वसुंधरा राजे के धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भाजपा आलाकमान गंभीर !

 वसुंधरा राजे के धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भाजपा आलाकमान गंभीर !

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य इकाई से मांगी है विस्तृत रिपोर्ट,,,

धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने वाले सासंदों, विधायकों, पूर्व विधायकों एवं पूर्व जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट,,, 

सूत्रों के अनुसार आलाकमान की निगाह में राजे ने तोड़े हैं अपने दो वायदे ,,,

राजे ने दिल्ली वालों को दिया था इस अनुष्ठान के दौरान कोई पब्लिक मीटिंग नहीं करने का आश्वासन,, 

...लेकिन कल पूंछरी का लौठा और आज आदि बद्रीनाथ पर मैडम ने बाकायदा संबोधित किया लोगों को ,,

ऐसे में आलाकमान इसे मान रहा एक तरह की वादाखिलाफी,,

दूसरी ओर संघ परिवार के भी इन सारी घटनाओं से नाराज होने की खबर ,,,

अलबत्ता अब हर किसी को इस प्रकरण में मोशा  के रुख का इंतजार,,, 

...क्योंकि आलाकमान हर कीमत पर पार्टी में बनाए रखेगा अनुशासन और एकता 

दूसरी ओर आलाकमान से जुड़े एक सूत्र ने दिए स्पष्ट संकेत 

कहा-'31 तो क्या अगर 70 विधायक भी चले जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

'...और दिल्ली से राजे को मनाने या सम्पर्क करने के लिए कोई नहीं लगाएगा फोन,,,'

अलबत्ता इस सारे माहौल में वसुंधरा कैम्प की गतिविधियों पर भाजपा आलाकमान की पैनी नजर

इन दो दिनों में वसुंधरा को मिले सासंदों और विधायकों के समर्थन से हर कोई हैरान 

अब हर किसी को किसी दूसरे जिले में राजे के अगले धार्मिक अनुष्ठान का इंतजार ,,,

यदि अगले अनुष्ठान में भी ऐसे ही उमड़ती रही सांसदों, विधायकों और लोगों की भीड़

...तो फिर बदले हुए हालात में पार्टी को लेना ही होगा कोई ना कोई फैसला,,,।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ