपोर्ट मिलती रहेगी जो भारत के समस्त राज्यों में कहां कैसी बारीष रहेगी तथा कहां- कहां धूल भरी आंधी चल सकती हैं निचे दिये गये विडियों को देखें । अरबीयन चक्रवाती तुफान के प्रभाव से प्री मॉनसून मेें तेजी ।
नोट : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर में 11 मई से 15 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं तथा कईं - कईं धूल भरी आंधी चल सकती हैं ।
प्रदेश के अन्य जिलों जैसे पूर्वी राजस्थान व उतरी राजस्थान के जिलों में हल्की से तेज बारीष तथा धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना हैं ।
देश के राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उतराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, बिहार, पंश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम के भागो में कुछेक भाग को छोङकर मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना बनी हैं जो प्री मॉनसून वर्षा की सम्भावना बनी हुई हैं ।
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागों में तेज बारीष के साथ हिमपात होने की सम्भावना हैं ।
केरल, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी व अन्य राज्यों में कुछ भागों में प्री मॉनसून व अरबीयन तुफान के कारण मध्यम से तेज बारीष व कुछ भागों में हल्की बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के छुटपुट भागों में हल्की से मध्यम बारीष हो सकती हैं ।
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं






0 تعليقات