BIG NEWS : नशीली दवाओं की खेप बरामद । 10 लाख का लोन दिलवाने का झांसा देकर की ठगी ।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

➠           वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

NEWS PORTAL  : 24/287           NIC CODE : 63910

       BIG BREAKING NEWS 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°



 अजमेर से खबर

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप बरामद 

11 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है दवाईयों की कीमत, सीओ मुकेश सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई।

____________________________________________

जयपुर से खबर

PM जनधन योजना के नाम पर ठगी

10 लाख का लोन दिलवाने का झांसा देकर की ठगी,फाइल चार्ज के नाम पर ठगने अपने खाते में डलवाए पैसे,रामगंज क्षेत्र के घोड़ा निकास के रहने वाले इरफान के साथ हुई ठगी,पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाया मामला,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।

____________________________________________

बाड़मेर से खबर

बालोतरा मे रानी भटियाणी मंदिर की वेबसाइट का शुभारंभ, ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशन सिंह ने किया शुभारम्भ, साधु संतों के सानिध्य किया वेबसाइट को लॉन्च, ट्रस्ट द्वारा jasoldham. org का शुभारंभ, देशभर से श्रद्धालु कर सकेंगे लाइव आरती के दर्शन।

____________________________________________

वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन के बिना टीकाकरण

18 से 44 आयुवर्ग वालों को वैक्सीन के लिए राहत..!!

अब नहीं होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत 

सीधे लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन की डोज 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदले नियम

मौके पर ही करना होगा रजिस्ट्रेशन

अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के जरिए लगेगा टीका

____________________________________________



____________________________________________

बाङमेर से खबर

हेमाराम चौधरी इस्तीफा ममाला 

हेमाराम को व्यक्तिश: उपस्थित होने के दिए निर्देश, राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने भेजा पत्र, लॉकडाउन समाप्त होने के बाद 7 दिवस में उपस्थिति के लिए कहा, उसके बाद ही होगा इस्तीफे पर फैसला।

____________________________________________

राजस्थान में आज कोरोना से बड़ी राहत

आज सिर्फ 4 हजार 414 नए संक्रमित हुए दर्ज, राज्य में 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई दर्ज, 16 हजार 654 कोरोना मरीज हुए रिकवर्ड।

____________________________________________

सिरोही से खबर

पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा को किया लाइन हाजिर

सीआई सुमेर सिंह इंदा ने खुद एसपी को प्रार्थना पत्र पेश कर जताई थी इच्छा, स्वयं के प्रार्थना पत्र के आधार पर एसपी ने लाइन हाजिर के लिखे आदेश।

____________________________________________

Jaisalmer Police News

पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने बढाया कदम

पुलिस के जवानों के लिए पुलिस लाईन में स्थापित कोविड केयर सेंटर हेतु आडानी ग्रुप द्वारा 02 आॅक्सीजन कन्सट्रेटर किये भेट

____________________________________________

बाडमेर से बड़ी खबर

गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी का धरना समाप्त

- केयर्न कम्पनी व स्थानीय प्रशासन  के अधिकारियों व हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता के बाद समाप्त हुआ धरना,

- कम्पनी ने विधायक हेमाराम चौधरी की मांगो पर बनी सहमति,

- गुड़ामालानी CHC में 4 डॉक्टर लगाने सहित 70 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने पर बनी सहमति !

____________________________________________

जोधपुर से खबर

जेएनवीयू कुलपति द्वारा आदेश जारी

7 जून तक पूर्णरूप से बंद रहेंगे कार्यालय, ऑनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं रहेगी यथावत, समस्त अधिकारी-कर्मचारी फोन पर रहेंगे उपलब्ध, आवश्यक कार्य होने पर होंगे उपस्थित, कार्यालय,संकाय या विभाग में होंगे उपस्थित।

____________________________________________

ब्लैक फंगस का खतरा बढता हुआ 

देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक।

____________________________________________

जोधपुर से खबर

अभिनेता सोनू सूद की एक और पहल 

3 महीने की मासूम के लिये भेजा मिल्क पाउडर, 3 महीने की मासूम की मां है कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने जो मिल्क पाउडर लिखा वो बाजार में नहीं मौजूद, जोधपुर के हितेश जैन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है मिल्क पाउडर।

____________________________________________

श्रीगंगानगर से खबर

एक बार फिर फरिश्ता बनकर सामने आए सोनू सूद

ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला के लिए भेजे इंजेक्शन, मेदांता हॉस्पिटल में महिला का चल रहा है इलाज, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेदांता हॉस्पिटल ने रेकमेंड किये इंजेक्शन।

____________________________________________

उदयपुर से खबर

पूर्व मंत्री जीतमल खांट का हुआ निधन

कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे मंत्री खांट, 23 दिन से एमबी के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में चल रहा था उपचार, तबियत अधिक बिगड़ने से 17 मई से थे वेंटिलेटर पर,7.07 बजे ली अंतिम सांस।

____________________________________________

खेती में नये युग की शुरुवात !

रासायनिक खाद और जहरीली किडनाशक के घातक परिणामोंसे त्रस्त होकर पूरी दुनिया अब organic farming/सेंद्रिय खेती की ओर मुड़ चुकी है । 

आज सेंद्रिय खेती में 13 साल के अथक संशोधन बाद निर्मित एक बेजोड़ उत्पाद के कुछ खास फायदे-

पहले साल उत्पादन में 50% बढ़ौतरी।

अगले 3 से 5 साल में उत्पादन में 3 गुना बढ़ौतरी ।

लागत (प्रोडक्शन कॉस्ट) में 80% की कमी । (रासायनिक खाद/किड़नाशक की कोई जरुरत नहीं।)

और सबसे महत्वपूर्ण फायदा---

नेचुरल इकोसिस्टम का पुनर्निर्माण:

जंगल में कोई खाद या किड़नाशक नहीं डालता, मगर वहां लाखो साल से नए पौधे/वृक्ष निरंतर आ रहे है;और आगे लाखो साल आते रहेंगे। इसका कारण है जमीन में कार्यरत इकोसिस्टम ! यह प्रोडक्ट आपके जमीन में वह एकोसिस्टम पुनर्स्थापित करता है। जिसके बाद आपको इस प्रोडक्ट की भी जरुरत नहीं। 

डिलर और प्रचारक-

अनेक प्रॉब्लम से परेशान किसान और कृषि-उद्योग के लिए यह प्रोडक्ट (Multiplier) एक वरदान है। इसके प्रचारक या डिलर बनकर आप कृषि-उद्योग तथा किसानों का जीवन सवांरने में मदद कर सकते है। किसानों के सपने पुरे करते हुए अपने सपने भी साकार कर सकते है। 

भारत की इंच इंच भूमि ऑर्गेनिक बनाने के हमारे मिशन में आप सहयोग दे सकते है- इस मेसेज को औरों को भेजकर !

 अधिक जानकारी के लिए संपर्क :

योगेन्द्र बिसेन-9669110211

Krishna Business  Development Pvt. Ltd. Pune

___________________________________________________

रामस्थान समिति: 2 दिन की बारिस में 1200 क्विंटल गेहूं खराब, पहुंची जांच टीम

खास बातें

1. प्रति किसान से फसल बेचने के नाम पर की जा रही थी 50 रुपए की मांग

2. बात-चीत का ऑडियो वायरल

3. समिति प्रबंधक की दिखी बदइंतजामी

सतना/ भोपाल। अच्छा होता यदि अब किसान के नाम के आगे परेशान नाम जोड़ दिया जाता। क्योंकि इस दौर में किसान हर जगह परेशान है। चाहे वे उसका खेत हो, खाद-बीज की दुकान हो, या फिर कृषि उपज मंडी व फसल खरीदी केंद्र। सब जगह किसान परेशान ही है। इन सभी जगह उसे लूटा जा रहा है। कुछ ऐसा ही एक मामला आया है, सतना जिले की रामस्थान समिति से। जहां केवल 2 दिन की हल्की बारिश में 1200 क्विंटल गेहूं खराब हो गया। हालांकि समिति प्रबंधक उत्तम सिंह द्वारा बारिश से फसल के बचाव के लिए पहले से कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से लाखों का गेहूं बर्बाद होगया। 

वहीं किसान कैलाश शुक्ला ने बताया कि रामस्थान समिति द्वारा किसानों से 50 रुपए की मांग की जा रही है। मैं 30 रुपए देने को तैयार था। लेकिन जब बात नहीं बनी तो समिति प्रबंधक से बात की तो उन्होंने मिलने को कहा। किसानों ने जब फसल की तौल को लेकर इसकी शिकायत की तो, मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम राजेश शाही ने मौके पर सोमवार को एक जांच दल भेजा। किसानों से पैसे की मांग की बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अब सांठ-गांठ से सरकार को चपत लगाने की चाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब समिति प्रबंधक उत्तम सिंह स्थानीय वेअरहाउस संचालक के साथ मिलकर,  जिम्मेदार अधिकारियों को मैनेज करके खराब गेहूं वेअरहाउस में जमा करने की फिराक पर है। यदि ऐसा होता है तो सरकारी कोष में लाखों रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। 

दोषी से की जाएगी वसूली

इस पूरे मामले में रघुराजनगर तहसीलदार बीके मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जितना नुकसान हुआ होगा, दोषी से उसकी पूरी वसूली की जाएगी।

_________________________________________________

10 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।

___________________________________________________


__________________________________

                    मौसम खबर

निचे दिये गये विडियों में 8 दिनों का मॉनसून पूर्वानुमान दिखाया गया हैं जिन्हे रडार के माध्यम से फुटेज ली गई हैं देश के किन - किन भागो धूलभरी आंधी चलेगी तथा किन - किन भागों में बारीष की सम्भावना हैं ।
बंगाल की खाङी से एक ओर भारत के लिये हानि पहुंचाने चक्रवाती तुफान याश बन गया हैं जो 24 मई को बंगाल के तट से टकरायेगा । आगे बढता हुआ  बंगाल, झारखण्ड, बिहार व उतरप्रदेश के पश्चिमी उतरी भागो तक दिनांक 30 मई तक पहुंच जायेगा ।

नोट : राजस्थान के पश्चिमी के कुछ जिलो में 22 व 23 मई को बारीष होने का अनुमान हैं जोधपुर, बिकानेर, फलोदी, बाप में 22 से 23 मई को बारीष की सम्भावना हैं ।

दक्षिण - पश्चिम मॉनसून श्रीलंका तक पहूंच गया हैं 1 जून से पूर्व ही केरल तक मॉनसून पहूंच जायेगा ।


___________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


___________________________________________________

       

إرسال تعليق

0 تعليقات