News - एक लाख की रिश्वत लेते आरआई ट्रैप प्रकरणपिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन की भी गिरफ्तारी,घूसखोर तहसीलदार निकला

 श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ 


सेना के जवानों की जिप्सी पलटी, गड्ढे में गिरने के बाद जिप्सी में लगी आग


3 जवानो की जलने से  हुई मौके पर मौत


5 जवान हुए घायल, घायलों को लाया गया ट्रॉमा सेंटर, छतरगढ़ रोड पर 330 RD की घटना, राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

जैसलमेर#

जैसलमेर में चोरों का आतंक

20 तोला सोना व 2.50 लाख रुपये किये पार,गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में हुई बड़ी चोरी,ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के घर बीती रात हुई चोरी,बेटियों की शादी के लिए रखे 20 तोला सोने व लाखों रुपये किये पार ।

सिरोही#

एक लाख की रिश्वत लेते आरआई ट्रैप प्रकरणपिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन की भी गिरफ्तारी,घूसखोर तहसीलदार निकला करोड़पति,#ACB ने रातभर ली तहसीलदार के सरकारी आवास की तलाशी,8 बैंक खाते, तीन पोस्ट ऑफिस में खातों के दस्तावेज मिले,तीन के करीब बैंकों में लॉकर के भी दस्तावेज मिले ।

Breaking News

धौलपुर

रोडवेज बस स्टैंड पर विस्फोटक की सूचना से मचा हड़कंप,

भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा मौके पर,

विस्फोटक की, की जा रही तलाश,

प्रतीक्षालय कक्ष को कराया खाली,

निहाल गंज थाना क्षेत्र का मामला,

#Jaipur: निलंबित IPS मनीष अग्रवाल की निलंबन अवधि बढ़ी

120 दिन और बढ़ाई निलंबन अवधि, 24 मार्च 2021 से 120 दिन के लिए और बढ़ी निलंबन अवधि

भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

6 हजार की रिश्वत लेते आबकारी प्रहराधिकारी विक्रम ट्रैप

देशी मदिरा की दुकान ग्राम बोरई पर केस नहीं बनाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

आबकारी भरतपुर थाना ग्रामीण में की गई कार्रवाई

बाड़मेर

13.76 लाख रुपये का बिल बकाया,डिस्कॉम ने काटा कनेक्शन,

BSNL टॉवर का कनेक्शन काटने से नेटवर्क बाधित,

पादरू,हेमावास,कुंडल,मिठौड़ा व ईटवाया में बेंक,ई-मित्र और मोबाइल सेवाएं ठप,लंबे समय से बकाया बिल नही भरने से डिस्कॉम ने काटा कनेक्शन

400 करोड़ चिटफंड बाडमेर जोधपुर जैसलमेर के घोटाले में दीपिका अरोड़ा की जमानत याचिका राजस्थान हाई कोर्ट से खारिज ग्रामीण परिवेश से भोले भाले अनपढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों से धोखाधड़ी के मामले मैं आज राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए जस्टिस विजय विश्नोई ने जमानत याचिका की खारीज प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता विक्रम सिंह राजपुरोहित ने की पैरवी



إرسال تعليق

0 تعليقات