राष्ट्रीय अध्यक्ष रुक्मिणी सनोङिया ने केन्द्रिय मंत्री व राज्य मंत्री को किसान मित्र की विशेष मांगो का ज्ञापन दिया

दिल्ली . 7 जुलाई । राष्ट्रीय अध्यक्ष रुक्मिणी सनोङियां ने केन्द्रिय मंत्री व राज्य मंत्री को किसान मित्र की विशेष मांगो का ज्ञापन दिया ।
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जब से मन्नोनित हुई हैं तब से ही नेक, निर्भिक व कर्मण्ठता से कार्य करती आ रही हैं मैडम ने दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश व राजस्थान तक सभी विभागो के केन्द्रिय व राज्य मंत्री को किसान मित्र व दिदी की विशेष मांगे जो मानदेय, क्रमोन्नत व कार्यशाला को लेकर ज्ञापन देती आ रही हैं
मैं माननीय मैडम का स्वागत करता हुॅ ।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ