मौसम समाचार 5 दिन मौसम कैसा रहेगा

 Episode : 28/239

BIG BREAKING NEWS

👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

*1* कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वायुसेना प्रमुख से मुलाकात, राहत कार्य पर हुई चर्चा

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन टैंकरों एवं अन्य जरूरी सामग्री के परिवहन में वायुसेना के अभियान की गति को बढ़ाने पर जोर दिया। वायुसेना के ऑपरेशन सुरक्षित, व्‍यापक और सुगमतापूर्वक चलाए जाएं पीएम मोदी ने इस पर भी जोर दिया

*3* पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। असम के सोनितपुर में भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। वहीं, गुवाहाटी में भूकंप की तीव्रता 4.43 थी

*4* असम में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात की। पीएम ने असम को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

*5* कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के इस संकट के बीच लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी व्यवस्था को 'अंधा सिस्टम' करार दिया है

*6* भारत की दमदार देसी वैक्सीन: अमेरिका ने माना लोहा, दावा- कोरोना के 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम है 'कोवैक्सिन

*7* देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के पास एक करोड़ कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध.

*8* चुनाव आयोग का फैसला, 2 मई को कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके प्रत्याशी ही जा सकेंगे मतगणना केंद्र

*9* भारत में बढ़ा कोरोना तो प्राइवेट जेट से देश छोड़ निकले अमीर, भाजपा सांसद स्वामी बोले- यहां हालत खराब

*10* संकट में आगे आईं देश की फर्टिलाइजर कंपनियां, मरीजों के लिए प्रतिदिन करेंगी 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

*11* देश में पिछले 24 घंटे में 3,60,960 नये कोरोना के केस, 3293 लोगों की मौत

*12* महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए बढ़ सकता है मिनी लॉकडाउन, उद्धव कैबिनेट में होगा फैसला

*13* महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया एलान

*14* कोरोना के प्रकोप के चलते गोवा में पांच दिन का लगाया गया लॉकडाउन.

*15* दिल्ली: राजधानी में असली ताकत अब उपराज्यपाल के हाथ में होगी, केंद्र ने नए कानून का दिया नोटिफिकेशन

*16* कोरोना काल के बिच आज तीसरे दिन शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 800 अंको का उछलकर बंद

=============================

राजस्थान_ सतर्क_ है

जैसलमेर_सतर्क_है

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी

जयपुर/जैसलमेर, 28 अप्रेल/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज प्रोनिंग के जरिए कम होते ऑक्सीजन लेवल में सुधार कर सकते हैं। 

चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों ने ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर खुद की निगरानी में प्रॉनिंग की सलाह दी है।

ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आने पर हो प्रोनिंग

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि  जब ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आ जाए, तो होम आइसोलेशन में रहते हुए कोविड मरीज को प्रोनिंग करनी चाहिए। प्रोनिंग की यह स्थिति वेंटीलेशन में सुधार करके मरीज की जान तक बचा सकती है।

ऑक्सीजनेशन होता है 80 प्रतिशत तक सफल

डॉ भंडारी ने कहा कि प्रोनिंग की पोजीशन सांस लेने में आराम और ऑक्सीकरण में सुधार करने के लिए मेडिकली प्रूव्ड है। इसमें मरीज को पेट के बल लिटाया जाता है। यह प्रक्रिया 30 मिनट से दो घंटे की होती है। इसे करने से फेफड़ों में रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे ऑक्सीजन फेफड़ों में आसानी से पहुंचती है और फेंफड़े अच्छे से काम करने लगते हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजनेशन में इस प्रक्रिया को 80 प्रतिशत तक सफल माना जा रहा है ।

कैसे करें प्रोनिंग

श्री भंडारी ने बताया कि प्रोनिंग के लिए लगभग चार से पांच तकियों की जरूरत होती है। सबसे पहले रोगी को बिस्तर पर पेट के बल लिटाएं। एक तकिया गर्दन के नीचे सामने से रखें। फिर एक या दो तकिए गर्दन, छाती और पेट के नीचे बराबर में रखें। बाकी के दो तकियों को पैर  के पंजों के नीचे दबाकर रख सकते हैं। ध्यान रखें इस दौरान कोविड रोगी को गहरी और लंबी सांस लेते रहना है। उन्होंने बताया कि 30 मिनट से लेकर करीब दो घंटे तक इस स्थिति में रहने से मरीज को बहुत आराम मिलता है। लेकिन 30 मिनट से दो घंटे के बीच मरीज की पोजीशन बदलना जरूरी है। इस दौरान मरीज को दाई और बाई करवट लिटा सकते हैं।

प्रोनिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

श्री भंडारी ने कहा कि खाने के तुरन्त बाद प्रोनिंग करने से बचें। इसे 16 घंटों तक रोजाना कई चक्रों में कर सकते हैं, इससे बहुत आराम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को करते समय घावों और चोट को ध्यान में रखें। दबाव क्षेत्रों को बदलने और आराम देने के लिए तकियों को एडजस्ट करें ।

श्री भंडारी ने बताया कि गर्भावस्था में महिला, गंभीर कार्डियक मरीज को प्रोनिंग से बचना चाहिए। स्पाईन से जुड़ी कोई परेशानी हो या फिर पेल्विक फैक्चर हो, तो प्रोनिंग करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि भोजन करने के तुरन्त बाद प्रोनिंग की प्रक्रिया से बचना चाहिए।

मौसम खबर

राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु,  झुन्झुनु  व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।

नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा,  कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के उत्तरी भागों में  जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा  उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।

भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा,  कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।  

निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।


वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 

मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त खत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ