*जैसलमेर - बुधवार को 20 स्थानों पर लगेंगे कोविड वैक्सीन के टीेके*
जैसलमेर, 9 मार्च / कोेविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जैसलमेर जिले में 10 मार्च बुधवार को 20 स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चोधरी ने बताया कि बुधवार को जिले में निर्धारित 20 स्थानों श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना, मोहनगढ, पोकरण, सांकडा, फलसूण्ड, भणियाणा, फतेहगढ, सम, रामगढ, नोख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार, खुहडी, देवीकोट, झिनझिनयाली, भीखोडाई, चेलक, सांगड, पूनमनगर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गफूर भट्टा में आयोजित टीकाकरण सत्रों में कोविड वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे ।
उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिको एवं 45 से 60 वर्ष तक के गम्भीर बीमार रोगियों को अपील कर कहा है कि वे निर्धारित टीकाकरण स्थलों पर कोेविड-19 वैक्सीन का टीका अवष्य लगवावें ।
---000---

0 टिप्पणियाँ