Breaking News : कोरोना से हुई पिता की मौत का सदमा नहीं सह पाई बेटी

 

Episode : 04/250

Breaking News

जोधपुर में आज

 1867 कोरोना संक्रमित

 28 मौत

बाप से खबर

बाप ब्लॉक में आज 42 पॉजिटिव

जयपुर से खबर

राजधानी जयपुर में आज 3110 कोरोना संक्रमित रोगी मिले

IPL टूर्नामेंट रद्द

बीसीसीआई ने IPL टूर्नामेंट को सस्पेंड किया,

दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने पर लिया फैसला,

हिण्डोन सिटी से खबर

हिण्डौन सिटी। 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार,

नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत,

पाली ग्राम पंचायत के पटवारी यशपाल को किया गिरफ्तार,

करौली से आई एसीबी की टीम ने की कार्यवाही,

हिण्डौन के तहसील कार्यालय में चल रही है एसीबी की कार्यवाही

Breaking NEWS

बिहार से खबर

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में फैसला,मुख्यमंत्री @NitishKumar ने ट्वीट कर दी जानकारी।

उतरप्रदेश से खबर

CoronVaccination वैक्सीनेशन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों को टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता, पत्रकारों के लिए अलग सेंटर बनाने के भी निर्देश।

बाड़मेर-ब्रेकिंग-न्यूज

कोरोना से हुई पिता की मौत का सदमा नहीं सह पाई बेटी

जलती चिता में लगाई छलांग, 70% शरीर जला

घायल को परिजनों राजकीय अस्पताल में करवाया भर्ती

कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर

बाड़मेर के सार्वजनिक श्मशान घाट की घटना

आज सवेरे 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से हुई थी मौत,बेटियों सहित पूरा परिवार गया था अंतिम संस्कार करने

फिलहाल पीड़िता का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी

राजस्थान पत्रकार से जुङी खबर

राजस्थान सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उनके टीकारण की व्यवस्था करें - कर्नल राज्यवर्धन

कोरोना काल में मीडियाकर्मी जोखिम उठाकर निभा रहें है अपनी जिम्मेदारी - कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान में सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है।  

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के हजारों मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहें है। लगातार क्षेत्र में काम करने से बहुत से पत्रकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है फिर भी इस मुश्किल समय में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहें है। उन्होेने कहा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पंजाब आदि राज्यों की सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर चुकी है, जिससे उनके टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है। कोरोनाकाल में मीडियाकर्मियों के जोखिम भरे कार्यों को देखते हुए राजस्थान सरकार को भी अतिशीघ्र उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उनके टीकाकरण की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उन्हें सम्बल मिले।

मौसम विभाग : मॉनसून खबर

मौसम जानकारी : सियाराम विश्नोई जाम्बा के अनुसार ...

युरोपीय चक्रवाती तुफान का प्रभाव से प्री मॉनसून

भारत के उतरी क्षेत्र

जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के क्षेत्रो में 5 मई से 8 मई तक इस सप्ताह प्री मॉनसून वर्षा जारी रहेगी ।

भारत के उतर- पूर्वी क्षेत्र

उतराखण्ड, उतरप्रदेश, सिक्किम, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उङिसा , सतिषगढ इन राज्यों में एक दो स्थानो को छोङकर सभी क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष जारी रहेगी । इस सप्ताह 5 मई से 8 मई तक कुछ क्षेत्रो में हिमपात भी होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के पूर्वी क्षेत्र

असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालेण्ड के क्षेत्रो में पूर्व की भांति बारीष जारी रहने की सम्भावना हैं इन क्षेत्रो में मध्यम से तेज बारीष के साथ हिमपात की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का मध्य क्षेत्र

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश के कुछ क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि आन्द्रप्रदेश के अनेको स्थानो पर मध्यम से भारी बारीष हो सकती हैं 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह मे प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना हैं ।

भारत का दक्षिण क्षेत्र

केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु व गौवा के क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह में छुट पुट स्थानो को छोङकर सभी जगह बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का पश्चिमी क्षैत्र

गुजरात के पश्चिमी क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि गुजरात के अन्य भागो में छुटपुट वर्षा हो सकती हैं ।

राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बिकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर, चुरु के सभी भागो में प्री मॉनसून वर्षा इस सप्ताह 6 मई से 8 मई तक मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना हैं यहॉ रेगिस्तानी भाग होने के कारण तेज आंधी भी चलने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नागौर, झुन्झुनु, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली के भागो में इस सप्ताह 6 से 8 मई के प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।



Google पर

वेब पोर्टल मीडियां न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करियो ।


पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार ...

पानी की समस्यां पर SDM महोदय ने तुरन्त एक्शन लिया ।

आज उपखण्ड कार्यालय में जाम्बा निवासी समाजसेवी अर्जुनराम SDTO, महीराम सियाग, शैतानाराम ठेकेदार ने SDM महोदय को रिङमलनगर में  बने जीएलआर में दस महिनो से पानी नही छोङा इस बाबत पानी की समस्यां को देखते हुऐ आवारा पशुओ को पीने का पानी नही मिले जिसके कारण प्यासे रहकर पशु मर रहे हैं तथा आमजन को पीने के पानी की समस्यां को लेकर ज्ञापन दिया । SDM महोदय ने तुरन्त पानी की समस्यां पर एक्शन लिया जिसके कारण ग्रामवासी ने SDM महोदय का आभार व्यक्त किया ।




वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 
                                         NIC CODE : 63910

निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करें ............

إرسال تعليق

0 تعليقات