अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चौथी बार विस्तार हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर उङिसा के अविजीत गौतम को निर्विरोध निर्वाचन किया । जिसका प्रबन्धन समिति के राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई ने अनुमोदित किया ।
माननीय गौतम का संगठन का आई कार्ड ( परिचय पत्र ) हस्ताक्षरित बनकर तैयार हुआ ।
माननीय गौतम का संगठन का आई कार्ड ( परिचय पत्र ) हस्ताक्षरित बनकर तैयार हुआ ।
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ता , प्रदेशो की कार्यकारिणी के कार्यकर्ता व भारत वर्ष के समस्त किसान मित्रों ने अविजीत गौतम उङिसा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर हार्दिक बधाईयां दी । तथा राष्ट्रीय संरक्षक विश्नोई ने कहा कि अविजीत गौतम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने से संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी ।



0 टिप्पणियाँ