Big News : कैंपर गाड़ी के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

EPISODE : 02/245

BIG BREAKING NEWS

जोधपुर से खबर

गुलाब सागर तालाब में पानी में तैर रहा शव

गुलाब सागर तालाब में पानी में तैर रहा शव, आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना, करीब आधे घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची मौके पर, सदर थाना इलाके का मामला, अज्ञात व्यक्ति का बताया जा रहा शव, आस पास के लोग मौके पर मौजूद।

पश्चिमी बंगाल नतिजा (292)

तृणमूल - 214, बीजेपी - 76,  लेफ्ट - 00, अन्य - 01 पर जीत हासिल की । ममता बनर्जी नन्दीग्राम सीट से 1957 वोटो से हारी यहॉ शुभेन्दु अधिकारी ने बङी जीत हासिल की ।

तृणमूल को स्पष्ट बहूमत से सरकार बनायेगी । बीजेपी विपक्ष का पक्षधर बनी । 

असम नतिजा ( 126 )

असम में बीजेपी को 78 सीटे, कांग्रेस को 46 व अन्य को 02 सीट पर जीत हासिल हुई । यहॉ बीजेपी ने स्पष्ट बहूमत बनाया ।

पुडुचेरी नतिजा (30 )

पुडुचेरी में NDA ( BJP ) को 16 सीट, UPA को 08 सीट तथा अन्य को 06 सीट पर जीत । यहॉ NDA + BJP को बहूमत से सरकार बनाना तय ।

तमिलनाडु नतिजा ( 234 )

तमिलनाडु में DMK को 152सीट, ADMK को 79 सीट, MNM को 0 सीट, अन्य को 03 सीट पर जीत मिली । यहॉ DMK को स्पष्ट बहूमत से सरकार बनाने का मौका मिला ।

केरल नतिजा ( 140 )

केरल में LDF+ को 97 सीट, UDF+ को 41 सीट व अन्य को 02 सीट पर जीत हासिल हुई यहॉ LDF + को स्पष्ट बहूमत से सरकार बनाने का मौका मिला ।

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी 

बंगाल की जनता को हरसंभव सहायता करेंगे ।

Breaking news

बड़ा उलटफेर

शुभेन्दु ने दी ममता बनर्जी को शिकस्त, 1957 वोट से हराया

नंदीग्राम सीट पर सबसे बड़ा उलटफेर

नंदीग्राम सीट से सुभेन्दु अधिकारी की जीत

1957  वोटों से जीते सुभेन्दु अधिकारी

हालांकि पहले आई थी ममता बनर्जी की जीत की खबर

बाङमेर से खबर

बाड़मेर_रविवार को 302 कोरोना पोजेटिव/ 7 पोजेटिव मरीजो की मौत

जोधपुर से खबर

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए 48 लाख की स्वीकृति जारी

भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने स्वीकृति की जारी, भोपालगढ़ कस्बे के CHC में कोविड काल में मरीजों को मिलेगी राहत

जयपुर ( राजस्थान ) से खबर

राजधानी जयपुर में आज बड़ा कोरोना विस्फोट, रिकॉर्ड 4 हजार 456 नए कोरोना संक्रमित हुए आज जयपुर में दर्ज

जोधपुर से खबर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर घांची समाज का अहम फैसला

शादी विवाह समारोह को स्थगित करने का करेंगे आग्रह, 10 सदस्यों की बनाई कमेटी, घर-घर जाकर लोगों से समारोह स्थगित करने की करेंगे अपील, आवश्यकता पर महज 10 लोगों की उपस्थिति में समारोह करने की अपील।

सीकर से खबर

नीमकाथाना सब जेल में 24 कैदी आये पॉजिटिव, एक साथ 24 पॉजिटिव आने से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, BCMHO डॉ. अशोक यादव ने दी जानकारी।

महाराष्ट्र से खबर

शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान 

"ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी और अमित शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है"।

जयपुर से खबर

मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 का जन्मदिन कल 

जन्मदिन को लेकर गहलोत का संवेदनशील फैसला, कल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला, कहा-'देश-प्रदेश में कोविड की बनी हुई परिस्थिति से हम सभी अवगत,कोविड प्रकोप के कारण जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय।

Big breaking ( बाप से खबर )

बाप ब्लॉक में कोरोना का कहर जारी

ब्लॉक में कोरोना से 2 की हुई मौत

प्रशाशन ने आमजन से घरों में रहने व सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। हर वक्त मास्क लगाने की अपील

पाली से खबर

Pali के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हत्या का मामला

गोली मार युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

आपसी रंजिश के चलते की थी युवक की हत्या

राजस्थान उप चुनाव नतिजा

राजस्थान में तीन सीटों पर उप चुनाव

- सहाड़ा और सुजानगढ़ की सीट कांग्रेस ने जीती,

- राजसमंद भाजपा के हिस्से में !

बंगाल चुनाव

ओवैसी खुश है कि अब्बास सिद्दिकी नही जीते।

भाजपा खुश है कि कांग्रेस व लेफ्ट की बहुत बुरी हार हो गईं।

कांग्रेस व लेफ्ट खुश है कि हम तो भले ही डूब गए, लेकिन भाजपा नही जीती।

कोविड - 19 टास्क फोर्स से खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍यों ने केंद्र सरकार से राष्‍ट्रीय लॉकडाउन लगाए जाने की अपील की है.

बंगाल चुनाव

कांग्रेस व लेफ्ट 

इन दोनों पार्टियों ने बंगाल में करीब 45 वर्ष तक राज किया है।

आज के नतीजे इन दोनों पार्टियों को बहुत बड़े संकेत दे रहे है।भविष्य में कांग्रेस के लिए अपना अस्तित्व बचाना बहुत मुश्किल दिख रहा है।

कांग्रेस व लेफ्ट फिलहाल एक भी शीट पर खाता ही नही खुला जबकि बीजेपी ने 73+ सीट जीती हैं ।

बीकानेर से खबर

खाजूवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डेढ़ लाख रुपए के पान मसाले किए जब्त, कैंपर गाड़ी के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, संजरवाला निवासी मनसब खां और  रानेवाला निवासी निजाम हुसैन को किया गिरफ्तार।

दिल्ली ( केन्द्र ) से खबर

Covid-19: देश में कोरोना वायरस के 3,92,488 मामले सामने आए, रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत।

Breaking news

राजस्थान हाई कोर्ट में सीटिंग जज  अभय चतुर्वेदी  का कोरोना से आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार

दिल्ली से खबर

''ये कोरोना की लहर नहीं सुनामी है, इसमें पीएम की गलती है, चेतावनी के बाद सरकार ने ध्यान नहीं दिया, हालात बेकाबू हुए तो राज्यों पर डाल दिया''-राहुल गांधी

अजमेर से खबर

रूपनगढ़: तत्कालीन थानाधिकारी सियाराम विश्नोई तीन माह से लापता

ACB टीम को 4 जनवरी से नहीं लगा थानेदार का सुराग, ACB ने जनवरी में 40 हजार रिश्वत लेते किया था ASI घासीराम की रंगेहाथों गिरफ्तार, रिश्वतकांड मामले में नामजद आरोपी है पूर्व थानाधिकारी विश्नोई।

जयपुर से खबर

SOG की बड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाने के कांस्टेबल की हत्या प्रकरण में खुलासा, SOG ने 2 पुलिस कांस्टेबलों को किया गिरफ्तार, SOG ने कांस्टेबल महेश कुमार और सुनील राम को किया गिरफ्तार, अब SOG कर रही आरोपियों से पूछताछ।

राजस्थान प्रदेश से बङी खबर

प्रदेश में 3 मई से कोरोना के कहर को देखते हुऐ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई व शक्त गाईडलाईन जारी की हैं जिसमें सम्पूर्ण लॉकडाऊन जैसे नियम बनाये गये हैं विवाह में 50 की जगह 31 व्यक्तियो से ज्यादा होने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाने का शक्त नियम बनाये हैं ।




ममता बनर्जी की करारी हार के बाद ममता के कार्यकर्ताओ ने हल्दिया में शुभेन्दु अधिकारी की गाङी पर पत्थरो से हमला किया ।

नन्दीग्राम से ऐतिहासिक जीत हासिल कर शुभेन्दु अधिकारी अपनी गाङी से घर जा रहा था उसी दौरान ममता के कार्यकर्ताओ ने शुभेन्दु अधिकारी पर जानलेवा हमला किया । शुभेन्दु बाल - बाल बचे ।


पीएम @narendramodi ने @MamataOfficial को जीत की बधाई दी

'बंगाल में जीत के लिए दीदी को बधाई, बंगाल को केंद्र का सहयोग जारी रहेगा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन

राजस्थान से खबर

राजस्थान में आज कोरोना से 159 मौतें,18298 नए कोरोना पॉजिटिव।

जोधपुर से खबर

फलौदी में कोरोना की स्थिति हुई भयावह

आज शहर और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 98 पॉजिटिव मरीज मिले, सभी मरीजों को किया गया होम आइसोलेट, वहीं आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई मौत, 5 चिकित्सक और 2 नर्सिंगकर्मी भी हुए कोरोना पॉजिटिव ।

दिल्ली से खबर

कोविड-19: ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे दिल्ली के दो अस्पताल, कहा हो सकती है बड़ी त्रासदी ।

पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...







मौसम विभाग से खबर

मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है।

नई दिल्ली

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से समूचे उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में तापमान बढ़ रहे हैं। अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है और यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी ही रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को एक बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचा है।

जिससे कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है लेकिन वह इतनी पर्याप्त नहीं कि तापमान में गिरावट आ सके। दूसरी ओर, मानसून-पूर्व आंधी और बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 मई से बढ़ने की उम्मीद है।

अभी तक अप्रैल दिल्ली के लिए बीते पांच सालों में सबसे ठंडा बीता है, जबकि इससे ठीक पहले मार्च का महीना 75 वर्षों में सबसे गर्म बीता था। अप्रैल में ठंडा रहने के पीछे कारण लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आना है।

मौसम खबर

मौसम खबर में मॉनसून सम्बन्धित किन-किन क्षेत्रो में बरसात तथा किन क्षेत्रो में आंधी चलेगी । सियाराम विश्नोई के अनुसार मौसम जानकारी ।

राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु,  झुन्झुनु  व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।

नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा,  कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के उत्तरी भागों में  जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा  उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।

भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा,  कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।  

निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।

आगामी मॉनसून सम्बन्धित सूचना 3 मई को अपडेट होने वाली हैं आने वाले सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा इसकी सूचना जल्द इसी वेब पोर्टल पर मिलती रहेगी । 

वेब पोर्टल मीडियां सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा


إرسال تعليق

0 تعليقات