कुछ दिनों से मौसम में फेरबदल होने से आगामी 18 से 22 मार्च तक किसानो की फसले बर्बाद हो सकती हैं अनावश्यक बारीष की सम्भावना से ।
भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यों में पक्की पकाई फसलों को बर्बाद करने आई बेमौसम बारीष की सम्भावना से हो सकती हैं फसले खराब ।
किसानो से सलाह हैं कि पक्की फसलो की कटाई करवा ले तथा उचित जगह पर ढक दे । इस 18 से 22 मार्च के मौसम में अनेको जगह बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं जिसके कारण आपकी फसले बर्बाद होने की सम्भावना बनी हुई हैं समय रहते अपनी फसलो को ढकने का इन्तजाम कर लेवें ।
राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, चुरु, शीकर, जोधपुर के कुछ क्षैत्र, जैसलमेर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग के क्षैत्रो में 18 से 22 मार्च तक अनावशयक बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं जो कि समय रहते अपनी पक्की फसलो की कटाई करवाकर एकत्रित करके ढक लिजिये ।


0 टिप्पणियाँ