EPISODE : 06/252
BIG BREAKING BULLETIN
06 मई 2021 के मुख्य समाचार
🔸भारत में तबाही मचा रहे कोरोना वैरिएंट की पहली तस्वीर जारी, पिन की नोक से भी एक लाख गुना छोटा
🔸जयशंकर की चीन को दो टूक, कहा- सीमा पर खूनखराबा हो और हम अच्छे संबंध बनाएं, यह नहीं हो सकता
🔸राजस्थान: आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर जेल में हुआ था कोरोना
🔸झारखंड : लॉकडाउन में मास्क नहीं लगाने वाले 31 हजार लोगों से वसूला गया 25 लाख रुपए जुर्माना
🔸बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, कहा- तत्काल रिपोर्ट भेजे सरकार
🔸ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जहां जीती उन्हीं इलाकों में हो रही हिंसा
🔸कर्नाटक में हालात बेकाबू, पिछले 24 घंटों में सामने आए 50,000 नए कोरोना मामले
🔸चुनाव परिणाम बाद बंगाल हिंसा में 14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या: नड्डा
🔸महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 920 लोगों की मौत, 57 हजार से ज्यादा नए मामले
🔸अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल रोगियों के लिए खुला, फ्री में होगा इलाज
🔸बंगाल हिंसा पर नड्डा बोले- खून रंगे हाथों के साथ ममता ने शुरू किया तीसरा कार्यकाल
🔸 सरकार की चेतावनी- ये तय है कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, इसके लिए तैयार रहना होगा
🔸गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, सुनिश्चित करें अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं न हों
🔸अब से ‘दिल्ली कोरोना' ऐप के जरिए आपको अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी पता चलेगा
🔸ममता बनर्जी कम फासीवादी और घमंडी नहीं, BJP कार्यकर्ताओं पर हमला इसका सबूत: SC के पूर्व जज
🔸भारत ने तेज गति से टीके लगाने में अमेरिका और चीन को पछाड़ा, 16.24 करोड़ डोज देने में मात्र 110 दिन का समय लगा
🔸नेपाल में प्रचंड की पार्टी ने बिगाड़ा PM ओली का गणित, समर्थन वापसी से अल्पमत में आई सरकार
🔸फाइजर कंपनी 2-11 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की जल्द मांगेगा इमरजेंसी इजाजत
🔸फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए तीन और राफेल लड़ाकू विमान, दूसरी स्क्वाड्रन का बनेंगे हिस्सा
🔸विशेषज्ञ ने किया सतर्क : चार लाख 'शराबी' कोरोना संक्रमित, अधिक पीने से जा सकती है जान
🔸Coronavirus MP News: वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस का किराया 25 रुपये प्रति किलोमीटर तय
🔸कोरोना संकट में गरीबों को राहत:80 करोड़ लोगों को मई और जून में मिलेगा 5 किलों गेहूं या चावल, सरकार ने अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को दी मंजूरी
🔸ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को श्रीलंका, मालदीव भेजेगा बीसीसीआई : सीए
https://rzp.io/i/64fOsXKlQx
अनोखी खबर में 5 वीं पास युवा ने पिता की जान बचाई
राजस्थान ( जयपुर ) से खबर
प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाऊन की तैयारी
ब्रेकिंग...राजस्थान में 6 मई से 14 मई तक संपूर्ण लाकडाउन की तैयारी, मुख्यमंत्री@ashokgehlot51 ने देर रात मंत्री समूह का गठन किया, मंत्री समूह 6 मई को रिपोर्ट सौंपेगा..संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए इसी दिन कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है सात दिनी संपूर्ण लाकडाउन का फैसला..!
RLD नेता हमारे बीच नही रहे
RLD नेता चौधरी अजीत सिंह जी अब हमारे बीच में नहीं रहे !!
जयपुर से खबर
अब होगा प्रदेश में सख्ती का लॉकडाउन !
आज अपनी रिपोर्ट देगा मंत्री समूह,शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, डॉ.रघु शर्मा, गोविंद डोटासरा और सुभाष गर्ग इस समूह में शामिल
मुख्यमंत्री ने इस मंत्री समूह का किया था कल गठन,गृह मंत्रालय करेगा आदेश जारी।
Breaking news
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव की जनहित में बड़ी घोषणा
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों के कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन के लिए विधायक मद से राशी रुपए 2 करोड़ देने की अनुशंसा जनहित में जैसलमेर के लोकप्रिय विधायक रूपाराम धनदेव ने की है। इससे पूर्व भी विधायक द्वारा कोविड-19 बचाव कार्य हेतु विधायक मद से 1 करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस प्रकार कुल राशि रुपये 3 करोड़ 11 लाख विधायक मद से दी जा रही है।
बड़ी खबर
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' की को-एक्ट्रेस रहीं अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन हो गया है
जयपुर से खबर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजय सारस्वत का निधन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra ने किया ट्वीट, विजय जी का कोरोना संक्रमण से निधन का दुखद समाचार मिला, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं ।
जयपुर से खबर
कोविड से वन विभाग के रेंज ऑफिसर का निधन,चित्तौड़ की बेगूं रेंज ऑफिसर सुरेश सिंह निधन,वन विभाग में शोक की लहर।
जम्मूकश्मीर से खबर
शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग से समाचार
राजस्थान_सतर्क_है लॉकडाऊन से कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी देखी जा सकती हैं ।
दो माह बाद सुखद खबर, संक्रमितों से अधिक रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या
जयपुर, 6 मई। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए बुधवार का दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच थोडी राहत भरा रहा। करीब 2 माह बाद प्रतिदिन आने वाली कोरोना रिपोर्ट में ठीक हुए मरीजों को संख्या पॉजिटिव मरीजों से अधिक रही।
कोरोना संक्रमितो का बढता ग्राफ
डॉ शर्मा ने कहा की बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16815 रही, जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 17022 जा पहुंची। उन्होंने कहा कि 1 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 119 थी, जबकि पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की संख्या 123 थी। उसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया।
सम्पूर्ण लॉकडाऊन से फायदा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब करीब 1 लाख 96 हज़ार एक्टिव मरीज है, लेकिन यदि आमजन जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालन करे तो इस संख्या को तेज़ी से घटाया जा सकता है। उन्होंने कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है जिसके कारण कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी गिरावट आ रही है।
रेड अलर्ट जन अनुशासन पंखवाङा
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में कमी आमजन की समझदारी व सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आमजन आगे भी यदि इसी तरह सहयोग करते रहेंगे और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे व कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे तो जल्द ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते हैं।
चिकित्सा सुविधा को बढावा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के सरकार के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की जरूरत और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आमजन को ऑक्सीजन, जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध करवाई जाने की व्यवस्था करवाई जा रही है।
कोरोना टेस्ट की क्षमता को बढावा
डॉ शर्मा ने कहा कि किसी भी लक्षण का पता चलते ही कोरोना टेस्ट कराना ना भूलें। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाकर हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना टेस्टिंग पर है। प्रदेश में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। जल्द ही विभाग डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर लेगा।
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचारपत्रों से खबरे
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य किजिये ...
https://rzp.io/i/64fOsXKlQx













0 تعليقات