एपिसोड : 18/316
👉देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* एक बार फिर बीते 24 घंटे में 62 हजार के आस पास मामले दर्ज किए गए। जबकि मौत के मामले भी कम हुए हैं, करीब 1600 मौतें, 88 हजार मरीज ठीक भी हुए
*2* कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ‘क्रैश कोर्स प्रोग्राम’ की शुरूआत, पीएम मोदी बोले- खत्म नहीं हुआ कोरोना, रुप बदल रहा है
*3* सौगात: पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए शुरू किए छह क्रैश कोर्स, रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे
*4* टास्क फ़ोर्स की चेतावनी से सहमत नहीं केंद्र, कहा- महाराष्ट्र में नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर
*5* कोरोना संक्रमण के मामलो में आई कमी, डॉ. हर्षवर्धन बोले- टेस्टिंग प्रक्रिया को नहीं होने दिया कमजोर
*6* कब खत्म होगी कांग्रेस की कलह? माकन बोले- प्रियंका गांधी से सचिन पायलट की बातचीत जारी
*7* बीजेपी नेताओं और सांसदों को नड्डा की नसीहत- लोगों को बताएं कैसे पीएम ने लड़ी कोरोना से लड़ाई
*8* बंगाल: मुकुल रॉय की विधायकी छीनने में जुटी भाजपा, सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर को दी अर्जी
*9* कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची नंदीग्राम की लड़ाई, ममता की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक टली
*10* दिल्ली:कोरोना काल के बीच सुर्खियों में आए 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
*11* सिद्धू को कांग्रेस में नहीं चाहते थे अमरिंदर? इशारा कर बोले बाजवा- नवजोत को मिले बड़ा पद, हाई कमान भी है तैयार
*12* यूपी सरकार ने कोविड से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए 4,000 रुपये की पेंशन की घोषणा की.
*13* पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं। चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है
*14* भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है
*15* शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स 21.12 अंक ऊपर, निफ्टी 8.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
हेरोइन तस्कर प्रकरण मामला
15 फरवरी 2021 के हेरोइन प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी हलिया खान को बीएसएफ एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा, 04 माह से था फरार
बाड़मेर, 18 जून 2021 सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को सरहदी इलाके में कार्रवाई करते हुए फरवरी 2021 से फरार चल रहे हेरोइन तस्करी के मुख्य आरोपी हलिया उर्फ हलीम को पकड़ा। इसको बीजराड़़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। बीजराड़ इलाके में फरवरी 2021 में पकड़ी गई 7 किलो हेरोइन के मामले में फरार चल रहा था।
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि बी.एस.एफ. के इंस्पेक्टर जय सिंह को मिली सुचना पर श्री. राजपाल सिंह कंमान्डेट ने अपने सुत्रो के हवाले से सुचना को कन्फर्म किया और सुनिष्चित होने पर उनके साथ परामर्ष कर के पुलिस के साथ हालिया खान को पकड़ने का प्लान बना कर आज 18 जून 2021 इस्पेक्टर जय सिंह व पुलिस पार्टी पुलिस थाना रामसर और बीजडियार की टीम के साथ 0645 पर दबिष के लिये रवानाl 15 फरवरी 2021 के तस्करी के मुख्य फरार आरोपी हालिया खान उर्फ हालिम पुत्र आदम खान निवासी भुंगारिया (रासबानी) जो पिछले 7-8 दिनो से चांदी के पार इलाके मे था। दबिष के दौरान चान्दे के पार गॉव इलाके की एक ढाणी पीरे का टीब्बा की घेराबन्दी कर उसको पकड़ लिया। प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपी हलिया ने पाकिस्तानी तस्करों से तालुकात होने एवं हेरोइन प्रकरण में अपनी भूमिका होना स्वीकारा है। उप महानिरीक्षक कुमार ने बताया कि आरोपी हलिया को बीजराड पुलिस को सौपा गया है। इससे पुछताछ में और भी कई खुलासे होने की सम्भावना है। इसमे बी.एस.एफ. खुफिया विभाग की लगातार की जा रही कोषिषे कामयाब हुई है।
उल्लेखनीय है कि हलिया खान की पूर्व में भी इस क्षेत्र में होने वाली तस्करी की घटनाओं में सक्रिय भागीदारी रही है। इसके पाकिस्तान तस्कर फोटिया खान एवं अन्य तस्करों से साथ अच्छे तालुकात बताए जा रहे है। इससे पूर्व हलिया को 60 किलो हेरोइन के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। सजा पुरी होने के बाद यह सितम्बर 2019 में जेल से रिहा हुआ था और फिर से तस्करी गतिविधियों मे सलिंप्त हो गया था
. मुख्य समाचार
🔸 ब्रिटेन में चार महीने बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 11 हजार नए मामले
🔸 मेहुल चोकसी को डोमिनिका में जेल भेजने का आदेश, अस्पताल में इलाज रहेगा चलता
🔸 महाराष्ट्र में कोरोना के 9830 नए मामले , 236 और मरीजों की मौत
🔸 बंगाल की खाड़ी में जहाज के ईंधन टैंक में दरार, 10 किलोलीटर तेल का रिसाव
🔸 जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख
🔸 सीएम रूपाणी का दावा- गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी मरीज की मौत
🔸 अमेरिका कोविड-19 एंटीवायरल गोली के लिए 3 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगा
🔸 अमेरिकाः उच्चतम न्यायालय ने ओबामा के स्वास्थ्य कानून को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज
🔸 स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, तमिलनाडु को कोविड-19 के और टीके देने का किया अनुरोध
🔸 अब तक का सबसे बड़ा व्हाइट फंगस इफेक्शन ! महिला के मस्तिष्क से निकाले ट्यूमर से हुई पुष्टि
🔸 जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, कैसा भी सवाल उठाने से हकीकत नहीं बदलती : विदेश मंत्रालय
🔸 Pakistan की अटकी सांस, बोला 'Kashmir में फिर कुछ कर सकता है भारत'
🔸 सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं ममता बनर्जी, नंदीग्राम सीट पर जीत को दी चुनौती
🔸 धरती को मिला पांचवां महासागर, वैज्ञानिकों ने माना ये दावा
🔸 पशुपति पारस ने एलजेपी का अध्यक्ष चुने जाने का किया दावा, चिराग ने किया खारिज, रविवार को बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
🔸 दिल्ली दंगा: नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा तिहाड़ जेल से रिहा, UAPA के तहत किया था गिरफ्तार
🔸 महाराष्ट्र में दो से चार सप्ताह में आएगी तीसरी लहर? सक्रिय मामले हो सकते हैं 8 लाख के पार
🔸 हरियाणाः सरकार के 600 दिन पूरे होने पर 1100 करोड़ के राहत पैकेज, ई-ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी*
🔸 देश में अभी तक कुल 26.55 करोड़ वैक्सीन लगीं, बीते चौबीस घंटे में लगीं 34.63 लाख वैक्सीन
🔸 योगी आदित्यनाथ ही होंगे यूपी में CM पद के उम्मीदवार, आजतक से बोले राजनाथ
🔸 कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में भी बड़ों जितना ही संक्रमण, सीरो सर्वे में खुलासा
🔸 कश्मीर में आतंकी हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद... सर्च ऑपरेशन जारी
🔸 *हम सर्टिफाइड गुंडे हैं', BJP-शिवसेना झड़प पर बोले संजय राउत
🔸 दूर कर लीजिए चिंता, बच्चों के लिए देश में जल्द आ रहे हैं ये 4 टीके
🔹 WTC Final: न्यूजीलैंड पर एक पॉइंट से भारी कोहली की टीम, आज से है महामुकाबला
🔹 IPL 2021 ने किया ऑस्ट्रेलियाई टीम का नुकसान, दिग्गज बल्लेबाज को लगी चोट, T20 वर्ल्ड कप और एशेज खेलना मुश्किल ।
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ किया ।
*2* डरावनी यादें: दूसरी लहर के दो माह पहली के 10 माह पर भारी, 30% अधिक मौतें, दैनिक मामले भी चार गुना रहे
*3* विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, कैसा भी सवाल उठाने से हकीकत नहीं बदलेगी.
*4* सुप्रीम कोर्ट के सामने सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के मुल्यांकन के लिए 30:30:40 का रखा फार्मूला.
*5* भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर डोमिनिका की सरकार से बात कर रही है सरकार: विदेश मंत्रालय
*6* भारत में बच्चों के लिए 1-2 नहीं, बल्कि हो सकते हैं 4 टीके, जल्द मंजूरी मिलने की संभावना
*7* कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सोनिया-राहुल पर सीधा निशाना, कहा- हमें नेतृत्व को करना होगा दुरुस्त
*8* रेलवे ने शुरू किया 50 ट्रेनों का संचालन; रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी-
*9* गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़, TMC ने कहा- बंगाल में राष्ट्रपति शासन की कोशिश
*10* नंदीग्राम चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने HC में दाखिल की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
*11* कोविड टास्कफोर्स ने कहा, महाराष्ट्र में दो से चार सप्ताह के अंदर आ सकती है तीसरी लहर
*12* लोजपा में संग्राम: पशुपति पारस का पार्टी पर कब्जा, बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग बोले-सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा
*13* लोजपा में दो फाड़: अध्यक्ष बनने के बाद पशुपति पारस बोले- प्रजातंत्र से चलती है पार्टी, भतीजा तानाशाह हो जाएगा तो चाचा क्या करेगा
*14* मानसून : बंगाल, महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित
*15* कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए राज्यों के अप्रैल और मई में लगाए गए 'लॉकडाउन' से चालू वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में अर्थव्यवस्था में 12 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है
सोने- चांदी औंधे मुंह गिरे
सोना - १,४६६= ४७,०४० रुपये
चांदी - ३,७६८ = ६७,७०० रुपये
Newspaper 9057570813
Editor Picks
Sign up to receive our newsletter in your inbox every day!
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें
मौसम खबर ( दक्षिण - पश्चिम मॉनसून अपडेट
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून समय से पहले पहुंचेगा । अब मॉनसून , केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र, गुजरात, उङिसा, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश व उतरप्रदेश के क्षेत्रो में बारीष का दौर मॉनसून के प्रभाव से वर्षा हो रही हैं दो तीन दिनों में राजस्थान में दस्तक दे देगा । फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में 15 जून से 121 जून तक बारीष होने का अनुमान हैं अगले सप्ताह 15 से 21 जून को हल्की से तेज तथा 16 जून शाम से व 19 जून को तेज बारीष की सम्भावना हैं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाङमेर, बीकानेर, फलोदी, बाप के क्षेत्रो में बारीष संभव हैं दक्षिण, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, उङिसा, बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखण्ड, उतराखणड, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में कुछ क्षेत्रो में तेज व कुछ भागो में हल्की बारीष होने का पूर्वानुमान हैं ।
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालेणड के क्षेत्रो में कईं भारी तो कई मध्यम बारीष का अनुमान हैं । निचे दिये गये विडियों को देखें ।
मौसम विभाग ।
🙏 सियाराम विश्नोई जाम्बा
राष्ट्रीय संरक्षक
भारतीय किसान मित्र संघ
एवम्
सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया )
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप
Connect with Us






0 टिप्पणियाँ