Episode : 14/106
Breaking News
जयपुर से खबर
जयपुर से खबर
बांसवाड़ा से खबर
जयपुर से खबर
बाड़मेर से खबर
व्यवसायी गणेश कुमार मेघवाल आत्महत्या प्रकरण
जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव पहुँचे धरना स्थल पर
भूखण्ड विवाद व पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से परेशानी का कारण बताकर लिखा था सुसाइड नोट
दो दिन से राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी के आगे सैकड़ों लोगों का धरना जारी,नही उठाया शव
बाड़मेर व चौहटन MLA ने दोपहर 1 बजे धरना स्थल पर जाकर प्रतिनिधि मंडल से की थी वार्ता
भूखण्ड दिलाने,भूखण्ड की फर्जी नीलामी करने वाले,मारपीट के मामले में FR देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सहित कुछ अन्य मांगे
पूरे मामले को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,चौहटन विधायक पदमाराम,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक व धरना प्रतिनिधि मंडल की चल 2 घण्टो से चल रही हैं वार्ता
जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल भी पहुंचे बाड़मेर
दिल्ली- तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ली द्रियान, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात।
जयपुर से खबर
राजधानी जयपुर में आज फिर बड़ा कोरोना विस्फोट, 900 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित आज जयपुर में हुए दर्ज।
जयपुर से खबर
CMR पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ले रहे बैठक, कोविड व वैक्सीनेशन को लेकर बैठक शुरू, सिद्धार्थ महाजन ने दिया शुरुआती प्रजेंटेशन।
जयपुर से खबर
पशुपालन विभाग में जल्द होंगी पदोन्नतियां
पशुपालन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने पत्र लिख दिए निर्देश, 19 मई तक सीनियरिटी लिस्ट जारी करने के निर्देश, पशुधन सहायक संवर्ग में होंगी पदोन्नतियां, 2016 के बाद बकाया पदोन्नतियों का किया जाएगा निस्तारण।
जयपुर से खबर
Corona की भयावह होती स्थिति पर CM गहलोत का #Tweet
लिखा- कोरोना से मृतकों को एक साथ जलाने की तस्वीर भयावह,कोरोना अब विकराल रूप ले चुका है,अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें,मास्क पहनें, सोशल डिस्टेसिंग बनाएं और हाथ धोते रहें'।
अजमेर से खबर
राज्य के कई सरकारी अधिवक्ता अब #ACB के रडार पर
अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में खुलासे के बाद मिल रही शिकायतें,ACB को मिलने लगी है सरकारी अधिवक्ताओं की शिकायतें,अजमेर रेवेन्यू बोर्ड भष्ट्राचार मामले में होगी कई गिरफ्तारियां, कुछ अधिकारी, अधिवक्ताओं को जल्द होगी गिरफ्तारी।
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*2* बंगाल:नागरकता में अमित शाह बोले- राजवंशी समाज, गोरखा सामज और आदिवासियों ने बहुत अन्याय सहा, जनता से किया एम्स का वादा
*3* सरकार ने आपात इस्तेमाल के लिए विदेश निर्मित टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया को किया तेज. Sputnik V के बाद Pfizer को मिल सकती है अनुमति.
*4* COVID19 की दूसरी लहर ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। सरकार इसे जिस तरह मैनेज कर रही है ये सराहनिय है। अभी तक वैक्सीन के लगभग 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
*5* भारत में 12 अप्रैल तक कोरोना के कुल 25,92,07,108 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 14,00,122 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गयाः ICMR
*6* भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामले 1,61,736 नए केस आए, 97,168 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 879 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी
*7* EC के फैसले के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी का धरना, कहा- केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग
*8* यूपी: रौद्र रूप दिखा रहा कोरोना, 24 घंटे में 18021 नए मरीज, सिर्फ लखनऊ में 5 हजार से ज्यादा
*9* मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना, कुंभ की तुलना मरकज से नहीं हो सकती:सीएम तीरथ सिंह रावत
*10* देश में कोरोना वायरस एक बार फिर उफान मार रहा है। केंद्र सरकार के कई ऑफिस भी इसकी जद में आ चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार एक बार फिर 'वर्क फ्रॉम होम' को शुरू करने की तैयारी कर रही है
*11* लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुट रही है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ऐसी भीड़ ज्यादा असामान्य नहीं है। गर्मी के मौसम में ऐसा होता ही है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। रेगुलर ट्रेन्स के अलावा 106 ऐडिशनल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
*12* सेंसेक्स में 660.68 अंक का उछाल, निफ्टी में भी 194 अंक की बढ़त
जोधपुर से खबर
जोधपुर में कोरोना होने लगा बेकाबू,एक ही छात्रावास में 22 छात्र आये कोरोना पॉजिटिव, सरदारपुरा स्थित है छात्रावास, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, एरिया को जीरो मोबिलिटी जोन किया घोषित।
जयपुर से खबर
जलदाय विभाग में जल्द आ सकती है तबादला सूची, इंजीनियर्स प्रमोशन के बाद नियुक्तियां का कर रहे इतंजार, पीएचईडी में 200 से अधिक इंजीनियर्स के हुए थे प्रमोशन।
हनुमानगढ़ से खबर
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते सिंचाई पटवारी ट्रैप, परलीका गांव में पटवारी विनोद कुमार को किया ट्रैप, पानी की बारी की पर्ची की एवज में मांगी थी रिश्वत, 20 हजार की मांग पर 15 हजार में हुआ था सौदा।
BREAKING NEWS
BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर नेता प्रतिपक्ष @Gulab_kataria के खिलाफ हुई नारेबाजी, राजपूत समाज के युवाओं ने की नारेबाजी, कटारिया पर लगाया महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप,
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष @DrSatishPoonia के खिलाफ भी की नारेबाजी।
बांसवाड़ा से खबर
एसीबी की बड़ी कार्यवाही, 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया ट्रैप, बागीदौरा चौकी में तैनात लालजी हेड कांस्टेबल
परिवादी से अपहरण के केस में ली रिश्वत, एसीबी प्रभारी माधो सिंह ने की कार्यवाही ।
हनुमानगढ़/नोहर से खबर
सिंचाई पटवारी विनोद कुमार ट्रैप सिंचाई पटवारी विनोद कुमार 20,000रुपये रिश्वत लेता रंगे हाथ acb ने परलीका के एक होटल में किया काबू। पानी की बारी परची का था मामला
छबड़ा में कर्फ्यू का तीसरा दिन:इंटरनेट-केबल टीवी अब भी बंद; दो दिन से नहीं पहुंचा दूध; आगजनी और तोड़फोड़ में 69 से अधिक दुकानों को हुआ नुकसान
बारां से खबर
बारां जिले के छबड़ा कस्बे में लगातार तीसरे दिन मंगलवार सुबह भी कर्फ्यू लगा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह कस्बे के कुछ इलाकों में पानी पहुंचने से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन दूध दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा है। इंटरनेट, केबल टीवी को भी प्रशासन ने बंद करा रखा है। कस्बे में एसटीएफ, आरएसी और पुलिस के 1000 से ज्यादा जवान तैनात हैं। सोमवार को हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद अब तक शांति है। प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसलिए अभी कर्फ्यू में किसी तरह की ढील पर विचार नहीं किया गया है।
छबड़ा के बाजारों और गलियों में सन्नाटा पसरा है। लोग घरों में दुबके हैं। पुलिस ने मुख्य मार्गों को भी बंद कर दिया है। घटनाक्रम को लेकर व्यापारियों के पुलिस थाने पहुंचकर आगजनी, तोड़फोड़ और लूट के केस दर्ज करवाने का सिलसिला जारी है।
उपद्रव के दौरान 14 वाहनों में आग लगाई या तोड़फोड़ की
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सांप्रदायिक बवाल के दौरान हुई आगजनी, तोड़फोड़ से 69 से अधिक दुकानों में नुकसान पहुंचा है। वहीं 1 बस सहित 14 से अधिक वाहनों को उप्रदवियों ने या तो जला दिया या उसमें तोड़फोड़ की है। उपद्रवियों की तरफ से की गई पत्थरबाजी में कई लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
वहीं, उपद्रव, लूटपाट और आगजनी को लेकर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दिया है। अब आरोपियों की धरपकड़, लूटे गए माल की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बवाल के दौरान के फुटेज जुटाएं हैं। उनके आधार पर गिरफ्तारी शुरू कर दी है। पुलिस चाहती है कि कर्फ्यू अवधि में ही बवाल के मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया जाए।
छोटे से विवाद से शुरू हुआ था बवाल
बारां के छबड़ा कस्बे में शनिवार देर शाम हुई चाकूबाजी को लेकर रविवार को दो पक्ष भिड़ गए। रविवार को विवाद बढ़ गया। बेकाबू भीड़ ने कस्बे में दुकानें, बसें, बाइक फूंक दीं। लूटपाट भी की। मेडिकल स्टोर तक को नहीं छोड़ा। पथराव में कई लोगों के साथ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। 11-12 हवाई फायर भी किए।
सांप्रदायिक बवाल, आगजनी- बारां के छबड़ा मे पीड़ित दुकानदार बोले- आंखों के सामने जलती रही दुकानें, बुझाने के लिए पानी भी नहीं डाल पाए, सब कुछ बर्बाद हो गया
पूरे कस्बे में सन्नाटा पसरा है। कस्बे की आबादी करीब 50 हजार के आसपास है।
सिरोही से खबर
कुएं मे गिरी विवाहिता
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के खड़ात की घटना
सदर थाना पुलिस पहुंची मोके पर
तहसीलदार रामस्वरुप जौहर भी पहुचे मोके पर
शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी
महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी
सिरोही के आबूरोड से बड़ी खबर
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी 14 अप्रैल को आबूरोड में
रेवदर व आबूरोड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने जारी किया कार्यक्रम
14 अप्रैल को सुबह 9 बजे आबूरोड की दरबार स्कूल में गांधी जीवन दर्शन समिति
व अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में लेंगे भाग
सुबह 10 बजे मानपुर चौराहे पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम,
10:30 बजे स्वरूपगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग,
11 बजे भावरी में बाबा साहेब की मूर्ति का करेंगे अनावरण
दोपहर एक बजे आबूरोड के किवरली में मेघवाल समाज के कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
अपराहन 3 बजे रेवदर में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
शाम 5 से 7 बजे तक रेवदर के देरोल, धान,
नागाणी व पोशिंद्रा व पामेरा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
शाम 7:30 बजे रेवदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्रसिंह जौलपुरा के आवास पर कार्यक्रम में लेंगे भाग
राज्यसभा सांसद डांगी आबूरोड में करेंगे रात्रि विश्राम@NeerajDangilNC
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813








0 تعليقات