अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।






अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार दिनांक 1 जुलाई 2019 को जन्तर मन्तर पर हुआ जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव लिया कि एक ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लिया जावें जिससे संगठन को मजबूती मिले ।
समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की अनुमति से श्री मान् राकेन्द्र प्रताप सिंह को कार्यकारिणी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया । समस्त किसान मित्र श्री राकेन्द्र प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी हैं ।
मुझे आशा ही नही विश्वास हैं कि माननीय राकेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निष्ठा, नेक, निस्वार्थ भाव से काम करेंगे ।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हुॅ कि श्री राकेन्द्र प्रताप सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामनाऐं करता हुॅ ।


                               
                              सियाराम विश्नोई
                               राष्ट्रीय संरक्षक
            अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ

अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार दिनांक 1 जुलाई 2019 को जन्तर मन्तर स्थित नई दिल्ली पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रुक्मिणी सनोङिया की अध्यक्षता में हुआ ।

कार्यकारिणी सदस्यो की अनुमति से म२ननीय कृष्णा केश्व त्रिपाठी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मिडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित किये जाने पर किसान मित्रों ने बधाई दी । माननीय हरिहर परिदा, श्री अनन्त पण्डा, श्री हरुदानन्द माझी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर संगठन को ओर मजबूत बनाने पर किसान मित्रों ने संगठन कार्यकर्ताओ एवम् निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी ।

मुझे आशा ही नही विश्वास हैं कि माननीय कृष्णा केश्व त्रिपाठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निष्ठा, नेक, निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे ।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हुॅ कि श्री त्रिपाठी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाऐं करता हुॅ ।
सियाराम विश्नोई
राष्ट्रीय संरक्षक
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ