News - पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

 किसानों को दी बड़ी राहत

 

पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

सरसों एवं चने की 1 अप्रेल से खरीद होगी प्रारंभ

 

 

जयपुर, 31 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को कहा कि समर्थन मूल्य पर 1 अप्रेल से होने वाली सरसों एवं चना की खरीद के लिए किसानों को बड़ी राहत दी गई है। पटवारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में किसानों को गिरदावरी नहीं मिल पा रही है। किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए जिन क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा गिरदावरी जारी नही कि जा रही है। ऎसे किसान अब स्वयं के घोषणा पत्र के आधार पर उपज बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।


श्री आंजना ने बताया कि यदि किसी किसान द्वारा फर्जी घोषणा पत्र के आधार पर पंजीयन कराया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने पर या राजफैड़/क्रय केन्द्र द्वारा मांगे जाने पर मूल गिरदावरी किसान को प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह अस्थाई व्यवस्था पटवारियों की हड़ताल की अवधि तक ही मान्य होगी। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने अथवा राज्य सरकार के द्वारा अन्य कोई व्यवस्था लागू करने की स्थिति में स्वघोषणा/शपथ पत्र व्यवस्था निष्प्रभावी होगी।


 सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। एक अप्रेल से सरसों के 651 तथा चने के 651 केन्द्रों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर चना की 6 लाख 14 हजार 900 मीट्रिक टन तथा सरसों की 12 लाख 22 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए सरसों एवं चने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 264-264 केन्द्र तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 387-387 खरीद केन्द्र खोले गए है। प्रति किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी।


सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

👆👆👆


*आज फिर राजस्थान में हुआ कोरेना ब्लास्ट*


*आज प्रदेश में आये कुल 906 पोजेटिव*


*जयपुर, उदयपुर, कोटा में आये रिकार्ड कोरेना पोजेटिव*


*आज कोरेना से हुई 5 डेथ*



*जयपुर*



*राजस्थान में कोरेना अब बेलगाम होने लगा है तथा अब नए नए जिलों में फैलने लगा है*


*और खासकर जयपुर*, *कोटा ,उदयपुर ,अजमेर जोधपुर* *में अब हालात* *बिगड़ने लगे हैं*



*आज प्रदेश में कुल 906 कोरेना पोजेटिव आये हैं जो सचमुच चिंता का कारण बनते जा रहे है*


*इनमें खासकर ऐसे कई जिले है जहाँ कोरेना रॉकेट की तरह बढ़ रहा है*


*इनमें जयपुर में 198,,कोटा में 162,, उदयपुर में 112,, डूंगरपुर में 64,,अजमेर में 57,,जोधपुर में 49, भीलवाड़ा में 40,,हनुमानगढ़ में 28, राजसमंद में 26, अलवर में 22,, प्रतापगढ़ में 21, झालावाड़ में 20 प्रमुख रूप से शामिल हैं*



*अभी आमजन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कि घातक हो सकती है*


*एक बार फिर अनुरोध सतर्क रहें,मास्क पहनने के साथ बार बार सेनेटाइजर का उपयोग करे*

*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*


                       👇

*=============================*


*1* अमित शाह बोले- कान खोलकर सुन लो बदरुद्दीन, असम को घुसपैठियों का अड्डा हम नहीं बनने देंगे

*2* असम में बोले अमित शाह- हमने कहा था कि हम असम में हिंसा का युग समाप्त करके शांति स्थापित करेंगे। हमने बोडोलैंड समझौता किया है, और समझौते के तहत दो तिहाई वादे 6 महीने में पूरे कर दिए 

*4* ममता दीदी डरी हुई हैं क्योंकि वो नंदीग्राम हार रही हैं: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा


*6* असम में बोले राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी नहीं हूं, झूठ सुनना है तो टीवी ऑन करो, शाह ने कहा- पर्यटन के लिए आए हैं राहुल बाबा

*7* पाकिस्तान : चीनी के लिए तरस रही जनता, संकट में पहुंचा कपड़ा उद्योग, इमरान ने हारकर भारत संग व्यापार को दी मंजूरी

*8* कोरोना: पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और उनकी पत्नी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

*9* सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने तीन नए कृषि कानूनों पर अपनी रिपोर्ट सौंपी, 5 अप्रैल को होगी सुनवाई

*10* भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए हैं और 254 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 41,280 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

*11* भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,21,49,335 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 5,52,566 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 1,14,34,301 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं जबकि 1,62,468 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है

*12* कैबिनेट का फैसला: पीएलआई योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के लिए 10900 करोड़ की मंजूरी

*13* शरद पवार का ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन : मलिक

*14* सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को बरी किया, इशरत आतंकी नहीं थी इसका कोई सबूत नहीं

*15* 100 करोड़ का वसूली कांड: परमबीर सिंह को पड़ी फटकार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- क्यों दर्ज नहीं कराई FIR

*16* ICC रैंकिंग: टी-20 में विराट-राहुल को नुकसान, वनडे में बुमराह तो टेस्ट में अश्विन एकमात्र टॉप-10 भारतीय

*17* शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 630 अंक टुटा, निफ्टी भी धडा़म

*=============================*

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू:

रात 9 बजे से बाजार बंद करने का फैसला,आठवीं तक स्कूल बंद करने की तैयारी; CM ने कोरोना पर सख्ती बढ़ाते हुए दी मंजूरी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग की नई गाइडलाइन को मंजूरी दी


जयपुर सहित कोरोना प्रभावित आठ शहरों में अभी लागू है नाइट कर्फ्यू


जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने और सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कोरोना कोर ग्रुप की हुई बैठक में नई गाइडलाइन को मंजूरी दी गई है। गृह विभाग आज बुधवार को नई गाइडलाइन जारी करेगा। राजधानी जयपुर सहित कोरोना प्रभावित आठ शहरों में 11 की जगह अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। प्रदेश में सभी शहरों में रात 9 बजे से ही बाजार बंद होंगे। पहले यह समय 10 बजे का था।

बैठक में आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने पर भी विचार किया गया है। कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल को लेकर भी सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। गृह विभाग की गाइडलाइन में कोचिंग बंद करने या विद्यार्थी संख्या को लेकर सख्त पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। स्वीमिंग पूल को लेकर भी नई पाबंदियां लगना तय हैं।

इससे पहले 21 मार्च को गृह विभाग ने काेरोना गाइडलाइन जारी कर पांबदियां लगाई थीं, जिनमें आठ शहरों में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। *22 मार्च से राजधानी जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू है।* रात 10 बजे से बाजार बंद करने की पाबंदी भी इसी दिन लगाई थी। अब कोरोना मामले बढ़ने के बाद फिर से नई गाइडलाइन जारी हो रही है। 21 मार्च को जब पाबंदियां लगाई थीं, उस दिन 476 कोरोना केस थे, अब केस दोगुने हो चुके हैं और लगातार बढ़ रहे हैं।

बिना मास्क वाले को सामाना दिया तो दुकान सीज

बाजारों सहित हर जगह नो मास्क नो एंट्री की सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी दुकानदार अगर बिना मास्क रहता है या बिना मास्क वाले को सामान देगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ उसकी दुकान सीज की जा सकती है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन में इसका भी प्रावधान होगा।

जिलेवार एक्शन प्लान बनेगा

मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड कंट्रोल को लेकर जिलेवार एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करने को कहा है।

.         *31 मार्च 2021 के मुख्य समाचार*


🔸पश्चिम बंगालः नंदीग्राम में मतदान वाले दिन केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां होंगी तैनात


🔸बंगाल और असम में थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार,1 अप्रैल को होगा मतदान


🔸महाराष्ट्रः अनिल देशमुख पर लगे आरोप की जांच करेंगे HC के रिटायर्ड जज, सरकार ने बनाई कमेटी


🔸PM मोदी के खत का इमरान ने दिया जवाब, कहा- स्थिरता के लिए सभी मुद्दों का हल जरूरी


🔸एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पाकिस्तान में जलविद्युत परियोजना के लिए 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी


🔸महाराष्ट्र में कोरोना के 27,918 नए केस, पिछले 24 घंटे में 139 मरीजों ने तोड़ा दम


🔸कृषि क्षेत्र में सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर कर रहें काम


🔸बंगाल चुनाव : बीजेपी के प्रत्याशी व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे


🔸खराब मौसम की वजह से असम में रैली नहीं कर पाए राहुल गांधी, वीडियो जारी कर दोहराई 5 गारंटी


🔸स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला, कहा- दो सदस्य परिवार के अस्तित्व के लिये कर रहे राजनीति


🔸रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, 27 मार्च को हुए थे एम्स में भर्ती


🔸तीन तलाक के मामले को देश की सर्वोच्च अदालत तक ले जाने वाली सहारनपुर की अतिया साबरी की बड़ी जीत, मिलेगा गुजारा भत्ता


🔸सेना भर्ती घोटाले पर आर्मी चीफ का बयान:सेना प्रमुख बोले- फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचना जरूरी था; हमारे पास अधिकार नहीं थे, इसलिए CBI को सौंपी जांच


🔸बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट:अभिनेता एजाज खान को NCB ने हिरासत में लिया, मुंबई में दो जगह छापेमारी; अभिनेता के बटाटा गैंग से जुड़े होने का शक


🔸वोटिंग से पहले दीदी का गोत्र कार्ड:ममता बोलीं- मेरा गोत्र शांडिल्य, लेकिन मैं मां, माटी, मानुष बताती हूं; गिरिराज ने पूछा- क्या घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य है?


🔸G7 सम्मेलन में भारत आमंत्रित, विकसित देशों के साथ होगी चर्चा


🔸पाकिस्तान की आंधी ने बिगाड़ी दिल्ली की सूरत, प्रदूषण में 6-10 गुना इजाफा


🔸अफ़ग़ान शांति वार्ता: भारत, पाकिस्तान, ईरान की मौजूदगी में बातचीत शुरू


🔸UK का स्ट्रेन मिलने से पंजाब में हड़कंप, सीएम अमरिंदर ने 10 अप्रैल तक प्रतिबंध बढ़ाए, वैक्सीनेशन तेज करने को कहा


🔸पस्त हुआ पाक: कपड़े की कमी के बाद भारत से कपास के आयात पर लगी रोक हटाने की मांगी अनुमति


🔸तमिलनाडु CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने ए. राजा को भेजा नोटिस


🔹बिना टारगेट जाने बैटिंग करने उतरी BAN टीम, 9 बॉल बाद रोका गया मैच


🔹IPL 2021: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर की जगह मिली जिम्मेदारी


🔹तीनों सीरीज गंवाकर भी बोले इंग्लिश कोच- मुझे मेरी टीम पर गर्व है



Breaking News

जैसलमेर से बड़ी खबर


गौशालाओं के अनुदान में फर्जीवाड़ा का मामला


जयपुर और जोधपुर से आई जांच टीम


टीम की भनक लगते ही गौशाला संचालकों में हड़कंप


अतिरिक्त निदेशक डॉ. चक्रधारी गौतम के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंची टीम


जैसलमेर पहुंचने से पहले ही गौशाला संचालकों ने अपने प्रयास तेज


जांच करने पहुंची टीम पर संचालक दबाव की राजनीति में जुटे


खबर चलने के बाद पशुपालन 


सूत्र विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की सूचना


पशुपालन विभाग के कर्मचारी इतने डरे हुए हैं कि एफआईआर करवाने से भी कतरा रहे है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ