EPISODE : 01/243
HOT & BIG NEWS
ब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान से मुख्य खबर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश, 4 मई से अगले 15 दिनों तक प्रदेश में लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां !
सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में निम्न संशोधन होगा :-
1. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दूध सब्जी की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद !
2. मंडिया पुर्ण रूप से बन्द
3. पेट्रोल पंप सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे वो भी सुबह 6 से 8 बजे तक !
4. एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ अब निजी बसे भी बंद !
5. रोडवेज बसे बंद होगी या नही यह निर्णय CM करेंगे !
6. राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी मुख्य बाजार में नही !
7. रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी पर भी पाबंदी होगी !
8. आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टॉफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टॉफ के साथ ही खुलेंगे !
9. निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे !
10. अब शराब की दुकानें भी पूर्णरूप से बन्द रहेगी !
11. मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 की जगह अब 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज !
12. बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चालान !
13. विवाह समारोह में अब सिर्फ 21 व्यक्ति ही अनुमत अन्यथा 50000 का चालान
14. बैंको, फाइनान्स कंपनी, बीमा कंपनी में 30% स्टाफ के साथ 2 बजे तक कार्य !
गाइडलाइन के बाकी बिन्दु पूर्व की भांति यथावत रहेंगे !
01 मई के मुख्य समाचार
🔸अमेरिका ने भारत की यात्रा पर 4 मई से लगाया प्रतिबंध, जारी हुए निर्देश
🔸भारत से भी खतरनाक है ब्राजील का कोविड स्ट्रेन, महज 1 महीने में 1 लाख लोगों की मौत
🔸इजराइल में यहूदियों के धार्मिक पूजा के दौरान मची भगदड़, 44 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
🔸महाराष्ट्र : CM उद्धव बोले- घटने लगी है संक्रमण की रफ्तार, फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं
🔸पंजाब में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है।
🔸कोरोना को लेकर राहुल का PM मोदी पर हमला, बोले- 2 लाख से ज्यादा मृतक और जवाबदेही जीरो
🔸स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जुगाड़, एक सिलेंडर से 6 मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन
🔸टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
🔸सरकार की हिदायत, कोरोना को 'Scam' ना समझें, इस साल 5 गुना ज्यादा चरम पर है महामारी
🔸चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में लागू हुईं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
🔸20 मई होगा कोरोना का पीक, एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में किया गया दावा, इस के बाद कम होने लगेगी बिमारी
🔸Corona effect: 31 मई तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी, DGCA का फैसला
🔸दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल सरकार से सवाल, क्यों कम हो गई कोरोना संक्रमण जांच की संख्या?
🔸सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, कोरोना के गंभीर मरीजों को डॉक्टर की परामर्श पर मिलेगी रेमडेसिविर
🔸Coronavirus in Kerala: केरल में कोविड-19 के 37,199 नए मामले, प्रभावित जिलों में लगाया जा सकता है संपूर्ण लॉकडाउन
🔸कोरोना से जंग: आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन, कई राज्य पीछे हटे
🔸Rajasthan lockdown : 'महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा' घोषित, बढ़ी पहले से कहीं ज्यादा सख्ती
🔸कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में 24 घंटे में आए 3.94 लाख मामले, 3,388 की मौत, महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़ी
🔸फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 3 मई तक मौसम रहेगा खराब, उतरीं भारतीय राज्यों में बारिश की चेतावनी
🔸ड्राई स्वेब तकनीक से तेज हो सकेगी कोरोना जांच, कम खर्च में मिलेगी सटीक रिपोर्ट
🔸'नए वैरिएंट्स पर समय रहते अध्ययन जरूरी', वैज्ञानिकों का PM को खत
🔸किर्गिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर पानी को लेकर झड़पें, 31 की मौत
🔸कोरोना के चलते भारत के बजाय UAE में हो सकता है T20 वर्ल्ड कप...
🔸दिल्लीवासियों पर दोहरी मार : आज घरों में नहीं आएगा पीने का पानी, सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट खाली
🔹IPL : पंजाब ने बैंगलोर को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, राहुल के बाद चमके हरप्रीत
कोटा से खबर
कोटा में ACB का बड़ा ट्रैप, एसीबी कसेगी CMHO पर शिकंजा ।
जिला लेखा प्रबंधक महेंद्र कुमार ट्रैप, 50 हजार की हजार की घूस लेते ट्रैप, CMHO भूपेंद्र सिंह के नाम पर मांगी घूस, ASP ठाकुर चंद्रशील कुमार ने की कार्रवाई।
जोधपुर से कोरोना विस्फोट खबर
जोधपुर शहर में कोरोना का विस्फोट जारी, आज 2339 कोरोना के नए मरीज आए सामने, 38 कोरोना मरीजों की हुई मौत।
जोधपुर हाईकोर्ट से खबर
हाई कोर्ट जोधपुर एवं जयपुर पीठ में शनिवार को रहेगा कार्य स्थगित
अधीनस्थ अदालतों में भी शनिवार को रहेगा कार्य स्थगित, राज्य सरकार ने की है वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा, वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए हाई कोर्ट प्रशासन ने जारी किया आदेश।
ब्रेकिंग
पंश्चिम बंगाल से खबर
पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉक डाउन, कोरोना के हालात को देखते हुए लिया फैसला, सिनेमा,मॉल, रेस्टोरेंट, जिम को किया गया बंद ।
जयपुर से खबर
मंत्री टीकाराम जूली की पत्नी कोरोना संक्रमित, चिकित्सकों की देखरेख में घर पर ले रही उपचार, मंत्री टीकाराम ने खुद को किया होम क्वॉरंटीन।
नही रहे रोहित सरदाना
42 की उम्र में ही कोरोना के काल में समा गये । छोटे - छोटे बच्चो को छोङ चल बसे ।
देश के जाने माने आज तक के दंगल का टिवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित होने के पश्चात कोरोना से लङते लङते हार मान ली तथा कल आखरी सांसे ली ।
रोहित सरदाना के जाने से देश को बहूत क्षति हुई हैं तथा रोहित सरदाना की सूचना सूनने के बाद चिंतित हो गया कि रोहित सरदाना हमेशा देश हित में मुद्दे उठाया करते थे । शत् शत् नमन ... भावभिनी श्रृदांजली ...
देश के जाने-माने व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना अब हमारे बीच नहीं रहे।
सरदाना का कोरोना पोजिटिव थे। आज उनका निधन हो गया है। संपूर्ण मीडिया जगत में शोक की लहर।
रोहित सरदाना को हम सभी आज तक न्यूज़ चैनल पर अक्सर देखा करते थे।
वह रोज शाम 5 बजे आज तक पर प्रसारित होने वाले विशेष कार्यक्रम दंगल में एंकरिंग किया करते थे।
राजस्थान वैक्सिनेशन
प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन
45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
जयपुर, 30 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि 1 मई से प्रदेश 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है।
डॉ शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है। इसलिए इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है।
इन 11 स्थानों से हो रही है शुरुआत
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है।
उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा।
जयपुर से खबर
नाबालिग को बाल विवाह के दंश से बचाया, 12 वर्षीय मासूम की 25 साल के युवक से शादी का मामला, जैसलमेर के पोकरण का है मामला, बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को व्हाट्सएप पर मिली शिकायत, COVID पॉजिटिव होने के बावजूद संगीता बेनीवाल ने दिखाई सतर्कता।
जयपुर से खबर
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की बढ़ती चेन को रोकने और लोगों को बचाने के लिए अगले 15 दिन कड़े कदम उठाने से नहीं चूकेगी।
राजस्थान चिरंजीवी योजना
राजस्थान सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन कि अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी गई है।
जोधपुर से खबर
विधायक मनीषा पंवार ने की घोषणा
विधायक कोटे से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा, विधायक कोटे से ₹40 लाख की दी स्वीकृति, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लिया निर्णय, ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को होगा लाभ।
केशोरायपाटन से खबर
एएसआई के संक्रमित मिलने के बाद मचा थाने में हड़कंप, वार्ड 12 से पांच जने आये पॉजिटिव, आज जारी हुई रिपोर्ट में 15 जने मिले संक्रमित, कस्बे से 10 और क्षेत्र में 5 जने आये पॉजिटिव ।
इंटरनेट खबर
महामारी की दूसरी लहर राष्ट्रीय संकट, इंटरनेट पर मदद मांग रहे लोगों पर कोई रोक नहीं लगाई जाए : उच्चतम न्यायालय
जैसलमेर कोरोना विस्फोट खबर
जैसलमेर - 1 हजार 227 रिपोर्ट प्राप्त, 399 पॉजिटिव, 828 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,* *273 जने हुए कोरोना से रिकवर
जैसलमेर, 30 अप्रैल / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 1 हजार 227 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 399 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 828 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ,
उन्होंने बताया कि 399 पॉजिटिव केसेज में से 44 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 60 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 134 पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 144 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 17 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है l
डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में 1अप्रेल से 29 अप्रेल तक की अवधि के 273 जने कोरोना से रिकवर हो गए है l
भामाशाह ने फलोदी चिकित्सालय को ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट दिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, भामाशाह व पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पूराम डारा ने फलोदी चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए 40 लाख रुपये दिए।
Breaking News
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन।
लोहावट से खबर
लोहावट mla ने लोहावट में 48 लाख की राशि से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की अनुशंसा की । पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन concentrator मशीन उपलब्ध कराने का भी दिया आश्वासन ।
भीलवाड़ा से खबर
कोरोना की चपेट में आया दूल्हा
फेरे से पहले हुई दूल्हे की मौत,बापू नगर क्षेत्र में खुशी का माहौल बदला मातम में,2 परिवारों में शादी का माहौल हुआ गमगीन,बापू नगर के पाराशर परिवार में छाई शोक की लहर।
झुंझुनूं से खबर
चिड़ावा में ACB की कार्रवाई
एडीजे कोर्ट का पीपी रिश्वत लेते पकड़ा गया,खादिम हुसैन है एडीजे कोर्ट में पीपी,बार एसोसिएशन का अध्यक्ष भी है खादिम हुसैन,झुंझुनूं ACB की टीम ने की कार्रवाई,पूछताछ के लिए थाने ले जाने की मिल रही खबर।
जयपुर से खबर
WSSO निदेशक अमिताभ शर्मा कोरोना पॉजिटिव,अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल को सौंपा अतिरिक्त चार्ज,इस संबंध में उप सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने जारी किए आदेश।
रिङमलनगर से खबर
रिङमलनगर ( जाम्बा ) में पेयजल संकट
दस माह पूर्व 49.64 लाख की पाईप लाईन, जीएलआर व पशुखेळी बनकर तैयार हुई थी ठेकेदार पांचाराम पूर्व जिला उप प्रमुख के बेटे शैतानाराम ( शैतानसिंह ) ने एक बार पानी का टेस्टिंग किया था उसके उपरान्त आज तक जीएलआर में एक भी पानी की बून्द नही छोङी तथा मई का महिना गर्मी व तपन भरा होता हैं यहॉ पशुओ के लिये अन्य कोई पानी का संसाधन नही हैं आवारा पशु प्यासे मर रहे हैं तथा आमजन को भी पानी के संकट को झेलना पङ रहा हैं समाजसेवी अर्जुनराम SDTO, महीराम सियाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से AeN महोदय , फलोदी को कईं बार फोन किया लेकिन पानी चालु करवाते ही पाईप के जोंईन्ट से पानी लिकेज हो जाता हैं या फिर पाईप ही फट जाता हैं । ग्रामीणों का कहना हैं कि बिछाई गई पानी की पाईप लाईन ही घटिया किस्म की बिछा रखी हैं PHED विभाग से ग्रामीणों ने बताया हैं कि या तो पानी की समस्यां का निराकरण करे अन्यथा ग्रामीण असांकेतिक धरना देंगे ।
रिङमलनगर स्कूल से खबर
रिङमलनगर स्कूल के पास बनी दशकों वर्ष पूरानी पशुखेळी का पुन: निर्माण किया ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिङमलनगर जाम्बा के पास दशकों वर्ष पूर्व बनी पशुखेली हो चुकी थी झरझर । जिनका ग्रामीणों ने चन्दा करके पुन: निर्माण करवाया । समाजसेवी अर्जुनराम SDTO, महीराम सियाग ने ग्रामीणों से पहल की कि स्कूल के पास पूरानी पशुखेली का पुन: निर्माण किया जावें तांकि आवारा पशुओं को पानी के टेंकर से पानी सप्लाई किया जायेगा । आसपास के ग्रामीणों ने सहयोग किया तथा खेली निर्माण पूर्ण करवाया जिसमें भीखाराम, रिङमलराम, राजु ढेर, बन्शीलाल, सुगनाराम सियाग, घनश्याम बुलाणी, मालाराम, बीरबलराम, अशोक, भीखाराम मांजु ने सहयोग में हाथ बंटाया ।
फलोदी, बाप क्षेत्र से समाचार
दैनिक नवज्योति, भाष्कर, पत्रिका, दिव्य पंचायत इत्यादि अखबारों से पत्रकार कविकान्त खत्री के अनुसार खबरें ।
जयपुर से खबर
कोरोना का कोहराम !
अब IAS वैभव गालरिया भी कोरोना पॉजिटिव,दो रोज पूर्व आई थी नेगेटिव की रिपोर्ट,घर से ही होम आइसोलेशन में कर रहे राजकाज
मेडिकल शिक्षा सचिव हैं वैभव गालरिया ।
भरुच गुजरात
गुजरात भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में देर रात लगी आग,18 मरीजों की मौत
मौसम विभाग से खबर
मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा
April 29, 2021, 12:02:31 PM IST
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
नई दिल्ली
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से समूचे उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में तापमान बढ़ रहे हैं। अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है और यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी ही रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को एक बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचा है।
जिससे कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है लेकिन वह इतनी पर्याप्त नहीं कि तापमान में गिरावट आ सके। दूसरी ओर, मानसून-पूर्व आंधी और बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 मई से बढ़ने की उम्मीद है।
अभी तक अप्रैल दिल्ली के लिए बीते पांच सालों में सबसे ठंडा बीता है, जबकि इससे ठीक पहले मार्च का महीना 75 वर्षों में सबसे गर्म बीता था। अप्रैल में ठंडा रहने के पीछे कारण लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आना है।
नही रहे इस दुनियां में रोहित सरदाना
जाने माने टिवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना 42 वर्ष की उम्र में कोरोना के काल में समा गया । सरदाना की कमी हमेशा याद रहेगी ।
मौसम खबर
मौसम खबर में मॉनसून सम्बन्धित किन-किन क्षेत्रो में बरसात तथा किन क्षेत्रो में आंधी चलेगी । सियाराम विश्नोई के अनुसार मौसम जानकारी ।
राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु, झुन्झुनु व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।
नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा, कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
भारत के उत्तरी भागों में जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।
भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा, कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।
मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।
निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।
वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त













0 تعليقات