Farmers Friend:- रामलीला मैदान नई दिल्ली स्थित किसान मित्रो का एक दिवसीय आंदोलन....



नई दिल्ली । 5 फरवरी 2019 रामलीला मैदान स्थित नई दिल्ली में किसान मित्रो की विशाल रैली का आयोजन हुआ । मंच का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया , राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई की इजाजत पर प्रभारी सुभाष कुमार वट ने मंच का संचालन वन्देमातरम् के नारो से आरम्भ किया । राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया का माला पहनाकर स्वागत किया व अन्य समस्त कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर स्वागत किया ।  अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर किसान मित्रो की मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपा । इसके साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री से किसान मित्र की विशेष मांगो पर चर्चा करने हेतु वार्ता करने के लिये समय मांगा । संगठन प्रतिनिधि मण्डल ने विश्वास जताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी समय निकालकर अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया, राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई, राष्ट्रीय का. कार्यवाही अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकनाथ महातो, राष्ट्रीय सह संरक्षक ब्रजराज दण्डोतिया व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर प्रतापसिह वघेल इन छ: प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम किसान मित्रो की विशेष मांगो को पुर्ण करवाने का ज्ञापन पत्र सौंपा । रामलीला स्थित राष्ट्रीय कौर कमेटी के चैयरमेन सरजु मेहता, राष्ट्रीय कौषाध्यक्ष युसूफ अंसारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधामोहन दास वैष्णव, प्रवक्ता शुभद्रा कुशवाहा व समस्त जिला अध्यक्ष तथा किसान मित्र व दिदियों ने विशाल रैली में भाग लिया ।
















































إرسال تعليق

0 تعليقات